scorecardresearch
 

आज का दिनः देश में कोयले की कमी नहीं तो क्यों शुरू हो गया बिजली संकट?

क्या कोयले की कमी पर कालिख पोत रही सरकार? आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी के बाद किसान शांत हो जाएंगे? अपने गढ़ नागपुर में ज़िला परिषद चुनाव में क्यों BJP की हुई फ़जीहत? और IPL के पहले क्वालिफ़ायर के बाद आगे कैसे बदलेंगे खेल के समीकरण? सुनिए आजतक रेडियो पर...

Advertisement
X
देश में कोयले की कमी की बात कही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
देश में कोयले की कमी की बात कही है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

'आजतक रेडियो' के मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट 'आज का दिन' में आज हम चर्चा करेंगे कोयले की कमी पर. साथ ही चर्चा इस बात पर भी होगी कि क्या आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी के बाद शांत हो जाएंगे किसान? और नागपुर में जिला परिषद चुनाव में क्यों हुई बीजेपी की फजीहत? इसके अलावा हम आईपीएल के समीकरण को लेकर भी चर्चा करेंगे.

आजतक रेडियो पर हम रोज़ लाते हैं देश का पहला मॉर्निंग न्यूज़ पॉडकास्ट ‘आज का दिन’, जहां आप हर सुबह अपने काम की शुरुआत करते हुए सुन सकते हैं आपके काम की ख़बरें और उन पर क्विक एनालिसिस. साथ ही, सुबह के अख़बारों की सुर्ख़ियां और आज की तारीख में जो घटा, उसका हिसाब किताब. आगे लिंक भी देंगे लेकिन पहले जान लीजिए कि आज के एपिसोड में हमारे पॉडकास्टर अमन गुप्ता किन ख़बरों पर बात कर रहे हैं.

1. लखीमपुर हिंसा पर क्या होगी किसानों की रणनीति?

लखीमपुर खीरी हिंसा की घटना में कोर्ट, विपक्ष और किसान संगठनों के अत्यधिक दबाव के बाद कल इस घटना का मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा गिरफ्तार कर लिया गया है. हालांकि इस मामले में पुलिस जिस तरह से आशीष मिश्रा को पूछताछ के लिए पत्र लिखती रही सो पुलिस की दरियादिली अलग ही संदिग्ध भूमिका में है . इस घटना के बाद से राजनीतिक समीकरण बड़े अलग नजर आने लगे हैं. भाजपा की सरकार पर भले ये आरोप लग रहा हो कि वो आरोपी आशीष मिश्रा को बचाने में जुटी हुई है, पर इस पूरे मामले को लेकर भाजपा भी दो फाड़ हुई पड़ी है. कल बीजेपी नेता स्वतंत्र देव ने भी इस हिंसा की घटना की खुल कर निंदा की.

Advertisement

उधर लखीमपुर खीरी से लौटने के बाद प्रियंका अब तक यूपी में बनी हुई हैं. कल वो पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र बनारस में थीं, लखीमपुर खीरी प्रकरण और किसान हितों को ले कर उन्होंने नरेंद्र मोदी और योगी आदित्यनाथ सरकार पर फिर निशाना साधा है.

लखीमपुर खीरी में पुलिस की पूछताछ के लंबे दौर के बाद आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी किसानों के रोष के शांत होने में सहायक जरूर हुई है, पर अब उनकी मांग गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा भी है. बहरहाल, आशीष के गिरफ्तार हो जाने के बाद पुलिसिया करवाई कहां तक पहुंची और अब आगे पुलिस जांच को किस तरह ले जाने वाली है और अब किसान संगठनों की इस पूरे प्रकरण को लेकर आगे क्या रणनीति रहेगी?

2. कोयले की कमी नहीं तो बिजली का संकट क्यों?

देश में इन दिनों कोयले की कमी की वजह से बिजली का संकट आ जाने का दावा किया जा रहा है. कुछ जगहों पर इस कमी के कारण बिजली की कटौती भी चालू हो गयी है. सरकार कभी कहती है कि संकट है ही नहीं, कभी कहती है संकट है और हम चार पांच दिन में इसे ठीक कर लेंगे. ऊर्जा मंत्री आरके सिंह ने कल इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की जिसमें उन्होंने किसी इस तरह के क्राइसिस से इनकार कर दिया और कहा कि अरविंद केजरीवाल इस पर भ्रम फैला रहे हैं. लेकिन
सरकार के लाख नकारने के बावजूद बिजली संकट अब अन्य प्रांतों में देखा तो जा ही रहा है. यूपी में इस कमी के ही कारण कई जगह पॉवर कट भी हुए. पंजाब के भी थर्मल प्लांटों में होने वाली कोयले की भारी कमी का असर अब बिजली सप्लाई पर दिखाई देने लगा है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में पॉवर कट की दिक्कत भी शुरू हो चुकी है.  

Advertisement

3. नागपुर में क्यों हुई बीजेपी की फजीहत?

नागपुर में जिला परिषद चुनाव के नतीजे बीजेपी की चिंता बढ़ाने वाले आए हैं.कांग्रेस ने इन चुनाव नतीजों में बीजेपी को 9- 3 के अंतर से हरा दिया है. नागपुर बीजेपी के लिए कितना महत्वपूर्ण है ये बताने की तो जरूरत भी नहीं. बेजेपी के मातृ संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ यानी RSS का मुख्यालय नागपुर में है. नागपुर महानगर पालिका पर बीते 15 सालों से बीजेपी का कब्जा है. पिछले दो बार से नागपुर से बीजेपी के नितिन गडकरी लोकसभा चुनाव जीत रहे हैं और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस यहां से विधानसभा चुनाव लड़ते हैं. नागपुर उनका घर है. अब ऐसे में जिला परिषद के ये नतीजे बीजेपी के शीर्ष नेताओं के माथे पर राष्ट्रीय चिंता की लकीरें उभार देंगे. ख़ैर, बीजेपी के इस हार का क्या कारण रहा, कौन से वो फैक्टर्स या मुद्दे कहें इन चुनावों के रहे कि बीजेपी इन चुनावों में अपना गढ़ तक नहीं बचा पाई?

4. IPL में अब क्या बनेंगे समीकरण?

दुबई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग 2021 के पहले क्वालिफायर में चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार जीत हासिल कर फाइनल में जगह बना ली है. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी ओवर्स में आकर अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलवाई और इसी के साथ चेन्नई नौवीं बार आईपीएल में प्रवेश कर गई. वो भी तब जब सीएसके पिछले आईपीएल में सातवें नंबर पर रही थी. चेन्नई के बल्लेबाजों रॉबिन उथप्पा और ऋतुराज गायकवाड़ के अर्धशतकों के दम पर चेन्नई आईपीएल के फाइनल्स में एंट्री करने वाली पहली टीम बनी. अब इस मैच की क्या ख़ास बातें रहीं और इस मुकाबले के बाद आईपीएल के फाइनल्स का क्या समीकरण बनता दिख रहा है?

Advertisement

11 अक्टूबर 2021 का 'आज का दिन' सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Advertisement
Advertisement