scorecardresearch
 

NT Awards में आज तक और इंडिया टुडे की धूम, लगी अवॉर्ड्स की झड़ी

NT अवॉर्डस में एक बार फिर आजतक, इंडिया टुडे और गुड न्यूज टुडे (GNT) की झोली में कई पुरस्कार आए हैं.

Advertisement
X
NT अवॉर्ड्स में India Today ग्रुप की धूम
NT अवॉर्ड्स में India Today ग्रुप की धूम
स्टोरी हाइलाइट्स
  • NT अवॉर्डस में आजतक-इंडिया टुडे की धूम
  • गुड न्यूज टुडे (GNT) का भी जलवा

देश के नंबर वन और सबसे लोकप्रिय चैनल आजतक समेत इंडिया टुडे ग्रुप के कई चैनलों को अलग-अलग कैटेगरी में एनटी अवॉर्डस मिले हैं. इससे पहले ENB अवॉर्डस में भी आजतक ने धूम मचाई थी. बात करें NT अवॉर्ड्स की तो बेस्ट प्राइम टाइम एंकर का अवॉर्ड अंजना ओम कश्यप को मिला है.

बेस्ट एंकर का अवॉर्ड श्वेता सिंह को मिला है. बेस्ट बिजनेस न्यूज एंकर हिंदी में नेहा बाथम और इंग्लिश में आभा बकाया को मिला है. इंग्लिश में बेस्ट न्यूज एंकर का अवॉर्ड राहुल कंवल को मिला है. बेस्ट एंकर स्पोर्ट्स कैटेगरी में बेस्ट टॉक शो के लिए विक्रांत गुप्ता को अवॉर्ड मिला है. बेस्ट कैमरापर्सन का अवॉर्ड तारिक लोन को मिला है.

आजतक पर 'लद्दाख स्काउट्स' पर प्रसारित शो वंदे मातरम को बेस्ट न्यूज डॉक्यूमेंट्री का सम्मान मिला है. आजतक के ही लोकप्रिय शो 'राजतिलक' को बेस्ट डिबेट शो का अवॉर्ड मिला है. आजतक के एंटरटेनमेंट शो 'जय हो' को इस कैटेगरी में बेस्ट माना गया है.

आजतक के स्पोर्ट्स शो को भी उसकी शानदार प्रस्तुति के लिए इस कैटेगरी में बेस्ट शो का अवॉर्ड मिला है. आजतक के बिजनेस न्यूज शो 'बजट बाजार', करेंट अफेयर्स शो को भी एनटी अवॉर्ड्स से सम्मानित किया गया है. इसके अलावा आजतक के ही शो 'जान भी, जहान भी' को बेस्ट हिंदी टॉक शो से सम्मानित किया गया है.

Advertisement

अंग्रेजी चैनल इंडिया टुडे के शो 'न्यूज ट्रैक' को अंग्रेजी की कैटेगरी में बेस्ट डिबेट शो का अवॉर्ड मिला है. इंडिया टुडे को ही बेस्ट लाइफ स्टाइल और फैशन न्यूज शो का अवॉर्ड मिला है. इसके अलावा इंडिया टुडे को बेस्ट एंटरटेनमेंट न्यूज प्रोग्राम, बेस्ट डेली न्यूज बुलेटिन की कैटेगरी में सबसे ऊपर रखा गया है. वहीं इंडिया टुडे के शो 'टू द प्वाइंट' को बेस्ट इंग्लिश टॉक शो से सम्मानित किया गया है.

इंडिया टुडे ग्रुप के एक और चैनल गुड न्यूज टुडे (GNT) ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है. डेली हिंदी न्यूज बुलेटिन की कैटेगरी में उसको सबसे ऊपर रखा गया है.

इस कैटेगरी में आजतक का जलवा

अमित, विपिन और श्याम को बेस्ट वीडियो एडिटर अवॉर्ड, श्वेतपत्र को करेंट अफेयर्स स्पेशल कैटेगरी में बेस्ट शो अवॉर्ड, आजतक के शो 'वर्ल्ड कप' को बेस्ट स्पोर्ट्स न्यूज शो अवॉर्ड, 'सलाम क्रिकेट' को बेस्ट स्पोर्ट्स टॉक शो सम्मान, 'एजेंडा आजतक' को बेस्ट टेलीवाइस्ड लाइव इनिशिएटिव अवॉर्ड, आजतक को बेस्ट ग्राफिक्स के लिए अवॉर्ड, बेस्ट चैनल पैकेजिंग के लिए सम्मान मिला है.

वहीं, आजतक सबसे तेज' कैंपेन को बेस्ट प्रोमो कैंपेनिंग अवॉर्ड, 'सात खून माफ नहीं' को बेस्ट इंवेस्टिगेटिव न्यूज प्रोग्राम अवॉर्ड, आजतक मोबाइल ऐप्लिकेशन कैंपेन को बेस्ट न्यूज मोबाइल ऐप अवॉर्ड, आजतक डिजिटल कैंपेन को मोस्ट पॉपुलर सोशल मीडिया टीवी न्यूज ब्रांड अवॉर्ड, आजतक डिजिटल कैंपेन को स्ट्रॉन्गेस्ट डिजिटल फुटप्रिंट ऑफ अ न्यूज नेटवर्क अवॉर्ड. इसके अलावा गुड न्यूज टुडे के गुदगुदी प्रोग्राम को बेस्ट एनिमेटेड शो का अवॉर्ड मिला है.

Advertisement

इस कैटेगरी में इंडिया टुडे की धूम

अशुतोष मिश्रा को इंग्लिश कैटेगरी में बेस्ट रिपोर्टर अवॉर्ड, स्पोर्ट्स स्पेशल कैटेगरी में 'गो फॉर गोल्ड' को बेस्ट शो का अवॉर्ड, 'स्टेट ऑफ वॉर' प्रोग्राम को बेस्ट ग्राफिक्स कैटेगरी अवॉर्ड, 'कोविड वेस्ट बाजार' को बेस्ट इंवेस्टिगेशन अवॉर्ड, 'इंडिया टुडे डिजिटल कैंपेन' को बेस्ट न्यूज वेबसाइट अवॉर्ड, 'पहनो सही' प्रोग्राम को बेस्ट सोशल कंट्रीब्यूशन अवॉर्ड.

 

Advertisement
Advertisement