इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को आज ही मेघालय पुलिस अपनी हिरासत में लेकर रवाना हो सकती है. बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB टीम की जीत के बाद हुए समारोह में हुई भगदड़ को लेकर गिरफ्तारी के खिलाफ RCB के मार्केटिंग हेड की याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को अहम सुनवाई की. केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में भयानक आग लग गई और समंदर में दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. मणिपुर में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद 7 जून की रात से हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं. राज्य में अशांति का माहौल पहले से ही था, अब ताजा गिरफ्तारियों ने आग में घी डालने का काम किया है. पढ़ें आज शाम की पांच बड़ी खबरें.
सोनम को आज ही गाजीपुर से शिलांग लेकर जाएगी पुलिस, राजा रघुवंशी की मर्डर मिस्ट्री से उठेगा पर्दा?
इंदौर के चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी को आज ही मेघालय पुलिस अपनी हिरासत में लेकर रवाना हो सकती है. सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर शाम तक सभी कागजी कार्रवाई पूरी की जा रही है. इसके बाद शिलांग पुलिस मजिस्ट्रेट के निवास पर पहुंचकर 48 घंटे की ट्रांजिट रिमांड के लिए अर्जी देगी.
मणिपुर में मैतेई संगठन अरंबाई टेंगोल के नेताओं की गिरफ्तारी के बाद 7 जून की रात से हिंसक प्रदर्शन चल रहे हैं. राज्य में अशांति का माहौल पहले से ही था, अब ताजा गिरफ्तारियों ने आग में घी डालने का काम किया है. प्रशासन ने 5 जिलों में कर्फ्यू लागू कर दिया है, बावजूद इसके प्रदर्शनकारी लगातार सड़कों पर उतरकर आगजनी और तोड़फोड़ कर रहे हैं. कई जगहों पर तो प्रदर्शनकारियों ने आत्मदाह की कोशिश की और इस दौरान सुरक्षाबलों के साथ उनकी झड़प भी हुई है.
बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में RCB टीम की जीत के बाद हुए समारोह में हुई भगदड़ को लेकर गिरफ्तारी के खिलाफ RCB के मार्केटिंग हेड की याचिका पर कर्नाटक हाई कोर्ट ने सोमवार को अहम सुनवाई की. याचिकाकर्ता के वकील ने गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए अंतरिम राहत की मांग की है.
तीन साल में यूक्रेन के लिए सबसे डरावनी रात! रूस के 500 ड्रोन-मिसाइल हमलों से कई शहरों में तबाही
रूस और यूक्रेन के बीच तीन साल से चल रहे युद्ध में बीती रात यूक्रेन के लिए काफी खौफनाक रहा, जब रूस ने यूक्रेन पर 479 ड्रोन और 20 मिसाइलों से अब तक का सबसे बड़ा हवाई हमला किया. यूक्रेनी वायु सेना ने बताया कि इस हमले में खासतौर से देश के मध्य और पश्चिमी क्षेत्रों को निशाना बनाया गया है. बीते दिनों यूक्रेन ने रूस के एयरबेस को निशाना बनाया था, और इसके बाद किया गया यह हमला काफी बड़ा माना जा रहा है.
केरल के कोच्चि में सोमवार को सिंगापुर के एक कंटेनर शिप में भयानक आग लग गई और समंदर में दूर-दूर तक धुएं का गुबार देखा गया. इंडियन कोस्ट गार्ड के मुताबिक कंटेनर शिप एमवी वान हाई 503 से इमरजेंसी अलर्ट मिला था और बेपोर से करीब 88 समुद्री मील दूर जहाज में रखे एक कंटेनर में विस्फोट के बाद आग लगी थी. यह जहाज 7 जून 25 को 22 क्रू मेंबर्स के साथ श्रीलंका के कोलंबो पोर्ट से मुंबई के लिए रवाना हुआ था, जिसे 10 जून को पहुंचना था.