फ्लाइट्स में बवाल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. अब इंडिगो की फ्लाइट में एक विवाद सामने आया है. वहीं पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में आज, 9 जनवरी को विजिबिलिटी बेहद कम है. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की आगोश में है. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जोशीमठ आपदा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पावर माफिया जोशीमठ आपदा के लिए जिम्मेदार है. पढ़िए सोमवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
अब इंडिगो की फ्लाइट में बवाल, नशे में धुत यात्रियों ने किया हंगामा, 2 गिरफ्तार
फ्लाइट्स में बवाल के मामले थमते नजर नहीं आ रहे हैं. अब इंडिगो की फ्लाइट में एक विवाद सामने आया है, जिसमें यात्रियों पर शराब के नशे में हंगामा करने के आरोप लगे हैं. इंडिगो की जिस फ्लाइट में यह घटना हुई है, वह दिल्ली से पटना आ रही थी. एयरपोर्ट पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पूरा उत्तर भारत ठंड और घने कोहरे की चपेट में है. दिल्ली-एनसीआर में आज, 9 जनवरी को विजिबिलिटी बेहद कम है. राष्ट्रीय राजधानी घने कोहरे की आगोश में है. कोहरे से यातायात प्रभावित हो रहा है. एक तरफ सड़कों पर जहां गाड़ियां रेंग रही हैं तो वहीं ट्रेनों की रफ्तार भी धीमी पड़ी है. कई शहरों में तो विजिबिलिटी शून्य हो गई है.
'पावर माफिया देश को दैत्य की तरह निगल रहा...', जोशीमठ आपदा पर बोलीं उमा भारती
मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने जोशीमठ आपदा पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि पावर माफिया जोशीमठ आपदा के लिए जिम्मेदार है. इसी के साथ उन्होंने मांग की कि उत्तराखंड के पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाले सभी पॉवर प्रोजेक्ट तत्काल रद्द किए जाएं.
भारत जोड़ो यात्रा में आज राहुल गांधी के साथ कदमताल करेंगी महिलाएं, अंबाला पहुंचेगा कारवां
भारत जोड़ो यात्रा इन दिनों हरियाणा में हैं. इस यात्रा में राहुल गांधी के साथ आज सभी महिलाएं कदमताल करेंगी. इस बारे में कांग्रेस सांसद जोथिमनी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा में सोमवार का दिन पूरी तरह से महिलाओं को समर्पित रहेगा. जोथिमनी ने कहा कि राहुल गांधी महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध हैं.
ब्रिटिश PM ऋषि सुनक 15 मंत्रियों संग हार जाएंगे अगला चुनाव! सर्वे रिपोर्ट में दावा
ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) और उनके 15 कैबिनेट मंत्रियों को ब्रिटेन में होने वाले आगामी चुनाव में हार का मुंह देखना पड़ सकता है. ब्रिटेन में किए गए एक विश्लेषण के आधार पर ये दावा किया जा रहा है. द इंडिपेंडेंट की रिपोर्ट के मुताबिक पीएम ऋषि सुनक के अलावा डिप्टी पीएम डोमिनिक राब (Dominic Raab), स्वास्थ्य सचिव स्टीव बार्कले, विदेश सचिव जेम्स क्लेवरली, रक्षा सचिव बेन वालेस, बिजनेस सेक्रेटरी ग्रांट शाप्स, कॉमन्स लीडर पेनी मोर्डंट और पर्यावरण सचिव थेरेसी कॉफी सहित कंजर्वेटिव पार्टी (टोरी) के वरिष्ठ सदस्यों को आने वाले चुनाव में हार का खतरा है.