आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 8 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: रूस पिछले 13 दिन से लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. दो देशों के बीच छिड़ी इस जंग का प्रभाव दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. कई देशों ने रूस पर प्रतिबंध लगा दिया है. वहीं, 5 राज्यों के विधानसभा चुनावों नतीजों से पहले एग्जिट पोल सामने आ चुके हैं. एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश में बीजेपी की वापसी होती दिख रही है. पढ़िए मंगलवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
Poll of Exit polls: यूपी समेत 5 राज्यों में किसका लहराएगा परचम, जानिए 5 एजेंसियों के Exit Poll में बन रही किसकी सरकार?
रूस पिछले 13 दिनों से लगातार यूक्रेन पर हमला कर रहा है. दो देशों के बीच छिड़ी इस जंग का प्रभाव दुनिया के अन्य देशों पर भी पड़ना शुरू हो गया है. पिछले 12 दिनों में रूसी सेना ना सिर्फ यूक्रेन की राजधानी कीव में बल्कि देश के अन्य बड़े शहरों में भी बमबारी कर रहा है. रूस की बमबारी के बीच यह सवाल उठ रहा है कि आखिरकार यूक्रेन की सेना जंग के मैदान में 13 दिन से कैसे टिकी हुई है.
Ukraine को हथियार सप्लाई के ये हैं 'सीक्रेट अड्डे', रूस से जंग में 'अकेले' नहीं हैं जेलेंस्की!
रूस यूक्रेन युद्ध (Russia Ukraine War) के चलते अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन (Internation Space Station - ISS) को लेकर काफी बयानबाजी हुई है. काम रोका गया है. वीडियो में दिख रहा है कि रूस के कॉस्मोनॉट्स (Cosmonauts) स्पेस स्टेशन पर मौजूद बाकी एस्ट्रोनॉट (Astronauts) साथियों से मिलते हैं.
रूस ने जारी किया Space Station के 'टूटने' का डरावना वीडियो, अलग हुआ उसका मॉड्यूल
उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड, गोवा, पंजाब और मणिपुर में हुए विधानसभा चुनावों के नतीजों का ऐलान 10 मार्च को होगा. चुनावी नतीजों से पहले Exit polls के नतीजे आ गए हैं. विभिन्न एजेंसियों द्वारा किए गए इन सर्वे को सोमवार शाम को जारी किया गया. यूपी चुनाव की बात करें, तो सभी एग्जिट पोल एक बार फिर बीजेपी की पूर्ण बहुमत की सरकार की ओर इशारा कर रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमत (Crude Oil Price) सोमवार को 130 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गई, जो 2008 के बाद रिकॉर्ड हाई है. क्रूड की कीमतें 14 साल के उच्चतम स्तर पर पहुंचने के बाद भी देश में आज (मंगलवार), 8 मार्च 2022 को पेट्रोल-डीजल के भाव (Petrol-Diesel Rates) स्थिर हैं.
Womens day 2022: अच्छी सेहत के लिए हर उम्र की महिलाओं को करने चाहिए ये 10 काम, आज से ही करें शुरू
सारी दुनिया आज यानि की 8 मार्च 2022 को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मना रही है. 21वीं सदी के इस दौर में महिलाएं, पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलकर चल रही हैं. हालांकि इसके लिए महिलाओं को काफी संघर्ष करना पड़ता है. इसलिए जरूरी है कि महिलाएं अपनी सेहत पर दोगुणा ध्यान दें.
़