scorecardresearch
 
Advertisement

Breaking News in Hindi, 7 december 2021 के मुख्य खबर और समाचार: आगरा में टिकट के लिए घमासान, दो बीजेपी नेताओं के समर्थक भिड़े

aajtak.in | गोरखपुर | 07 दिसंबर 2021, 11:32 PM IST

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखागे का उद्घाटन किया. इस दौरान पीएम मोदी ने सपा पर जमकर निशाना साधा. वहीं, संयुक्त किसान मोर्चा की मंगलवार को हुई बैठक के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि एक साल से चल रहा किसान आंदोलन जल्द ही समाप्त होने की कगार पर है. लेकिन राकेश टिकैत के बयान के बाद आंदोलन के भविष्य से धुंध छटती नजर नहीं आ रही.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गोरखपुर पहुंचे. इस दौरान पीएम मोदी ने गोरखपुर में एम्स, खाद कारखागे का उद्घाटन किया. इधर, डीआरडीओ ने आज जमीन से हवा में मार करने वाली मिसाइल का सफल परीक्षण किया. इस मिसाइल को नौसेना के युद्धपोतों पर तैनात किया जाएगा. इस मिसाइल से हवाई खतरों से निपटने में मदद मिलेगी.

11:32 PM (3 वर्ष पहले)

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव ED के समक्ष हुए पेश 

Posted by :- Tirupati Srivastava

महाराष्ट्र के पूर्व मुख्य सचिव सीताराम कुंटे मंगलवार को राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ दर्ज धन शोधन के एक मामले में बयान दर्ज कराने के लिए ED के समक्ष पेश हुए. मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मुख्य सलाहकार कुंटे सुबह करीब 11 बजे दक्षिण मुंबई के बलार्ड एस्टेट में एजेंसी के कार्यालय पहुंचे. ED ने कुंटे को पहले भी तलब किया था लेकिन व्यस्त होने की वजह से वो पेश नहीं हो पाए थे. 

11:17 PM (3 वर्ष पहले)

आगराः दो बीजेपी नेताओं के समर्थकों में जमकर पथराव

Posted by :- Tirupati Srivastava

आगरा के बाह विधानसभा क्षेत्र में भदावर महाराज के नाम से पहचान रखने वाले पूर्व मंत्री अरिदमन सिंह और पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुग्रीव सिंह चौहान के समर्थकों के बीच हिंसक झड़प हो गई. दोनों  के सैकड़ों समर्थक आमने-सामने आ गए और जमकर पथराव हुआ. उपद्रव में भारतीय जनता पार्टी का झंडा लगी आधा दर्जन से अधिक गाड़ियों को क्षतिग्रस्त कर दिया गया. मौके पर पहुंचे भारी पुलिस बल ने हालात को जैसे-तैसे नियंत्रित किया. यह पूरा मामला बाह विधानसभा सीट से भाजपा का टिकट पाने की दावेदारी से जुड़ा हुआ है. 

4:05 PM (3 वर्ष पहले)

आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर सकते हैं किसान संगठन

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सिंघु बॉर्डर पर किसानों की अहम बैठक जारी है. बताया जा रहा है कि किसान बैठक के बाद आंदोलन वापस लेने का ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि सरकार ने किसानों से कहा है कि वे उनकी ज्यादातर मांगों को मान रहे हैं. हालांकि, सरकार के प्रस्ताव पर बैठक में चर्चा चल रही है. 

2:09 PM (3 वर्ष पहले)

लाल टोपी वाले यूपी के लिए रेड अलर्ट - पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा, लाल टोपी पहनने वालों को सरकार बनानी है, इन्हें आतंकियों पर मेहरबानी दिखाने और आतंकियों को छुड़ाने के लिए सरकार बनानी है. पीएम मोदी ने कहा, ये लोग यूपी के लिए रेड अलर्ट हैं. पीएम मोदी ने कहा, लाल टोपी वालों को यूपी में घोटालों के लिए सरकार चाहिए. लाल टोपी वालों को सिर्फ सत्ता और लाल बत्ती से मतलब है. 

Advertisement
2:01 PM (3 वर्ष पहले)

16 एम्स बनाने का काम चल रहा- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, अटल बिहारी जी ने 6 एम्स पारित किए. पिछली कुछ सालों में देशभर में 16 एम्स चलाने पर काम चल रहा है. हमारा लक्ष्य है कि हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कॉलेज हो. मुझे खुशी यहां तमाम जिलों मे मेडिकल कॉलेज बनने का काम चल रहा है. हाल ही में मैंने 9 मेडिकल का शिलान्यास एक साथ किया. इतना ही नहीं यूपी आज 17 करोड़ वैक्सीन की डोज पर पहुंच रहा है. हमारे लिए जनता का स्वास्थ सर्वोपरि है.  

1:55 PM (3 वर्ष पहले)

गन्ना का एमएसपी बढ़ाया गया- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, गन्ना किसानों के लिए एमएसपी बढ़ाया गया है. जितना भुगतान पिछली 10 सालों में हुआ था, उतना भुगतान योगी सरकार ने सिर्फ 4.5 साल में कर दिया. 
 

1:53 PM (3 वर्ष पहले)

एथेनॉल और बायोफ्यूल के उत्पादन पर हम बल दे रहे- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, अंतरराष्ट्रीय बाजार में जहां यूरिया 60-65 रुपए किलो बिक रहा है. वहीं भारत में यूरियो को भी सस्ता बेंचा जा रहा है. इसी तरह खाद्य तेल को खरीदने के लिए भारत करोड़ों रुपए विदेश भेजता है. कच्चे तेल पर भी भारत 5-7 लाख करोड़ रुपए खर्च करता है. इसे भी एथेनॉल और बायोफ्यूल पर बल देकर हम करने में जुटे हैं. उत्तर प्रदेश में बायोफ्यूल बनाने के लिए अनेक फैक्ट्रियों पर काम चल रहा है. 
 

1:51 PM (3 वर्ष पहले)

अब खाद के लिए पैसे विदेश नहीं भेजने होंगे- पीएम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, मैंने खाद कारखाने के शिलान्यास के वक्त कहा था कि इसकी वजह से गोरखपुर विकास की नई कहानियां लिखेगा. ये किसानों को पर्याप्त खाद देगा. इससे रोजगार और स्वरोजगार के तमाम अवसर पैदा होंगे. अनेक नए बिजनेस शुरू होंगे. ट्रांसपोर्टेशन और अन्य बिजनेस को भी मदद मिलेगी. 

पीएम मोदी ने कहा, अब खाद के लिए विदेश पैसा नहीं भेजना होगा. भारत का पैसा, भारत में ही लगेगा. खाद के मामले में आत्मनिर्भरता क्यों जरूरी है, यह हमने कोरोना काल में भी देखा है. कोरोना के चलते दुनियाभर में लॉकडाउन लगा. आवाजाही रुक गई, सप्लाई चैन टूट गई. इससे खाद की कीमते काफी बढ़ गई हैं. लेकिन हमारी सरकार ने सुनिश्चित किया कि फर्टिलाइजर के दाम भले ही दुनिया में बढ़ जाए, लेकिन हम किसानों पर जोर नहीं पड़ने देंगे. 

1:46 PM (3 वर्ष पहले)

खाद की कमी को खत्म करने के लिए तीन कदम उठाए- पीएम मोदी 

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम ने कहा, हमने यूरिया का गलत इस्तेमाल रोका. इसकी शत प्रतिशत नीम कोटिंग की. हमने किसानों को सॉइल कार्ड किया और यूरिया के उत्पादन को बढ़ाने का काम किया. बंद पड़े कारखानों को खोलने के लिए हमने फिर से ताकत लगाई. इसी के तहत चार बड़े खाद कारखाने हमने चुने, आज एक की शुरुआत हो गई है. बाकी भी अगले सालों में शुरू हो जाएंगे. 

Advertisement
1:44 PM (3 वर्ष पहले)

जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती- पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, जब मैं मंच पर आया, तो मैं सोच रहा था कि ये भीड़ है. यहां नजर भी नहीं पहुंच रही. जब उस तरफ देखा तो इतनी बड़ी तादाद में भीड़, शायद उनको न दिखाई दे रहा होगा, न सुनाई दे रहा होगा. फिर भी इतने बड़ी भीड़ यहां आई है. आपका जोश आपके लिए हमें काम करने की ऊर्जा, ताकत देते हैं. 5 साल पहले एम्स और खाद कारखाने का शिलान्यास करने आया था. आज इन दोनों का एक साथ लोकार्पण करने का सौभाग्य भी आपने मुझे ही दिया है. आईसीएमआर के रीजनल रिसर्च सेंटर को नई बिल्डिंग मिली है. मैं यूपी के लोगों को बधाई देता हूं. 

उन्होंने कहा, साथियों गोरखपुर में खाद कारखाने, एम्स का शुरू होना, कई संदेश दे रहा है. जब डबल इंजन की सरकार होती है, तो डबल तेजी से काम भी होता है. जब नेक नीयत से काम होता है, तो आपदाएं भी अवरोध नहीं बन पाती. जब गरीब , शोषित और बंचित की चिंता करने वाली सरकार होती है, तो वह परिणाम दिखाती है. गोरखपुर का आज का कार्यक्रम इसका सबूत है कि नया भारत जब ठान लेता है, तो इसके लिए कुछ भी असंभवन हीं है. 
 

1:38 PM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी ने भोजपुरी भाषा में दी लोगों को बधाई

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी ने कहा, धर्म अध्यात्म और क्रांति की नगरी गोरखपुर का देवतुल्य लोगों को प्रणाम करता हूं. आप सभी लोगों को खाद कारखाना और एम्स का बहुत दिन से इंतजार कर रहे थे. आज वो घड़ी आ गई. आप सभी को बहुत बहुत बधाई. 

1:20 PM (3 वर्ष पहले)

कोरोना में दुनिया ने भारत का लोहा माना- सीएम योगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

सीएम ने कहा, कोरोना प्रबंधन ने पीएम मोदी के नेतृत्व का लोहा माना है. एक आदर्श के तौर पर माना है. अब यूपी के सपने साकार हो रहे हैं. कोरोना के साथ साथ मलेरिया, डेंगू समेत जांच समेत सभी सुविधाएं एम्स में होंगी. आज पीएम मोदी के नेतृत्व में देश नई तस्वीर प्रस्तुत कर रहा है. 

1:16 PM (3 वर्ष पहले)

आज 4 गुना बड़ा अर्वरक कारखाना बन रहा- सीएम योगी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

 सीएम योगी ने कहा, 2014 तक 24 सालों तक ये फर्टिलाइजर कारखाना बंद रहा. किसी ने इसकी सुध नहीं ली. 2016 में पीएम मोदी ने इसी कारखाने का शिलान्यास किया था. आज पहले से स्थापित उर्वरक कारखाने की तुलना में ये नया कारखाना चार गुना बड़ा है. इसका आज उद्घाटन भी पीएम मोदी करेंगे. लगातार माना जाता था कि था कि गोरखपुर में बीमारी हैं. यहां 40 सालों तक बीमारियों से हजारों मौतें होती थीं. लेकिन केंद्र और राज्य की सरकारें मौन रहती थीं. पहली बार देश के प्रति संवेदना और भारत को आत्मनिर्भर बनने के लिए पीएम मोदी ने कार्यों को अलग अलग क्षेत्रों में शुरू किया. आज गोरखपुर एम्स का भी उद्घाटन होने जा रहा है. 

1:01 PM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर पहुंचे पीएम मोदी, थोड़ी देर में जनसभा को करेंगे संबोधित

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गोरखपुर पहुंच गए हैं. वे यहां 9,600 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं की सौगात देंगे. पीएम यहां गोरखपुर उर्वरक संयंत्र राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे.इसके अलावा एम्स गोरखपुर का भी उद्घाटन करेंगे. 

Advertisement
12:55 PM (3 वर्ष पहले)

किसानों की मांगों को पूरा करने का आश्वासन दे सकती है केंद्र

Posted by :- sudhanshu maheshwari

किसानों की मांगों को लेकर केंद्र सरकार उन्हें आश्वासन दे सकती है. खबर है कि केंद्र सरकार अपनी तरफ से एक चिट्ठी लिख किसानों को आश्वस्त कर सकती है कि उनकी मांगों को पूरा किया जाएगा. ये भी कहा गया है कि सरकार अभी कुछ किसान नेताओं के संपर्क में है.

12:05 PM (3 वर्ष पहले)

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

गोवा में कांग्रेस को बड़ा झटका लगा है. यहां पार्टी के विधायक रवि नाइक ने विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है. रवि नाइक ने विधानसभा स्पीकर राजेश पटनेकर को इस्तीफा सौंपा. 


 

10:43 AM (3 वर्ष पहले)

पीएम मोदी का ऐसा होगा कार्यक्रम

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी गोरखपुर दौरे पर हैं. वे यहां  9600 करोड़ की विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे. ऐसा होगा पीएम मोदी का कार्यक्रम

सुबह 11.05 बजे- प्रस्थान, दिल्ली एयरपोर्ट 
12.25 बजे- आगमन, गोरखपुर एयरपोर्ट
12.30 बजे- प्रस्थान, गोरखपुर एयरपोर्ट से HURL 
12.50 बजे- हेलीपैड, HURL गोरखपुर

1 बजे से 2.15 बजे तक- HURL फर्टिलाइजर प्लांट, AIIMS गोरखपुर समेत योजनाओ का लोकार्पण कार्यक्रम 

2.20 बजे- प्रस्थान, कार्यक्रम स्थल 
2.30 बजे- HURL हेलीपैड, प्रस्थान
2.50 बजे- आगमन, गोरखपुर 
2.55 बजे- गोरखपुर एयरपोर्ट से प्रस्थान
4.15 बजे-  आगमन, दिल्ली एयरपोर्ट
 

10:41 AM (3 वर्ष पहले)

गोरखपुर: पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे में दिखाई दे रहे लोक संस्कृति के रंग

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

पीएम मोदी के गोरखपुर दौरे पर पूर्वांचल के धोबिया डांस से लेकर, फरवाही और अवध के नृत्य की छटा गोरखपुर में दिखाई देगी. लोक कलाकार लंबे समय से इस कार्यक्रम की तैयारी कर रहे हैं. पीएम मोदी के सामने ये लोग अपनी प्रस्तुति देंगे. 

9:36 AM (3 वर्ष पहले)

भाजपा की संसदीय दल की बैठक में पहुंचे पीएम मोदी

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भाजपा की संसदीय दल की बैठक आज होनी है. पीएम मोदी इस बैठक में शामिल होने पहुंच गए हैं. 

Advertisement
9:33 AM (3 वर्ष पहले)

पिछले 24 घंटे में 6,822 केस

Posted by :- Prabhanjan Bhaduria

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 6,822 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान 10,004 लोग ठीक हुए हैं. पिछले 24 घंटे में 220 लोगों की मौत हुई है. एक्टिव केस 95,014 पर पहुंच गए हैं.

Advertisement
Advertisement