scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 7 अप्रैल 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की है, जिसमें कंगना ने सुभाषचंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया था. गौरव वल्लभ ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि उनमें से कुछ को पता ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश और बिहार अलग-अलग राज्य हैं.

Advertisement
X
कंगना रनौत (फाइल फोटो)
कंगना रनौत (फाइल फोटो)

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की है, जिसमें कंगना ने सुभाषचंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया था. गौरव वल्लभ ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि उनमें से कुछ को पता ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश और बिहार अलग-अलग राज्य हैं. पढ़िए रविवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

'अपनी राजनीति के लिए इतिहास खराब न करें...', सुभाष चंद्र बोस के पोते ने लगाई कंगना को फटकार

नेताजी सुभाष चंद्र बोस के परिवार ने बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल की मंडी सीट से बीजेपी कैंडिडेट कंगना रनौत की उस टिप्पणी के लिए आलोचना की है, जिसमें कंगना ने सुभाषचंद्र बोस को भारत का पहला प्रधानमंत्री बताया था. सुभाष चंद्र बोस के पोते चंद्र कुमार बोस ने X पर एक पोस्ट में कहा कि किसी को भी अपनी राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए इतिहास को विकृत नहीं करना चाहिए.

'पूर्व मंत्रियों के PA चला रहे पार्टी...', बीजेपी नेता गौरव वल्लभ का कांग्रेस पर तीखा हमला

भाजपा नेता ने कहा कि उन्होंने (जयराम रमेश) स्कूल में क्लास मॉनिटर के पद के लिए भी कभी चुनाव नहीं लड़ा है, वह सिर्फ कुछ पत्रकारों को बुलाते हैं और प्रतियां प्रकाशित करवाते हैं. इसके अलावा गौरव वल्लभ ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस के उम्मीदवारों पर कटाक्ष करते हुए दावा किया कि उनमें से कुछ को पता ही नहीं है कि उत्तर प्रदेश और बिहार अलग-अलग राज्य हैं.

Advertisement

कश्मीर के अनंतनाग से चुनाव लड़ेंगी महबूबा मुफ्ती, गुलाम नबी आजाद से सीधा मुकाबला

महबूबा मुफ़्ती पहले भी अनंतनाग से सांसद रह चुकी हैं. जम्मू-कश्मीर के एक और पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस से निकले नेता ग़ुलाम नबी आज़ाद भी अनंतनाग लोकसभा सीट से ही चुनाव लड़ रहे हैं. PDP ने श्रीनगर से युवा नेता मोहम्मद वहीद पारा और बारामूला से बयाज अहमद भट्ट को चुनाव लड़ाने का फ़ैसला किया है.

सत्ता में आए तो कराएंगे 'संपत्ति के बंटवारे' का सर्वे, जाति जनगणना के बाद राहुल गांधी का नया चुनावी वादा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने तेलंगाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए पार्टी के 'जितनी आबादी उतना हक' नारे का जिक्र करते हुए कहा कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई तो यह पता लगाने के लिए एक वित्तीय और संस्थागत सर्वेक्षण कराएगी कि देश की अधिकतर संपत्ति पर किसका नियंत्रण है. कांग्रेस का घोषणापत्र जारी करने के बाद हैदराबाद में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर पार्टी सत्ता में आई तो राष्ट्रव्यापी जाति जनगणना के अलावा वेल्थ सर्वे (संपत्ति के बंटवारे का सर्वेक्षण) कराया जाएगा, यह हमारा वादा है.

'कांग्रेस में नीति, नेतृत्व, नियत कुछ भी नहीं, तबाही के कगार पर पार्टी...', आजतक से बोले शिवराज सिंह चौहान

Advertisement

लोकसभा चुनाव नजदीक आ चुके हैं और पार्टियों की चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं. इसके साथ-साथ एक दूसरे के ऊपर आरोप-प्रत्यारोप लगाने का दौर भी जारी है. मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आजतक के साथ न्यूजरूम में खास बातचीत की. इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कई मुद्दों पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कोई इसलिए नहीं रहना चाहता क्योंकि वहां न नीति है, न नेतृत्व है, न नियत है. ये राम लला के प्राण प्रतिष्ठा में भी नहीं गए. जो देश की नब्ज को ही न जाने वो नेता कैसा? ऐसे फैसले कांग्रेस ने किए हैं जो कांग्रेस को तबाही की कगार पर ले गए हैं. कांग्रेस अब बचेगी नहीं. कांग्रेस का पूरा इतिहास नफरत से भरा है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement