आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 6 मार्च 2022 की खबरें और समाचार: रूस और यूक्रेन बीच जारी घमासान के बीच दोनों देश सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता करेंगे. इसी बीच यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से बातचीत की है. जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने बाइडेन के साथ यूक्रेन के लिए वित्तीय सहायता, रूस के खिलाफ प्रतिबंधों को जारी रखने और सुरक्षा के मुद्दों पर पर चर्चा की है. पढ़िए रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...
Ukraine Russia War: जंग के बीच सोमवार को फिर बातचीत की टेबल पर आएंगे दोनों देश, क्या रुकेगा हमला?
रूस और यूक्रेन बीच जारी घमासान के बीच दोनों देश सोमवार को तीसरे दौर की वार्ता करेंगे. इससे पहले 4 मार्च को रूस और यूक्रेन के बीच दूसरे दौर की वार्ता हुई थी. बेलारूस में आयोजित इस बातचीत के दौरान दोनों देशों ने लोगों की सुरक्षित निकासी के लिए सुरक्षित कारिडोर (humanitarian corridors) बनाने पर सहमति दी थी. हालांकि यूक्रेन और रूस के बीच तीसरे दौर की वार्ता कहां पर होगी इसका खुलासा नहीं हुआ है.
Russia Ukraine War: Apple और Google के बाद एक और कंपनी ने दिया रूस को झटका, बंद की इंटरनेट सर्विस
Russia और Ukraine जंग में टेक्नोलॉजी कंपनियां रूस पर कई तरह के प्रतिबंध लगा रही हैं. Facebook की कंपनी Meta, माइक्रोब्लॉगिंग साइट Twitter, Apple और Google जैसी कंपनियों ने रूस में कई सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है. अब रूस में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइड Cogent Communications ने रोक लगाई है.
Ukraine और रूस के बीच चल रही जंग में Elon Musk खुलकर यूक्रेन के साथ खड़े हैं. इंटरनेट कनेक्टिविटी को लेकर वह लगातार काम कर रहे हैं. Ukraine के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की (Volodymyr Zelenskiy) ने SpaceX के CEO Elon Musk से बातचीत की है और ट्वीट कर जानकारी दी है कि यूक्रेन को अगले हफ्ते Starlink satellite internet terminals के नए बैच मिलेंगे.
UP Election: लखनऊ के लोहिया पार्क में रंग रोगन, आरएलडी दफ्तर में भी हलचल... क्या है इशारा?
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections) के परिणाम दस मार्च को घोषित किए जाएंगे. लेकिन उससे पहले लखनऊ (Lucknow) में कई सियासी हलचलें शुरू हो गई है. लखनऊ में राम मनोहर लोहिया पार्क और जयंत चौधरी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय पर रंग-रोगन किया गया है. एसपी और आरएलडी के समर्थकों का कहना है कि राज्य में एसपी और आरएलडी गठबंधन की सरकार बन रही है.
Weather Today: हिमाचल-उत्तराखंड में बारिश का अलर्ट, मध्य प्रदेश में बढ़ेगा तापमान, जानें अन्य राज्यों के मौसम का हाल
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, एक पश्चिमी विक्षोभ जम्मू कश्मीर और उससे सटे इलाके पर बना हुआ है. इसके चलते आज गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और हिमपात की संभावना है.