scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 6 अगस्त 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के देशव्यापी अशांति में तब्दील होने और तख्ता पलट के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं. जानकारी के मुताबिक शेख हसीना के अगले कुछ दिनों तक भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी आगामी यात्रा को लेकर बाधा आ गई है.

Advertisement
X
शेख हसीना
शेख हसीना

बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के देशव्यापी अशांति में तब्दील होने और तख्ता पलट के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं. जानकारी के मुताबिक शेख हसीना के अगले कुछ दिनों तक भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी आगामी यात्रा को लेकर बाधा आ गई है. इस साल जनवरी में हुए चुनाव में जीतकर पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना के लिए कई महीने अच्छे नहीं रहे. पहले चुनाव में धांधली का आरोप लगा, फिर कोटा सिस्टम को लेकर हफ्तों तक प्रदर्शन और आखिरकार शेख हसीना के इस्तीफे की मांग. झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर रखा. निशिकांत ने अग्निवीर से लेकर जातिगत जनगणना, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, ईडी की ओर से पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी समेत विपक्ष के तमाम वार पर पलटवार किए.

शेख हसीना अब कहां लेंगी शरण? UK के ठंडे रुख के बाद तलाश रहीं दूसरे विकल्प

बांग्लादेश में छात्रों के हिंसक प्रदर्शनों के देशव्यापी अशांति में तब्दील होने और तख्ता पलट के पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना 5 अगस्त को भारत आ गई थीं. जानकारी के मुताबिक शेख हसीना के अगले कुछ दिनों तक भारत से बाहर जाने की संभावना नहीं है, क्योंकि उनकी आगामी यात्रा को लेकर बाधा आ गई है.

कौन है वो 'व्हाइट मैन' जिसके ऑफर का शेख हसीना ने किया था जिक्र? तख्तापलट के लिए अमेरिका पर क्यों लग रहा इल्जाम

इस साल जनवरी में हुए चुनाव में जीतकर पांचवीं बार बांग्लादेश की प्रधानमंत्री बनीं शेख हसीना के लिए कई महीने अच्छे नहीं रहे. पहले चुनाव में धांधली का आरोप लगा, फिर कोटा सिस्टम को लेकर हफ्तों तक प्रदर्शन और आखिरकार शेख हसीना के इस्तीफे की मांग. प्रदर्शनकारियों के आगे शेख हसीना को झुकना पड़ा. इस्तीफा देना पड़ा और इसके साथ ही उन्हें अपना ही मुल्क भी छोड़ना पड़ा. वही मुल्क जहां की सत्ता में 15 साल से शेख हसीना काबिज थीं.

Advertisement

'चिदंबरम को पहले ही चेताया था, कहीं आप ही जेल न चले जाएं', PMLA पर संसद में बोले निशिकांत दुबे

झारखंड के गोड्डा से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के सांसद निशिकांत दुबे ने वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान विपक्ष के नेता राहुल गांधी को निशाने पर रखा. निशिकांत ने अग्निवीर से लेकर जातिगत जनगणना, कॉर्पोरेट टैक्स में कटौती, ईडी की ओर से पीएमएलए के तहत गिरफ्तारी समेत विपक्ष के तमाम वार पर पलटवार किए. उन्होंने प्रीवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) का जिक्र करते हुए कहा कि इसकी भी बहुत चर्चा सुनने को मिली. इस बिल में भी ईडी के लिए कई चीजें हैं.

'अपने खर्चे पर छपवाएं माफीनामा', पतंजलि विवाद में IMA के अध्यक्ष को SC ने फिर लगाई फटकार

कोविड के इलाज के दावे पर पतंजलि विवाद में सुप्रीम कोर्ट ने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के माफीनामे से असंतुष्टि जताई है. कोर्ट ने कहा कि सिर्फ समाचार एजेंसी को माफीनामा भेज देने से आपकी जिम्मेदारी पूरी नहीं होगी. आपको अपने खर्च पर उन सभी अखबारों और समाचार माध्यमों में प्रमुखता से अपना माफीनामा प्रकाशित कराना होगा, जहां-जहां आपका वो विवादित बयान छपा था.

'अल्पसंख्यकों की स्थिति पर सरकार की नजर, हसीना ने भारत आने की मांगी थी इजाजत,' बांग्लादेश पर राज्यसभा में बोले विदेश मंत्री

Advertisement

पड़ोसी देश बांग्लादेश राजनीतिक संकट से जूझ रहा है. वहां के हालात पर भारत सरकार भी नजर रखे है. मंगलवार को विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बांग्लादेश के हालात पर राज्यसभा में बयान दिया और भारत का रुख स्पष्ट किया. विदेश मंत्री ने कहा कि बांग्लादेश में लोग सड़कों पर हैं और वहां अल्पसंख्यक समुदाय हिंदुओं को निशाना बनाया गया है. जयशंकर ने कहा कि अल्पसंख्यकों की स्थिति पर निगरानी रखी जा रही है. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर भी हमला किया, जिसके बाद हालात बिगड़े. विदेश मंत्री ने यह भी बताया कि इस्तीफे के बाद शेख हसीना ने भारत आने की इजाजत मांगी थी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement