scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 4 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 जून, 2025 की खबरें और समाचार: मध्य प्रदेश  में झाबुआ के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया.

Advertisement
X
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार.
हादसे में क्षतिग्रस्त हुई कार.

मध्य प्रदेश में झाबुआ के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया. वहीं, अरबपति कारोबारी और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज Elon Musk ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च विधेयक पर तीखा हमला बोला है. पढ़ें बुधवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. शादी से लौट रही इको कार पर पलटा सीमेंट से लदा ट्रक, 9 लोगों की मौत, MP में बड़ा हादसा

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में झाबुआ के मेघनगर इलाके में देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 9 लोगों की मौत हो गई है. राजस्थान से सीमेंट लेकर आ रहा एक ट्रक, मारुती ईको वैन पर पलट गया. ईको में सवार 11 लोगो में से 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा रात करीब 3 से 4 बजे के करीब हुआ.

2. AAP नेता मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन की फिर बढ़ीं मुश्किलें, ACB ने किया तलब, पूछताछ के लिए जारी किया समन

दिल्ली सरकार के स्कूलों में कक्षा निर्माण से जुड़े कथित घोटाले के मामले में एंटी-करप्शन ब्रांच (ACB) ने आम आदमी पार्टी (AAP) के दो पूर्व मंत्रियों, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन को समन जारी किया है. इस मामले में सत्येंद्र जैन को 6 जून और मनीष सिसोदिया को 9 जून, 2025 को जांच के लिए ACB के दिल्ली कार्यालय में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. हालांकि, मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन ने अभी तक समन पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है.

Advertisement

3. लखनऊ: दहेज में AC नहीं मिला तो पति ने दे दिया तीन तलाक, डेढ़ साल पहले हुई थी शादी

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ तीन तलाक देने और दहेज प्रताड़ना का मुकदमा दर्ज कराया है. महिला का आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज की मांग को लेकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित कर रहा था. पीड़िता के अनुसार उससे दहेज में एसी और कार की मांग की जा रही थी और न देने पर उसे जलाकर मारने की कोशिश भी की गई.

4. RCB vs PBKS IPL Final 2025: ना कोहली, ना हेजलवुड.... क्रुणाल पंड्या बने IPL फाइनल के असली मैच टर्नर, इस ड्रीम स्पेल ने पलटा मैच

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पंजाब किंग्स (PBKS) को रोमांचक मुकाबले में 6 रन से हराकर पहली बार IPL का खिताब जीत लिया. इस मुकाबले में RCB की जीत के सबसे बड़े सुपर स्टार क्रुणाल पंड्या रहे. ज‍िन्होंने अपने ड्रीम स्पेल से पूरा मैच ही पलट दिया. PBKS ने 191 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अच्छी शुरुआत की और पावरप्ले में 52 रन बना लिए थे, लेकिन इसके बाद RCB की गेंदबाजी ने गेम पलट दिया, शशांक सिंह ने जरूर 30 गेंदों पर 61 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.

Advertisement

5.  'मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...', ट्रंप के टैक्स बिल पर फूटा Elon Musk का गुस्सा

अरबपति कारोबारी और टेक्नोलॉजी जगत के दिग्गज Elon Musk ने ट्रंप प्रशासन के नए टैक्स और खर्च विधेयक पर तीखा हमला बोला है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एलन मस्क ने इस बिल को 'बेहद घिनौना' बताते हुए कहा कि ये घाटे को बढ़ा देगा. इसके साथ ही मस्क ने लिखा कि 'माफ़ कीजिए, लेकिन मैं अब और बर्दाश्त नहीं कर सकता...',ये कांग्रेस का खर्च से भरा, बेतुका और शर्मनाक बिल है. 
 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement