आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 4 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: ओवल टेस्ट के 5वें और आख़िरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया है. वहीं, झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. इन खबरों के अलावा, बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की है. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें.
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के 5वें और आख़िरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से हरा दिया है. इस मैच में भारत ने इंग्लिश टीम को जीत के लिए 374 रनों का टारगेट दिया था. जवाब में इंग्लैंड की टीम 367 रनों पर ऑल आउट हो गई. इसी के साथ ये सीरीज़ 2-2 की बराबरी पर ख़त्म हुई है. सीरीज़ का एक मैच ड्रॉ रहा था.
झारखंड के पूर्व CM और जेएमएम के संस्थापक शिबू सोरेन का निधन, 81 वर्ष की उम्र में ली अंतिम सांस
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन का लंबी बीमारी के बाद सोमवार को 81 साल की उम्र में निधन हो गया है. वो किडनी की समस्या से जूझ रहे थे. उन्हें लगभग डेढ़ महीना पहले स्ट्रोक आया था और वो लगभग एक महीने से लाइफ सपोर्ट पर थे. बिहार से अलग राज्य 'झारखंड' बनाने के आंदोलन में शिबू सोरेन की महत्वपूर्ण भूमिका थी.
बिहार में शिक्षक बहाली में लागू होगी डोमिसाइल पॉलिसी, सीएम नीतीश कुमार ने की घोषणा
बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शिक्षक बहाली में डोमिसाइल नीति लागू की है. CM नीतीश ने ऐलान किया कि शिक्षकों की बहाली में अब बिहार के निवासियों को प्राथमिकता दी जाएगी. इसके लिए शिक्षा विभाग को संबंधित नियमों में आवश्यक संशोधन करने का निर्देश दिया गया है. ये बदलाव TRE-4 से लागू किया जाएगा. TRE-4 की इसी साल आयोजित होगी.
'जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद कभी खत्म नहीं होगा...', NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला का विवादित बयान
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने कहा है कि पाकिस्तान में जब तक हालात नहीं सुधरेंगे, तब तक कश्मीर में आतंकवाद कभी भी ख़त्म नहीं होने वाला है. उन्होंने कहा, 'मैं दावा करता हूं कि यहां मिलिटेंसी कभी ख़त्म नहीं होगी, जब तक हमारे पड़ोसी देश और वहां के हालात बेहतर नहीं होते.'
कंधा टूटा, लेकिन जज्बा नहीं.... क्रिस वोक्स ने जीता दिल, एक हाथ से बैटिंग के लिए उतरे, VIDEO
लंदन के ओवल क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए 'एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी' के आख़िरी मैच में भारत ने इंग्लैंड को 6 रन से मात दी है. इस मैच में कंधे में फ्रैक्चर के बावजूद बल्लेबाज़ी के लिए मैदान पर उतरने वाले क्रिस वोक्स के जज़्बे की सोशल मीडिया पर जमकर सराहना हो रही है. वोक्स इंग्लैंड की दूसरी पारी में 9 विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज़ी के लिए उतरे थे.
पाकिस्तान के लिए जासूसी करने की आरोपी ज्योति मल्होत्रा को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अदालत में पेश किया गया. ज्योति की पांच पेशी पूरी हो चुकी है. अब तक पुलिस ने कोर्ट में चालान नहीं पेश किया है. पुलिस द्वारा चालान पेश किए जाने के बाद अधिवक्ता द्वारा जमानत याचिका लगाई जाएगी. अब इस मामले की अगली सुनवाई है 18 अगस्त को होगी.
संसद भवन के पास महिला सांसद की सोने की चेन खींचकर भागे बाइक सवार
दिल्ली के चाणक्यपुरी में संसद भवन से कुछ ही दूरी पर कांग्रेस की लोकसभा सांसद आर. सुधा के साथ चेन स्नैचिंग की वारदात हुई है. आर. सुधा सोमवार सुबह 6 बजे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलीं थी. इसी दौरान सड़क पर बाइक सवार बदमाशों ने उनकी सोने की चेन गले से खींची और फरार हो गए. आर. सुधा तमिलनाडु की मयीलाडूतुरै लोकसभा सीट से सांसद हैं.
मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को गाजीपुर पुलिस ने किया अरेस्ट, फर्जी दस्तावेज बनाने का आरोप
उत्तर प्रदेश की गाज़ीपुर पुलिस ने शनिवार को पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को लखनऊ से गिरफ्तार किया. ये गिरफ्तारी फर्ज़ी दस्तावेज़ तैयार करने और धोखाधड़ी करने के मामले में हुई है.
यमन में मौत की सजा का सामना कर रही भारतीय नर्स निमिषा प्रिया के जिंदा बचने की उम्मीदें धुंधली होती दिख रही हैं. निमिषा को जिस यमनी नागरिक की हत्या के मामले में फांसी दी जानी है, अब उसके भाई ने एक पत्र लिखकर मांग की है कि उन्हें जल्द से जल्द सजा दी जाए.
मध्य प्रदेश में मॉनसूनी कहर, अबतक 252 लोगों और 432 जानवरों की मौत, राहत शिविर में रहने को मजबूर लोग
मध्य प्रदेश सरकार ने बताया है कि मानसून के इस सीज़न में अबतक 252 लोगों की मौत हो चुकी है. इनमें से भारी बारिश से 47, नदी-नाले में दुर्घटनावश डूबने से 132, आकाशीय बिजली से 60 और दीवार/मकान/पेड़ गिरने से 13 लोगों की मृत्यु दर्ज हुई है.