आज सुबह का बड़ी खबरें: रविवार तड़के सुबह महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दस्ताने बनाने वाली एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई. दमकल कर्मियों ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पा लिया है. पाकिस्तान में 8 फरवरी को वाले आम चुनाव में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ को बड़ा झटका लगा है. रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध एक बार फिर से तेज हो गया है. रूस ने यूक्रेन पर भारी बमबारी की है, जिसके जवाब में यूक्रेन की बमबारी में दो बच्चों समेत 20 लोगों की मौत हो गई है. दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, लखनऊ समेत कई शहरों नए साल के जश्न को लेकर प्रशासन सतर्क हो गया है.
1- महाराष्ट्र में दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, झुलसने से 6 लोगों की मौत
महाराष्ट्र के छत्रपति संभाजीनगर में दस्ताने बनाने वाली फैक्ट्री में रविवार सुबह भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना के बारे में जानकारी देते हुए दमकल कर्मी ने बताया कि उन्होंने कहा, "जब फैक्ट्री में आग लगी तो इमारत के अंदर 10-15 लोग थे. कुछ लोग भागने में सफल रहे, लेकिन अन्य अभी भी अंदर फंसे हुए हैं.
2- इमरान खान की उम्मीदों पर चुनाव आयोग का चाबुक, दोनों सीटों से नामांकन खारिज
पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने हैं, इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को बड़ा झटका लगा है. चुनाव आयोग ने इमराम समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं का नामांकन पत्र की जांच के आखिरी दिन शनिवार को नामांकन खारिज कर दिया है.
3- रूस पर यूक्रेन का जवाबी हमला, रूसी शहर पर की भारी बमबारी, 20 लोगों की मौत
रूस और यूक्रेन के बीच जारी युद्ध फिर तेज हो गया है. हाल ही में रूस ने यूक्रेन पर भारी बमबारी की थी, जिसके जवाब में यूक्रेन की बमबारी में दो बच्चों समेत 20 लोग मारे गए हैं. रूसी अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन की उत्तरी सीमा से जुड़े शहर बेलगोरोद पर बमबारी से 111 लोग घायल भी हुए हैं.
4- नए साल के जश्न में न पड़ जाए भंग... दिल्ली-मुंबई, लखनऊ-गुरुग्राम की पुलिस अलर्ट, ये हैं तैयारियां
नए साल के स्वागत को लेकर लोग तैयारियां पूरी करने में जुटे हैं. लोग जश्न मनाने और पार्टी करने के मूड में हैं और इसके लिए उन्होंने पहले से ही प्लान बना रखे हैं. इसी बीच किसी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए शासन-प्रशासन भी सतर्क है. राजधानी दिल्ली, गुरुग्राम, मुंबई, लखनऊ समेत देश के शहरों में पुलिस नए साल के जश्न और इसकी पूर्व संध्या पर बाजारों और पब्लिक प्लेस पर जुटने वाली भीड़ को लेकर अलर्ट है.
5- चीन: रक्षा मंत्री बदलने के बाद लिया बड़ा फैसला, एक झटके में PLA के 9 जनरल बर्खास्त
चीन ने अपने रक्षा मंत्री बदलने के बाद 24 घंटे के अंदर एक और बड़ा फैसला लेकर सबको हैरान कर दिया है. पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के नौ वरिष्ठ जनरलों को संसद से बर्खास्त कर दिया है, जिसमें रॉकेट फोर्स के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल हैं जो देश के परमाणु हथियारों के घटक मिसाइल विभाग का कामकाज देखते थे.