खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ राज्यों में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ साउथ अफ्रीका संग होने वाली ODI सीरीज से रोहित शर्मा बाहर हो गए हैं. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-
1. Covid-19: महाराष्ट्र में कोरोना की खतरनाक रफ्तार, 24 घंटे में आए 8067 केस
महाराष्ट्र में कोरोना ने खतरनाक रफ्तार पकड़ ली है. पिछले 24 घंटे में राज्य के अंदर कोरोना के 8067 नए मामले सामने आ गए हैं. नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के भी चार पीड़ित मिले हैं. आज कुल आठ लोगों ने इस वायरस की वजह से अपनी जान गंवाई है.
साउथ अफ्रीका में होने वाली वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान हो गया है. चोटिल रोहित शर्मा वनडे सीरीज से भी बाहर हो गए हैं, ऐसे में केएल राहुल को कप्तान बनाया गया है. जबकि जसप्रीत बुमराह को उपकप्तान बनाया गया है.
3. छत्तीसगढ़ के सुकमा में COBRA कमांडरों की बड़ी कार्रवाई, नक्सलियों को ढेर करने का दावा
छत्तीसगढ़ के सुकमा में आज नक्सलियों संग कोबरा कमांडरों की बड़ी मुठभेड़ हुई है. दावा किया जा रहा है कि इस एनकाउंटर में कई नक्सलियों को मौत के घाट उतार दिया गया है. औपचारिक आंकड़ा अभी तक जारी नहीं किया गया है, लेकिन दावे जरूर हैं कि नक्सलियों को बड़ा नुकसान पहुंचाया गया है.
4. कन्नौज: 3 दिन तक चल सकती है SP MLC पंपी जैन के यहां छापेमारी, मंगाए गए कंबल-गद्दे
कन्नौज में कारोबारी और सपा MLC पंपी जैन के ठिकानों पर 12 घंटे बाद भी आयकर विभाग की छापेमारी जारी है. इतना ही नहीं आईटी अफसरों ने कंबल और गद्दे भी मंगाए हैं. बताया जा रहा है कि यह छापेमारी की कार्रवाई तीन दिन तक जारी रह सकती है. ऐसे में रात बिताने के लिए अफसरों के लिए ये कंबल और गद्दे मंगाए गए हैं.
5. कोरोना की दहशत के बीच इजराइल में florona का पहला केस मिला: रिपोर्ट
दुनियाभर में कोरोना और ओमिक्रॉन ने दहशत मचा रखी है. इसी बीच इजराइल में florona का पहला केस मिला है. फ्लोरोना COVID-19 और इन्फ्लूएंजा (फ्लू) का डबल इंफेक्शन है. यह जानकारी अरब न्यूज ने गुरुवार को दी.