पोप फ्रांसिस से मिले पीएम मोदी (फोटोः ट्विटर) नमस्ते, आजतक के डेली लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. जी-20 देशों के सम्मेलन में शिरकत करने इटली पहुंचे पीएम मोदी पोप फ्रांसिस के साथ मुलाकात करेंगे. वहीं, मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. बाकी सभी बड़ी खबरें भी आप aajtak.in पर पढ़ सकते हैं.
असम के करीमगंज जिले में बांग्लादेश के 4 नागरिकों को गिरफ्तार किया गया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि असम के करीमगंज जिले में चार बांग्लादेशी नागरिकों को बिना वैध दस्तावेजों के यात्रा करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.
उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात चुरैबाड़ी में एक बस से इन लोगों की गिरफ्तारियां की गईं. संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक अगरतला से गुवाहाटी जा रहे थे, जहां से वे चेन्नई के लिए रवाना हुए होंगे. उन्होंने दो दिन पहले त्रिपुरा के रास्ते भारत में प्रवेश किया था. उन्होंने बताया कि चारों को शनिवार को स्थानीय अदालत में पेश किया गया और न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो इस बार दीपावली पर पीएम और सीएम आवास योजना के लाभार्थियों के घर जाकर दिवाली मनाएं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में पिछले 4 सालों में 43 लाख लाभार्थियों के घर जाकर उनके आवासों पर दीया जलाकर मिठाई खिलाएं.
उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने कहा कि यूपी चुनाव 2022 को लेकर तैयारियां अंतिम दौर में हैं. मतदाता पुनरीक्षण का काम 1 नवंबर से शुरू होगा. नए मतदाता 30 नवंबर तक अपना वोटर ID बनवा सकते हैं. 7 से 27 नवंबर तक दावे और आपत्ति लिए जाएंगे. जबकि 20 दिसंबर से 4 जनवरी तक निस्तारण होगा. 5 जनवरी को निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐप के जरिए अब ऑनलाइन वोटर ID बन सकेगा. साथ ही नाम जुड़वाने, संशोधन की भी ऑनलाइन व्यवस्था होगी.
मुंबई में एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े ने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के वीसी अरुण हलदर से मुलाकात की और उन्हें एक आवेदन सौंपा. हलदर ने कहा, 'उनकी शिकायत को सूचीबद्ध करने के बाद, मुझे लगता है कि वह अनुसूचित जाति से ही हैं. उन्होंने किसी भी धर्म परिवर्तन के आरोप से इनकार किया है.'
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिक्रेट मैच के दौरान एक युवक को देश के खिलाफ टिप्पणी करना महंगा पड़ गया. भाजपा कार्यकर्ता की तहरीर पर युवक के खिलाफ देशद्रोह जैसी संगीन धाराओं में जहानगंज थाना में मामला दर्ज किया गया. फिलहाल आरोपी युवक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.
फर्रुखाबाद के जहानगंज थाना क्षेत्र के बन्थल शाहपुर निवासी युवक फरमान ने बीते दिन हुए भारत पाक क्रिकेट मैच के दौरान अपनी फेसबुक आईडी पर देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की थी जिसको लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश था. सोशल मीडिया पर टिप्पणी को लेकर स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता ने फरमान पुत्र इसरार निवासी ग्राम बन्थलशाहपुर के खिलाफ थाना जहानगंज में शिकायती प्रार्थना पत्र दिया, जिसमें युवक द्वारा देश के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर लोगों में रोश पैदा होना और आपसी सौहाद्र खराब होने की बात कही. आरोपी युवक फरमान के खिलाफ देशद्रोह की धारा की 124 A व IT Act की धारा 66 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
इटली की राजधानी रोम में पोप फ्रांसिस से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मुलाकात को लेकर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ट्वीट कर कहा कि भारत एक जीवंत और समावेशी लोकतंत्र है, जहां ईसाई समुदाय ने राजनीति, फिल्म, व्यापार और सशस्त्र बलों जैसे क्षेत्रों में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत 'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास' की राह पर आगे बढ़ रहा है.
उन्होंने कहा कि दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के प्रधानमंत्री और दुनिया के सबसे बड़े ईसाई संप्रदाय के सर्वोच्च प्रमुख के बीच बैठक इतिहास की किताबों के लिए उपयुक्त अवसर है. यह शांति, सद्भाव और अंतर-धार्मिक संवाद की दिशा में एक बड़ा कदम है.
India is a vibrant and inclusive democracy, where the Christian community has played a pivotal role in areas like politics, films, business & armed forces.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) October 30, 2021
Under Modi Ji’s leadership India is marching ahead on the path of ‘Sabka Saath, Sabka Vikas, Sabka Vishwas, Sabka Prayas’.
मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर जारी उपचुनाव के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस हार के डर से बौखला गई है. शिवराज ने आरोप लगाया है कि कांग्रेस पृथ्वीराजपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं को धमका रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की. पीएम मोदी ने पोप को भारत आने का न्योता भी दिया. पीएम मोदी और पोप की इस मुलाकात के दौरान गरीबी हटाने और जलवायु परिवर्तन जैसे मसलों पर चर्चा हुई.
पूर्वोत्तर के त्रिपुरा में भी कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोना के बढ़ते मामलों को देख त्रिपुरा सरकार ने कड़ा फैसला लिया है. त्रिपुरा में प्रवेश के लिए अब कोरोना टेस्ट की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट होना जरूरी है. आरटी-पीसीआर रिपोर्ट निगेटिव रहने पर ही दूसरे प्रदेश से आने वाले लोगों को त्रिपुरा में एंट्री दी जाएगी.

सीतापुर विधानसभा सीटर स भारतीय जनता पार्टी के विधायक राकेश राठौर शनिवार को सपा में शामिल हो गए. राकेश राठौर के साथ ही बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के छह बागी विधायकों ने भी सपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गोवा पहुंचे हैं. अपने गोवा दौरे के दौरान राहुल गांधी फेल्सो बीच पहुंचे और मछुआरों से मुलाकात की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेटिकन सिटी पहुंचकर पोप फ्रांसिस से मुलाकात की है.
कर्नाटक की सिंदगी और हंगल विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. उपचुनाव के लिए आज वोटिंग जारी है. 11 बजे तक सिंदगी सीट पर 18.92 और हंगल में 24.31 फीसदी मतदान हुआ था.
क्रूज ड्रग्स केस में बंद आर्यन खान जेल से बाहर आ गए हैं. आर्यन खान को कल ही हाईकोर्ट ने जमानत दे दी थी.
असम की पांच विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव हो रहे हैं. पांच सीटों के लिए जारी मतदान के बीच मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा ने लोगों से अपने लोकतांत्रिक अधिकार का उपयोग करने, भारी मतदान की अपील की है,
क्रूज ड्रग्स केस में जेल में बंद आर्यन खान किसी भी वक्त आर्थर रोड जेल से रिहा किए जा सकते हैं. आर्यन की रिहाई के लिए कागजी कार्यवाही पूरी कर ली गई है. शाहरुख खान के बॉडीगार्ड आर्थर रोड जेल की गेट पर पहुंच गए हैं,
देश में कोरोना वायरस से संक्रमण के 14313 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में कोरोना के कारण 549 संक्रमितों की मौत हुई है. केरल में सबसे अधिक 7722 कोरोना केस मिले हैं. वहीं, महाराष्ट्र में 1338, तमिलनाडु में 1039, पश्चिम बंगाल में 982 और मिजोरम में 692 कोरोना संक्रमण के मामले मिले हैं.
दिल्ली सरकार ने डेंगू के मरीजों की बढ़ती तादाद को देखते हुए कहा है कि कोविड संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित बेड्स में से आईसीयू समेत एक तिहाई बेड्स का इस्तेमाल इनके उपचार के लिए किया जा सकता है.
पश्चिम बंगाल की दिनहाटा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहे हैं. इस विधानसभा सीट के लिए जारी मतदान के बीच तृणमूल कांग्रेस ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (सीआरपीएफ) के जवानों पर बूथ के अंदर घुसने का आरोप लगाया है. टीएमसी का आरोप है कि सीआरपीएफ के जवान लोगों को धमकियां भी दे रहे हैं.
ड्रग्स केस में बंद शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को 10.30 से 11 बजे के बीच किसी भी समय रिहा किया जा सकता है. ऑर्थर रोड जेल के अधिकारियों ने आजतक से बात करते हुए कहा कि उन्हें आर्यन की रिहाई के लिए रिलीज ऑर्डर मिल गया है. रिहाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.
राजस्थान की धरियावद और वल्लभनगर विधानसभा सीट के लिए आज मतदान हो रहे हैं. कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान के लिए लोगों में भी भारी उत्साह नजर आ रहा है. लोग अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए पोलिंग बूथ के बाहर लंबी कतार में खड़े हैं.
चंबल में हुई मुठभेड़ में यूपी एसटीएफ ने साढ़े पांच लाख के इनामी डकैत गौरी यादव को मार गिराया है. गौरी यादव पर यूपी में पांच लाख रुपये का इनाम घोषित था. गौरी पर मध्य प्रदेश में भी 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था.
गोवा फॉरवर्ड पार्टी विजय देसाई आज बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे. ममता बनर्जी गोवा के दौरे पर हैं.
मध्य प्रदेश के बालाघाट में पेट्रोल की कीमतें 120 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गई हैं. बालाघाट में पेट्रोल 120 रुपये 6 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है. डीजल की कीमतें भी 109 रुपये 32 पैसे प्रति लीटर के स्तर पर पहुंच गई हैं.
जी-20 देशों की बैठक में शामिल होने इटली पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पोप फ्रांसिस से भी मुलाकात करेंगे.