scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 नवंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. ASI ने कोर्ट में दाखिल किए अपने हलफनामे में कहा है कि उनकी टीम को भी संभल जामा मस्जिद मे दाखिल नहीं होने दिया गया. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन सा चेहरा होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है.

Advertisement
X
एएसआई ने कोर्ट में जानकारी दी है कि संभल जामा मस्जिद में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य हुआ है. (PTI Photo)
एएसआई ने कोर्ट में जानकारी दी है कि संभल जामा मस्जिद में बड़े पैमाने पर अवैध निर्माण कार्य हुआ है. (PTI Photo)

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. ASI ने कोर्ट में दाखिल किए अपने हलफनामे में कहा है कि उनकी टीम को भी संभल जामा मस्जिद मे दाखिल नहीं होने दिया गया. महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन सा चेहरा होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है. शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर जिला कोर्ट से मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को बड़ा झटका लगा है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में संयुक्त रैली की. मुंबई में साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

'संभल जामा मस्जिद में खूब हुआ अवैध निर्माण, मूल स्वरूप बदला, हमें भी नहीं मिली एंट्री...', ASI ने कोर्ट में क्या-क्या कहा?

भारतीय पुरातत्त्व सर्वेक्षण (ASI) ने कोर्ट में दाखिल किए अपने हलफनामे में कहा है कि उनकी टीम को भी संभल जामा मस्जिद मे दाखिल नहीं होने दिया गया. एएसआई ने कोर्ट से कहा कि 1920 से ही इस मस्जिद के संरक्षण और रखरखाव की जिम्मेदारी हमारे पास है. लेकिन लंबे समय से हमारी टीम को मस्जिद में जाने से रोका जाता रहा है. इसलिए इसके मौजूदा स्वरूप के बारे में जानकारी हमारे पास नहीं है.

महाराष्ट्र: CM चेहरा अबतक नहीं हुआ फाइनल, लेकिन आ गई शपथग्रहण की तारीख, आजाद मैदान में कार्यक्रम!

महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री कौन सा चेहरा होगा, इस पर अभी तक सस्पेंस बना हुआ है लेकिन मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह की तारीख सामने आ गई है. भाजपा सूत्रों के मुताबिक, 2 दिसंबर को भाजपा विधायकों की बैठक होगी, जिसमें विधायक अपने दल के नेता का चुनाव करेंगे. इसके बाद 5 दिसंबर को दोपहर करीब 1 बजे मुंबई के आजाद मैदान में मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह होगा. समारोह में पीएम मोदी समेत बीजेपी के तमाम मुख्यमंत्रियों और अन्य दिग्गजों के जुटने की संभावना है.

Advertisement

शिमला कोर्ट ने खारिज की मुस्लिम पक्ष की अपील, गिराई जाएंगी संजौली मस्जिद की 3 मंजिल

शिमला की संजौली मस्जिद को लेकर जिला कोर्ट से मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी को बड़ा झटका लगा है. जिला कोर्ट ने मुस्लिम वेलफेयर सोसाइटी ऑफ हिमाचल की अपील खारिज दी, जिसमें मस्जिद गिराने के फैसले को चुनौती दी गई थी. याचिका में नगर निगम आयुक्त के उस आदेश को चुनौती दी गई थी जिसमें मस्जिद की तीन मंजिलों को अवैध अतिक्रमण बताते हुए गिराने को कहा गया था. कोर्ट से याचिका खारिज होने के बाद अब मस्जिद की मंजिलों को गिराने का काम शुरू किया जा सकेगा. हाईकोर्ट ने 20 दिसंबर तक मामले को निपटाने का आदेश दिया था.

प्रियंका की जीत के बाद वायनाड पहुंचे राहुल गांधी, बोले- लोगों ने हम पर भरोसा किया

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने केरल के वायनाड में संयुक्त रैली की. प्रियंका गांधी की उपचुनाव में बड़ी जीत के बाद भाई-बहन ने क्षेत्र के लोगों को धन्यवाद दिया. राहुल ने मुक्कम में अपनी बहन के साथ संयुक्त जनसभा में भूस्खलन के पीड़ितों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपने भाषण की शुरुआत की और कहा कि उनकी पार्टी और यूडीएफ उन लोगों के साथ खड़ी है, जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों, संपत्ति को खो दिया है और इस त्रासदी में पीड़ित हुए हैं.

Advertisement

मुंबई में महिला को किया डिजिटल अरेस्ट, कैमरे पर उतरवाए कपड़े, लाखों की ठगी

मुंबई में साइबर ठगी का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एक 26 वर्षीय महिला, जो बोरीवली ईस्ट में रहती हैं और एक फार्मा कंपनी में काम करती हैं, से साइबर अपराधियों ने पहले वीडियो कॉल पर कपड़े उतरवाए और फिर ₹1.78 लाख की ठगी कर ली. ये ठग दिल्ली पुलिस अधिकारी बनकर महिला से जुड़े. उन्होंने महिला को बताया कि उसका नाम एक मनी लॉन्ड्रिंग केस में आया है, जो नरेश गोयल से जुड़ा है. ठगों ने धमकी दी कि जांच के लिए उसे तुरंत सहयोग करना होगा, वरना उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement