scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 नवंबर 2022 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज सुबह की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 नवंबर 2022 की खबरें और समाचार: बीजेपी आज सपा का पहला झटका देने जा रही है. दरअसल बीजेपी से सपा में आए पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी आज फिर से बीजेपी में लौट जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई.

Advertisement
X
धर्म सिंह सैनी ने इस साल जनवरी में ही बीजेपी छोड़ ज्वॉइन की थी सपा (फाइल फोटो)
धर्म सिंह सैनी ने इस साल जनवरी में ही बीजेपी छोड़ ज्वॉइन की थी सपा (फाइल फोटो)

आज की अहम खबरों की बात करें तो बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में खुद को मजबूत करने और समाजवादी पार्टी के किले को कमजोर करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में बीजेपी आज सपा का पहला झटका देने जा रही है. दरअसल बीजेपी से सपा में आए पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी आज फिर से बीजेपी में लौट जाएंगे. वहीं, उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं. पढ़ें बुधवार सुबह की 5 बड़ी खबरें.

1) अखिलेश यादव को बड़ा झटका, धर्म सिंह सैनी आज सपा छोड़ बीजेपी में करेंगे ज्वॉइन, सीएम योगी की मौजूदगी में घर वापसी
 

बीजेपी ने पश्चिमी यूपी में खुद को मजबूत करने और समाजवादी पार्टी के किले को कमजोर करने के लिए अभी से काम शुरू कर दिया है. इस सिलसिले में बीजेपी आज सपा का पहला झटका देने जा रही है. दरअसल बीजेपी से सपा में आए पश्चिमी यूपी के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी आज फिर से बीजेपी में लौट जाएंगे. वह सीएम योगी आदित्यनाथ के सामने पार्टी ज्वॉइन करेंगे.

2) आप सरकार को झटका, लॉ डिपार्टमेंट ने कपिल सिब्बल समेत कई वकीलों के बिलों के भुगतान से किया इनकार
 

लॉ डिपार्टमेंट वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल, राहुल मेहरा और वरिष्ठ अधिवक्ता ज्योति मेंदिरत्ता और सुधांशु पाधी की विभिन्न मामलों में नियुक्ति के लिए भी सहमत नहीं है, जहां उन्हें कानून मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा सीधे तय प्रक्रिया का पालन किए बिना नियुक्त किया गया था.

Advertisement

3) UP: फिरोजाबाद में दर्दनाक हादसा, एक ही परिवार के 6 लोग जिंदा जले, शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग
 

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के जसराना में मंगलवार को दिल दहला देने वाला हादसा हो गया. यहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स और फर्नीचर की दुकान में आग लगने से एक ही परिवार के 6 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई. हादसे के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई. पुलिस के मुताबिक मरने वालों में 4 बच्चे भी शामिल हैं.

4) कैश रखना भूल जाइए! कल से आम आदमी के लिए Digital Rupee की शुरुआत, जानिए कैसे करेंगे इस्तेमाल
 

ब्लॉकचेन आधारित Digital Rupee को दो तरह से लॉन्च करने की योजना बनाई गई थी. इसके तहत एक नवंबर को पहला पायलट प्रोजेक्ट होलसेल ट्रांजैक्शन के लिए शुरू किया गया था और दूसरा रिटेल में आम पब्लिक के लिए एक दिसंबर को लॉन्च होने जा रहा है.

5) चीन में सिर्फ जीरो कोविड पॉलिसी नहीं बवाल की वजह, इन 8 वजहों से सुलगी सरकार विरोधी चिंगारी
 चीन में सड़कों पर उतरे लोग सिर्फ जीरो कोविड पॉलिसी के खिलाफ नहीं बल्कि चीन सरकार के विरोध में खड़े हैं. ये लोग राष्ट्रपति शी जिनपिंग के गद्दी छोड़ने की मांग कर रहे हैं. देश में सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट सरकार को उखाड़ फेंकने पर अमादा हैं.

Advertisement
Advertisement