scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जून, 2025 की खबरें और समाचार: भारत ने एडवांस बंकर-बस्टर बम विकसित करने के अपने प्रयासों में तेजी लाई है. वहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को 'वैध संघर्ष' बताया.

Advertisement
X
भारत की अग्नि-5 'बंकर बस्टर' मिसाइल 8 टन वारहेड कैरी करने में सक्षम होगी. (Photo: X/@DRDO)
भारत की अग्नि-5 'बंकर बस्टर' मिसाइल 8 टन वारहेड कैरी करने में सक्षम होगी. (Photo: X/@DRDO)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. भारत ने एडवांस बंकर-बस्टर बम विकसित करने के अपने प्रयासों में तेजी लाई है. वहीं, पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को 'वैध संघर्ष' बताया. इन खबरों के अलावा, तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. पढ़ें सोमवार शाम की 10 बड़ी खबरें. 

भारत बना रहा US से भी खतरनाक बंकर-बस्टर्स बम, जमीन के 100 मीटर अंदर घुसकर तबाह करेगा दुश्मन के ठिकाने

भारत ने एडवांस बंकर-बस्टर बम विकसित करने के अपने प्रयासों में तेजी लाई है. हाल के वैश्विक संघर्षों से सबक लेते हुए, देश भविष्य के युद्धों के लिए तैयारी कर रहा है, इसके लिए वह एक नया और पावरफुल मिसाइल सिस्टम डेवलप कर रहा है, जो जमीन के काफी नीचे बने दुश्मन के परमाणु ठिकानों और अन्य रणनीतिक बुनियादी ढांचे को भेदने में सक्षम होगा. 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख आसिम मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बताया 'वैध संघर्ष', भारत के ख़िलाफ़ फिर उगला ज़हर

भारत ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में पाकिस्तान के ख़िलाफ़ 'ऑपरेशन सिंदूर' चलाया और उसे माकूल जवाब दिया. भारत से दहशत खाकर पाक ने अमेरिका से सीजफायर करवाने का आग्रह किया और 10 जून को दोनों देशों के बीच शांति समझौता पर सहमति बनी.  हालांकि, मुंह की खाने के बाद भी न तो पाकिस्तान सुधर रहा है और न ही वहां के सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर. उन्होंने, जम्मू-कश्मीर को लेकर एक बार फिर से भड़काऊ बयानबाजी की है.

Advertisement

तेलंगाना के विधायक टी राजा सिंह ने BJP से दिया इस्तीफा, राज्य में नेतृत्व विवाद के चलते छोड़ी पार्टी!

तेलंगाना के बीजेपी विधायक टी राजा सिंह ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. टी राजा सिंह ने सोशल मीडिया पर अपने इस्तीफे की कॉपी भी शेयर की है. माना जा रहा है कि राज्य में नेतृत्व विवाद के चलते टी राजा सिंह ने ये फैसला लिया है. वहीं, बीजेपी द्वारा अपने वरिष्ठ नेता एन. रामचंदर राव को तेलंगाना इकाई का नया अध्यक्ष नियुक्त किए जाने की संभावना है.

अब कोई और नहीं बन सकेगा 'कैप्टन कूल'.... महेंद्र सिंह धोनी ने रजिस्टर कराया ट्रेडमार्क

पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने "कैप्टन कूल" नाम का ट्रेडमार्क रजिस्टर करा लिया है. ये ट्रेडमार्क धोनी ने खेल प्रशिक्षण, प्रशिक्षण सुविधाओं और स्पोर्ट्स कोचिंग सेवाओं के लिए क्लास 41 के तहत रजिस्टर करवाया है. धोनी के “कैप्टन कूल” ट्रेडमार्क को पहले ट्रेडमार्क एक्ट की धारा 11(1) के तहत आपत्ति मिली थी.

ब्रह्मोस से भी घातक, 9200 KMPH स्पीड, 8000 किमी रेंज... रडार भी खाएंगे मात, भारत करने जा रहा K-6 मिसाइल का ट्रायल

भारत अपने K-6 हाइपरसोनिक मिसाइल का समुद्री परीक्षण करने के लिए तैयार है. इस मिसाइल को रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) द्वारा विकसित किया जा रहा है, जिसे भारत की आगामी S-5 क्लास की न्यूक्लियर सबमरीन (परमाणु पनडु​ब्बी) में तैनात किया जा सकता है.

Advertisement

अयोध्या के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवाएं शुरू करेगा DTC, इन 17 शहरों को शामिल करने का है प्लान

दिल्ली परिवहन निगम ने अंतरराज्यीय बस सेवाओं को फिर से शुरू करने के लिए एक योजना तैयार की है, जिसमें इलेक्ट्रिक बसों का पूरी तरह से इस्तेमाल किया जाएगा. इस योजना के तहत दिल्ली से अयोध्या, हरिद्वार और ऋषिकेश के लिए इलेक्ट्रिक बस सेवा शुरू की जाएगी. सिख तीर्थ स्थलों में अमृतसर भी इस योजना में शामिल है.

Mansarovar Yatra: 6 साल बाद आज से कैलाश मानसरोवर यात्रा, जानिए रूट, पेपरवर्क और जरूरी डिटेल

कैलाश मानसरोवर यात्रा करीब 6 साल बाद आज से फिर शुरू हो गई. पहले कोरोना महामारी और फिर गलवान घाटी पर भारत-चीन के बीच संघर्ष के चलते ये यात्रा बंद कर दी गई थी. ये यात्रा चीन के तिब्बत स्वायत्त क्षेत्र में मौजूद कैलाश मानसरोवर की यात्रा है. यात्रा के लिए आवेदन करने के बाद निष्पक्ष कंप्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से ड्रा निकाला जाता है.

UP: ईमेल से मिली आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, लैपटॉप बैग में विस्फोटक होने का किया दावा

उत्तर प्रदेश के आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. 29 जून की सुबह एयरपोर्ट की आधिकारिक ईमेल आईडी पर एक धमकी भरा ईमेल आया. इस ईमेल में एयरपोर्ट के चारों ओर लैपटॉप बैग में विस्फोटक होने का दावा किया गया. इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस को कुछ संदिग्ध चीज़ नहीं मिली है.
 

Advertisement

काला बैग, गहने और लैपटॉप के जाल में उलझी राजा मर्डर केस की गुत्थी... ऐसे पुलिस के रडार पर आ गया सिलोम जेम्स

राजा रघुवंशी हत्याकांड की परतें जैसे-जैसे खुल रही हैं, इस हाई-प्रोफाइल केस में सिलोम जेम्स का नाम का आरोपी पुलिस के लिए पहेली बनकर सामने आया है. शिलांग पुलिस की एसआईटी ने 28 जून को इंदौर में सिलोम जेम्स के एमआर-3 स्थित घर पर छापा मारा. उनका मकसद सोनम रघुवंशी के गहनों से भरे काले बैग की तलाश करना था.

पाकिस्तानी टीम को टेस्ट क्रिकेट में मिला नया कोच... इस ऑलराउंडर ने संभाली जिम्मेदारी, IPL भी खेल चुके

PCB ने अज़हर महमूद को पाकिस्तानी टेस्ट टीम का अंतरिम कोच नियुक्त किया है. अज़हर महमूद ने पूर्व तेज गेंदबाज आकिब जावेद की जगह ली है, जो जेसन गिलेस्पी के पद छोड़ने के बाद ये ज़िम्मेदारी निभा रहे थे. साउथ अफ्रीकी टीम को 2 टेस्ट मैचों के लिए इस साल पाकिस्तान का दौरा करना है. ये महमूद के अंडर पाकिस्तानी टीम की पहली सीरीज़ रहने वाली है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement