scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 जुलाई 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: रूस के कैमचटका क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का दशकों का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है.

Advertisement
X
रूस में भूकंप से जापान और कैलिफोर्निया में सुनामी का अलर्ट (Photo: Reuters)
रूस में भूकंप से जापान और कैलिफोर्निया में सुनामी का अलर्ट (Photo: Reuters)

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 30 जुलाई, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. रूस के कैमचटका क्षेत्र में 8.8 तीव्रता का दशकों का सबसे शक्तिशाली भूकंप आया. वहीं, जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. इन खबरों के अलावा, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में आज भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई. पढ़ें बुधवार सुबह की 10 बड़ी खबरें.

पहले 8.8 तीव्रता का भूकंप और अब सुनामी, रूस से जापान तक खतरे का अलर्ट, फुकुशिमा न्यूक्लियर प्लांट खाली कराया गया

रूस के सुदूर पूर्वी क्षेत्र कैमचटका में रिक्टर स्केल पर 8.8 तीव्रता का शक्तिशाली भूकंप आया, जिसे दशकों में सबसे ज़ोरदार बताया गया है. भूकंप समुद्र के नीचे आया, जिससे सुनामी का ख़तरा बढ़ गया. 

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में एनकाउंटर, दो आतंकी ढेर, एलओसी के पास के जंगलों में बड़ा सर्च ऑपरेशन
 
जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया है. सेना ने बताया कि इस इलाके में संदिग्ध आतंकवादियों की गतिविधियां देखी गई थीं.

Weather Today: इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, क्या दिल्ली में भी बरसेंगे बादल? जानें IMD अपडेट

मौसम विभाग ने 29 से 31 जुलाई के बीच पूर्वी राजस्थान और मध्य प्रदेश में भारी से अति भारी बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, पंजाब और हरियाणा सहित कई राज्यों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार हैं. 

Advertisement

'अगर जिंदा लोगों को मृत बताकर लिस्ट से हटाया है, तो हम दखल...', बिहार में वोटर वेरिफिकेशन पर सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी
 
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार में SIR के तहत जारी होने वाली ड्राफ़्ट वोटर लिस्ट को लेकर कहा है कि अगर ज़िंदा लोगों को मृत घोषित कर नाम हटाए गए हैं, तो वह फ़ौरन दख़ल देगा. कोर्ट ने याचिकाकर्ताओं से ऐसे कम से कम 15 उदाहरण मांगे हैं.

PM मोदी से संसद भवन में मिले राजस्थान के CM भजनलाल, जानें- 45 मिनट तक क्या हुई बात

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की संसद भवन में हुई 45 मिनट की मुलाक़ात ने राजनीतिक हलचल तेज़ कर दी है. इसे राजस्थान बीजेपी में नेतृत्व संतुलन से जोड़कर देखा जा रहा है.

अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की उम्र में निधन, पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

भारत में जन्मे प्रख्यात ब्रिटिश अर्थशास्त्री और शिक्षाविद लॉर्ड मेघनाद देसाई का 85 वर्ष की उम्र में गुरुग्राम में निधन हो गया. वे न सिर्फ एक विद्वान और लेखक थे, बल्कि एक निर्भीक चिंतक भी थे. प्रधानमंत्री मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.

KKR को IPL चैम्पियन बनाने वाले कोच चंद्रकांत पंडित की हुई विदाई, तीन सीजन बाद टीम से हुए अलग

Advertisement

कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के मुख्य कोच चंद्रकांत पंडित ने तीन सीज़न बाद टीम से अलग होने का फैसला किया है. उनकी कोचिंग में केकेआर ने 2024 में एक दशक बाद IPL खिताब जीता था. 

Elon Musk के Neuralink ने दिखाया कमाल, पैरालाइज के 20 साल बाद खुद लिखा अपना नाम और खेला गेम

Elon Musk की कंपनी Neuralink ने ब्रेन-चिप इंप्लांट करके इतिहास रच दिया है. Audrey Crews नाम की महिला, जिनके दिमाग़ में चिप लगाई गई, ने 20 साल बाद पहली बार कंप्यूटर पर अपना नाम लिखा और गेम खेला. 

तब 7 गोलियां खाकर भी नहीं डिगे, अब कान पकड़कर उठक-बैठक... दिलेरी भरी है शाहजहांपुर वाले IAS रिंकू सिंह की कहानी

शाहजहांपुर में वकीलों के विरोध के बीच IAS रिंकू सिंह राही ने खुद कान पकड़कर उठक-बैठक लगाई. उन्होंने कहा कि अगर कोई ग़लती करता है तो उसे दंड मिलना चाहिए और इसी संदेश को देने के लिए उन्होंने स्वयं भी दंड स्वरूप उठक-बैठक की. 

डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को बताया अच्छा दोस्त, लेकिन 20 से 25% तक टैरिफ लगाने के दिए संकेत
 
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को एक बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत पर 20 से 25 प्रतिशत तक का आयात शुल्क (टैरिफ) लगाया जा सकता है. हालांकि उन्होंने यह भी साफ किया कि अभी इस संबंध में कोई अंतिम फैसला नहीं हुआ है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement