scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 30 दिसंबर 2021 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 30 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली-मुंबई में फिर कोरोना मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली-मुंबई में टूटे कोरोना रिकॉर्ड
दिल्ली-मुंबई में टूटे कोरोना रिकॉर्ड

खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ दिल्ली-मुंबई में फिर कोरोना मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में हरा दिया है. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र में Omicron के 198 केस, मुंबई में कोरोना के 3671 मामले सामने आए

मुंबई में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 3671 केस सामने आए हैं. हालांकि, इस दौरान किसी की मौत नहीं हुई है. मुंबई में अभी 4 एक्टिव कंटेनमेंट जोन हैं. जबकि 88 बिल्डिंग सील्ड हैं. इससे पहले बुधवार को 2510 केस सामने आए थे. महाराष्ट्र में ओमिक्रॉन के गुरुवार को 198  केस सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये है कि इनमें से 190 केस मुंबई में, जबकि 4 ठाणे में, वहीं, एक-एक केस सतारा, नांदेड़, पुणे एमसी और पीसीएमसी में आया है. 

2. दिल्ली में Corona का कहर, पिछले 24 घंटे में 1,313 केस आए सामने

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1,313 केस सामने आए हैं. इस दौरान 423 लोग ठीक हुए हैं. राजधानी में एक्टिव केस 3,081 हो गए हैं. दिल्ली में कल 923 केस सामने आए थे. इससे पहले दिल्ली के सीलमपुर में कोरोना नियमों का उल्लंघन करने पर फल मंडी और नेहरू मार्केट कल रात 10 बजे तक बंद कर दिया गया है. 

Advertisement

3. India vs SA : टीम इंडिया ने दोहराया 2018 का इतिहास... किया हर मैदान फतह

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में पहली जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है. साथ ही टीम इंडिया अब दक्षिण अफ्रीका फतह के लिए भी आगे बढ़ गई है. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया को अब दक्षिण अफ्रीका में सीरीज जीत का इंतजार है. इस मुल्क में अभी तक भारतीय टीम ने एक भी सीरीज नहीं जीती है. सेंचुरियन में जीत भारतीय टीम के लिए दक्षिण अफ्रीका में चौथी टेस्ट जीत है.

4. मुंबई में खालिस्तानी आतंकियों के हमले की आशंका, कल सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द

न्यू ईयर पर मुंबई में आतंकी हमले का अलर्ट जारी हुआ है. इसे लेकर मुंबई पुलिस ने सभी पुलिसकर्मियों और अफसरों की शुक्रवार को छुट्टी और वीकली छुट्टी रद्द कर दी है. मुंबई पुलिस के मुताबिक, मुंबई में खालिस्तानी आतंकियों द्वारा हमले की जानकारी मिली है. इसके बाद से मुंबई पुलिस अलर्ट पर है. 

5. Corona record: एक दिन में कोरोना के 16 लाख केस, 7000 मौतें, अमेरिका-फ्रांस-ब्रिटेन में टूटे सारे रिकॉर्ड

दुनिया में एक बार फिर से कोरोना ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. इस बार ओमिक्रॉन वैरिएटं के कारण रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं. अमेरिका, फ्रांस और ब्रिटेन में कोरोना के नए मामलों ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. बीते दिन 16 लाख से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं और 7 हजार से ज्यादा मौतें हुईं हैं. इसी बीच विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने भी चेतावनी दी कि डेल्टा के प्रकोप के दौरान ही ओमिक्रॉन का ज्यादा संक्रामक होना सुनामी ला रहा है. 

Advertisement

Advertisement
Advertisement