आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 3 अगस्त, 2025 की खबरें और समाचार: तेजस्वी यादव को निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में नोटिस जारी किया है. कर्नाटक की सियासत में सितारे सरीखे रहे प्रज्वल रेवन्ना की नई पहचान कैदी संख्या 15528 हो गई है. श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने चार स्पाइसजेट कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक के बीच भारतीय शेयर बाजार में बीते सप्ताह खासी उथल-पुथल देखने को मिली. पढ़ें रविवार शाम की पांच बड़ी खबरें.
तेजस्वी यादव को 2 वोटर कार्ड रखने के मामले में चुनाव आयोग का नोटिस, मांगा जवाब
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को निर्वाचन आयोग ने दो अलग-अलग वोटर आईडी (EPIC नंबर) रखने के मामले में नोटिस जारी किया है. आयोग ने तेजस्वी यादव से इस मुद्दे पर स्पष्टीकरण मांगा है और तय समयसीमा के भीतर लिखित जवाब देने को कहा है.
कैदी नंबर 15528. जी हां, कभी कर्नाटक की सियासत में सितारे सरीखे रहे प्रज्वल रेवन्ना की नई पहचान अब यही है. घरेलू सहायिका से बलात्कार के मामले में दोहरे आजीवन कारावास की सजा मिलने के बाद उन्हें परप्पना अग्रहारा केंद्रीय कारागार भेज दिया गया. शनिवार की रात से उनकी नई जिंदगी सलाखों के पीछे शुरू हो चुकी है.
'सेना चुप रही, कोई बचाव नहीं किया', मालेगांव केस में कोर्ट ने कर्नल पुरोहित को लेकर उठाए कई सवाल
मालेगांव विस्फोट मामले में सभी आरोपियों को बरी कर विशेष NIA न्यायाधीश ने विशेष रूप से सेवारत सैन्य अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल प्रसाद पुरोहित के बारे कहा कि कथित कृत्य उनके आधिकारिक कर्तव्यों के निर्वहन में नहीं थे और इसलिए उनके खिलाफ मुकदमा चलाने के लिए धारा 197 के तहत पूर्व अनुमति की जरूरत नहीं थी.
श्रीनगर से दिल्ली जाने वाली स्पाइसजेट की फ्लाइट SG-386 के बोर्डिंग गेट पर एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने चार स्पाइसजेट कर्मचारियों को बुरी तरह पीट दिया. एयरलाइन के प्रवक्ता के अनुसार, घटना 26 जुलाई को उस समय हुई जब अधिकारी को अतिरिक्त कैबिन बैगेज ले जाने पर अतिरिक्त चार्ज देने के लिए कहा गया.
कहीं खुशी... कहीं गम, 5 दिन में TCS से LIC तक के हजारों करोड़ डूबे, रिलायंस ने कराई निवेशकों की मौज
डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ अटैक (Trump Tariff) के बीच भारतीय शेयर बाजार (Indian Stock Market) में बीते सप्ताह खासी उथल-पुथल देखने को मिली. इस बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों वाले सेंसेक्स इंडेक्स की टॉप-10 वैल्यूएबल कंपनियों की मार्केट वैल्यू में भी बड़ा बदलाव हुआ है. जहां Sensex Top-10 Firms में से सात कंपनियों के 1.35 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा डूब गए, तो वहीं मुकेश अंबानी की रिलायंस (Reliance) समेत तीन कंपनियों ने सिर्फ 5 दिनों में ही निवेशकों की मौज कर दी.