scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जून 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जून 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप केस की जांच जारी रखने के लिए 5 सदस्यीय SIT का गठन किया है. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने दबोच लिया है.

Advertisement
X
कोलकाता गैंगरेप केस में पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया है
कोलकाता गैंगरेप केस में पुलिस ने कॉलेज के गार्ड को भी गिरफ्तार कर लिया है

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 28 जून 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. कोलकाता के लॉ कॉलेज गैंगरेप केस की जांच जारी रखने के लिए 5 सदस्यीय SIT का गठन किया है. दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने दबोच लिया है. उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि संविधान की प्रस्तावना में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता. दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शनिवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई. ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह हकीकत से मुंह मोड़ रहे हैं

कोलकाता गैंगरेप केस में 5 सदस्यीय SIT गठित, ACP प्रदीप घोषाल की देखरेख में होगी जांच

कोलकाता पुलिस ने लॉ कॉलेज गैंग रेप केस की जांच जारी रखने के लिए एसीपी प्रदीप कुमार घोषाल की देखरेख में 5 सदस्यीय स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (SIT) का गठन किया है. साउथ कोलकाता में स्थित एक लॉ कॉलेज के कैम्पस में फर्स्ट ईयर की छात्रा के साथ 25 जून को गैंग रेप का मामला सामने आया था. इस केस में अब तक मुख्य आरोपी समेत कुल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई है. 

दिल्ली में छिपे 18 बांग्लादेशी गिरफ्तार, 5 ट्रांसजेंडर के वेश में पकड़े गए, मोबाइल में मिला प्रतिबंधित ऐप

देश की राजधानी दिल्ली में अवैध रूप से रह रहे 18 बांग्लादेशी नागरिकों को पुलिस ने दबोच लिया है. इनमें पांच ऐसे आरोपी भी शामिल हैं, जो ट्रांसजेंडर के रूप में पहचान छिपा कर रह रहे थे. इन लोगों ने अपनी शक्ल-सूरत और आवाज बदलने के लिए सर्जरी और हार्मोनल ट्रीटमेंट तक करा रखा था. पुलिस कार्रवाई से अवैध घुसपैठियों के छिपने के नए तरीकों का चौंकाने वाला मामला सामने आया है.

Advertisement

'संविधान की प्रस्तावना बदल नहीं सकती, लेकिन आपातकाल में...', होसबले के बयान पर विवाद के बीच बोले उपराष्ट्रपति धनखड़

उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने शनिवार को कहा कि संविधान की प्रस्तावना में कोई परिवर्तन नहीं किया जा सकता, क्योंकि यह वह बीज है जिस पर यह दस्तावेज विकसित होता है. उन्होंने कहा कि भारत के अलावा किसी अन्य देश के संविधान की प्रस्तावना में परिवर्तन नहीं हुआ है. हमारे संविधान की प्रस्तावना को 1976 के 42वें संविधान (संशोधन) अधिनियम द्वारा बदल दिया गया. इसमें 'समाजवादी', 'धर्मनिरपेक्ष' और 'अखंडता' जैसे शब्द जोड़े गए.

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में झमाझम बारिश, तेज़ हवाओं और बिजली गिरने का अलर्ट

दिल्ली-NCR के कई इलाकों में शनिवार दोपहर को झमाझम बारिश हुई. भारत मौसम विभाग (IMD) ने शनिवार को दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों के लिए मौसम का येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया था. दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम दिल्ली में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जहां हल्की से मध्यम बारिश और तेज़ हवाएं चलने की संभावना है. जबकि दिल्ली के बाकी इलाकों में येलो अलर्ट जारी किया गया है.

'तुम्हें बुरी तरह हराया गया...', ट्रंप का ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई पर तीखा हमला, कहा- अब आप नरक में हैं

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ईरान के सुप्रीम लीडर अयतुल्लाह अली खामेनेई पर तीखा हमला करते हुए कहा कि वह हकीकत से मुंह मोड़ रहे हैं. साथ ही कहा कि उन्हें बुरी तरह हराया गया है. ट्रंप की यह प्रतिक्रिया खामेनेई के उस बयान के बाद आई है जिसमें उन्होंने कहा था कि ईरान ने अमेरिका और इजरायल को करारा जवाब दिया है और इस युद्ध में जीत हासिल की है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement