scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 28 जुलाई 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में फंसकर तीन छात्रों की मौत के बाद छात्रों का प्रदर्शन जारी है. असम, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई यानी आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Advertisement
X
दिल्ली के राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्र
दिल्ली के राजेंद्र नगर में प्रदर्शन कर रहे छात्र

दिल्ली के राजेंद्र नगर में कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में फंसकर तीन छात्रों की मौत के बाद छात्रों का प्रदर्शन जारी है. असम, पंजाब, महाराष्ट्र, झारखंड सहित कई राज्यों के राज्यपाल बदले गए हैं. भारत ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज की शुरुआत जीत के साथ की है. मौसम विभाग ने 28 जुलाई यानी आज के लिए कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अमेरिका में रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने ईसाइयों से कहा है कि अगर वह नवंबर में उन्हें वोट देते हैं तो उन्हें दोबारा वोट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

दिल्ली: 'आपदा कभी-कभार आती है, यहां हर साल पानी भरता है', 3 साथियों को खोने के बाद UPSC छात्रों में रोष, जोरदार प्रदर्शन

दिल्ली के राजेंद्र नगर में स्थित एक कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में पानी भरने से तीन छात्रों की मौत हो गई. ओल्ड राजेंद्र नगर के राव IAS कोचिंग सेंटर के बेसमेंट में शनिवार को अचानक पानी भर गया. इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस बीच दिल्ली सरकार ने घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं. हादसे के बाद से कोचिंग सेंटर के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन जारी है.

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य बने असम के राज्यपाल, मणिपुर का भी मिला प्रभार, कई राज्यों के गवर्नर बदले

लक्ष्मण प्रसाद आचार्य को मणिपुर के अतिरिक्त प्रभार के साथ असम का नया राज्यपाल बनाया गया है. वहीं गुलाब चंद कटारिया को बनवारीलाल पुरोहित की जगह पर पंजाब का राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन ने इसकी घोषणा की है. राष्ट्रपति भवन की ओर से शनिवार रात को जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, लक्ष्मण प्रसाद आचार्य ने गुलाब चंद कटारिया की जगह ली है, जिन्हें केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ का प्रशासक भी नियुक्त किया गया है.

Advertisement

SL vs IND 1st T20 Highlights: 30 रन पर 9 विकेट... श्रीलंका की मुट्ठी में था मैच, फिर टीम इंडिया ने यूं पलट दी पूरी बाजी

भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में जीत के साथ शुरुआत की है. 27 जुलाई (शनिवार) को पल्लेकेल इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में भारत ने मेजबान टीम को 43 रनों से पराजित किया. मुकाबले में श्रीलंका को जीत के लिए 214 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन उसकी पूरी टीम 19.2 ओवरों में 170 रनों पर सिमट गई.

महाराष्ट्र-गुजरात समेत इन राज्यों में बारिश ने मचाई तबाही, उफान पर नदियां, जानें मौसम पर IMD का अपडेट

देश के कई राज्यों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है, जिसकी वजह से कई इलाके बाढ़ से प्रभावित हैं और जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग ने आज यानी 28 जुलाई को गोवा, गुजरात, कर्नाटक, राजस्थान, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश के कुछ हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.  

'इस बार वोट दे दो, अगली बार जरूरत नहीं पड़ेगी...', ट्रंप ने ईसाइयों से क्यों की ऐसी अपील?

अमेरिका में 5 नवंबर को होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. इस बीच रिपब्लिकन पार्टी के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने एक बेहद अजीब बयान दिया है. उन्होंने ईसाइयों से कहा है कि अगर वह नवंबर में उन्हें वोट देते हैं तो उन्हें दोबारा वोट करने की जरूरत नहीं पड़ेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement