टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट की मौत के मामले में अब कई नए पहलू सामने आ रहे हैं. इस बीच मुख्य आरोपी सुधीर सांगवान की कॉल डिटेल, सोनाली के परिवार वालों का जांच को लेकर बयान देना और सीबीआई जांच की मांग के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री से मिलने जाना अहम खबर रही है. इसके अलावा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गुजरात यात्रा और यहां अटल ब्रिज का लोकार्पण करना भी मुख्य खबरों में से एक है. जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का अपनी पार्टी के विधायकों को खूंटी के एक रिसॉर्ट ले जाना, एशिया कप में भारत-पाकिस्ता के मैच से पहले कैप्टन रोहित शर्मा की प्रेस कॉन्फ्रेंस करना, नोएडा के ट्विन टावर गिराने को लेकर काउंटडाउन का शुरू होना इत्यादि अहम खबरें रहीं हैं.
'मैं 5-7 मिनट के लिए कमरे से बाहर गया और फिर...' सोनाली के PA और भतीजे के ऑडियो टेप में क्या है?
टिकटॉक स्टार और बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत मामले में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं. सोनाली की मौत के बाद उनके सचिन नाम के भतीजे ने पीए सुधीर सांगवान को फोन किया था. इसका एक ऑडियो वायरल हो रहा है. इस ऑडियो में सचिन फोन पर सुधीर से घटना की जानकारी ले रहे हैं और सुधीर को उन्हें पूरी तरह गुमराह करते हुए सुना जा सकता है.
'खादी को लोकल से ग्लोबल होने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती,' बोले PM मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के गुजरात दौरे पर पहले अहमदाबाद पहुंचे हैं. यहां वे साबरमती रिवरफ्रंट में खादी उत्सव को संबोधित कर रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि आज खादी को लेकर जागरूकता की जरूरत है. जो देश अपना इतिहास भूल जाते, वो नया इतिहास नहीं बना पाते हैं. खादी हमारी विरासत का अभिन्न हिस्सा है. अगर हम अपनी विरासत को संभालकर रखेंगे तो दुनिया भी हमारा सम्मान करेगा. पीएम मोदी ने कहा कि आने वाले दिनों में खादी को लोकल से ग्लोबल होने से कोई शक्ति रोक नहीं सकती है.
झारखंड में भी रिजॉर्ट पॉलिटिक्स! महागठबंधन के विधायक 3 बसों में खूंटी शिफ्ट
रांची में सीएम आवास पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने विधायकों के साथ बैठक की. राज्य में सियासी संकट के बीच बैठक के बाद सोरेन अपने विधायकों को 3 बसों में लेकर निकले गए. विधायकों को सुरक्षित रिसॉर्ट में ले जाया गया है. सभी का फोन ऑफ कराया गया है. पहले कयास लगाए जा रहे थे कि विधायकों को छत्तीसगढ़ शिफ्ट किया जाएगा. हालांकि, अब नई जानकारी है कि यूपीए के विधायकों को झारखंड में ही रखा जाएगा.
'हम डरेंगे नहीं..', कप्तान रोहित शर्मा ने बता दिया PAK के खिलाफ जीत का फॉर्मूला
टीम इंडिया रविवार से अपने एशिया कप मिशन का आगाज करने जा रही है. भारत का पहला मुकाबला पाकिस्तान के खिलाफ है, ये भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा. मैच से पहले टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की और कहा कि हम अपने प्लान के मुताबिक खेलेंगे. हमने तय किया है कि कुछ नई चीजें ट्राई करेंगे. उसमें हम सफल भी हो सकते हैं, फेल भी हो सकते हैं लेकिन हम डरेंगे नहीं और अपने प्लान पर काम करेंगे.
Twin Tower का काउंटडाउन शुरू... 3700 किलो बारूद का धमाका और पलक झपकते ही ध्वस्त हो जाएगा ट्विन टावर
नोएडा के सेक्टर 93A खड़े ट्विन टावर को गिराने का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. 103 मीटर ऊंचाई वाले ट्विन टावर पिछले कई दिनों से चर्चा में हैं. इन्हें गिराने से पहले यहां आसपास की सोसायटियों में अभी भी पिलर्स को मजबूत करने का काम किया जा रहा है. कल यानी रविवार दोपहर ठीक 2.30 बजे इस ट्विन टावर को महज 12 सेकेंड के अंदर जमींदोज कर दिया जाएगा. संबंधित कंपनी ने इस संबंध में तैयारियां पूरी कर ली हैं.