scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 27 अप्रैल 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 27 अप्रैल, 2025 की खबरें और समाचार: मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है.

Advertisement
X
ईडी दफ्तर में लगी आग.
ईडी दफ्तर में लगी आग.

मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है. पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है. पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को घरों को जमींदोज कर दिया है. इसी बीच पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया. भारत द्वारा PoK में झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है. वहीं, पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंधों के निलंबन के बाद देश में दवाओं की कमी न हो यह सुरक्षित करने के लिए आपातकालीन उपाय शुरू किए हैं. पढ़े रविवार सुबह की पांच बड़ी खबरें...

1. मुंबई में ED दफ्तर की बिल्डिंग में लगी आग, इसी ऑफिस में कई राजनेताओं के खिलाफ चल रही जांच

महाराष्ट्र (Maharashtra) की राजधानी मुंबई में स्थित ईडी दफ्तर में रविवार तड़के आग लगने की खबर सामने आई. एजेंसी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि दक्षिण मुंबई के बेलार्ड एस्टेट इलाके में स्थित कैसर-ए-हिंद इमारत में भीषण आग लग गई. इसी इमारत में ईडी की दफ्तर भी स्थित है. आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की दस से ज्यादा गाड़ियां पहुंचीं. हालांकि, इसमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

2. आतंकियों की खैर नहीं! पहलगाम हमले के बाद सुरक्षाबलों ने ध्वस्त किए 9 दहशतगर्दों के घर, Video

पहलगाम टेरर अटैक के बाद आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन जारी है. अब सुरक्षाबलों ने बांदीपोरा जिले की नाज कॉलोनी इलाके में देर रात लश्कर-ए-तैयबा (LET) के एक सक्रिय आतंकवादी जमील अहमद के घर को उड़ा दिया है. पहलगाम हमले के बाद अब तक सुरक्षाबलों ने 9 आतंकियों को घरों को जमींदोज कर दिया है.

Advertisement

3. पाकिस्तान: मुजफ्फराबाद में अचानक आई 'बाढ़', इमरजेंसी घोषित... भारत का नाम लेकर छटपटाने लगी PAK मीडिया

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनातनी चल रही है. भारत की तरफ से नदियों के पानी को रोकने का ऐलान किया गया था. अब पाकिस्तानी मीडिया में दावा किया गया है कि भारत ने अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया. भारत द्वारा PoK में झेलम का पानी भरने के बाद पाकिस्तान ने मुजफ्फराबाद में आपातकाल घोषित कर दिया है. रिपोर्ट में भारत पर आरोप लगाया गया है कि भारत ने पाकिस्तानी अधिकारियों को खबर दिए बिना अचानक झेलम नदी में पानी छोड़ दिया.

4. सीएम योगी ने की बाढ़ रोकथाम तैयारियों की समीक्षा... बोले- 12 जून तक पूरे हो जाएं सभी प्रोजेक्ट

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शनिवार को लखीमपुर खीरी का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने जिले में बाढ़ रोकथाम को लेकर चल रही तैयारियों की गहन समीक्षा की. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी बाढ़ रोकथाम परियोजनाओं को 12 जून तक हर हाल में पूरा कर लिया जाए. इसके लिए एक नोडल अधिकारी की नियुक्ति कर निगरानी सुनिश्चित करने के आदेश भी दिए गए हैं.

5. खौफ में पाकिस्तान! भारत के एक्शन का सता रहा डरा, दवाओं समेत इन चीजों का कर रहा स्टॉक

Advertisement

पाकिस्तान ने भारत के साथ व्यापार संबंधों के निलंबन के बाद देश में दवाओं की कमी न हो यह सुरक्षित करने के लिए आपातकालीन उपाय शुरू किए हैं. पहलगाम आतंकी हमले के बाद सिंधु जल संधि को निलंबित करने के भारत के फैसले के जवाब में, इस्लामाबाद ने गुरुवार को अन्य कदमों के अलावा नई दिल्ली के साथ सभी तरह का व्यापार निलंबित कर दिया था. जियो न्यूज ने बताया कि भारत के साथ व्यापार रुकने से पाकिस्तान में दवा की जरूरतों को पूरा करने के लिए तत्काल उपाय शुरू किए गए हैं और स्वास्थ्य अधिकारियों ने आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement