आज की ताजा खबर की बात करें तो देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (शनिवार), 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है.
Russia Ukraine War: 31 दिन में तबाह हो गया खारकीव, खाने का संकट, डाइपर-कंबल को भी तरसे लोग
रूस और यूक्रेन की जंग पिछले 31 दिन से जारी है. इस दौरान रूस की ओर से यूक्रेन पर भारी हमले किए गए. लिहाजा यूक्रेन के कई शहर इसमें तबाह हो गए. अब यूक्रेन के अधिकारियों की ओर से ये दावा किया जा रहा है कि हाल ही में रूसी सेना ने मारियुपोल थिएटर पर एयर स्ट्राइक की थी. इस हमले में करीब 300 लोग मारे गए. इस थियेटर को लेकर आश्रय स्थल के रूप में इस्तेमाल कर रहे थे. इतना ही नहीं अब यहां खाने का संकट भी गहराने लगा है.
देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतें आसमान छू रही हैं. भारतीय तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के भाव में आज (शनिवार), 26 मार्च को फिर बढ़ोतरी की है. इस हफ्ते के पांच दिन में चौथी बार वाहन ईंधन (Fuel Price) पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा किया गया है. इंडियन ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल के रेट 80 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए हैं. इस तरह पांच दिन में पेट्रोल और डीजल की कीमत में 3.20 रुपये की बढ़ोतरी हो चुकी है.
YOGI 2.0: आज सुबह 10 बजे होगी योगी सरकार की पहली कैबिनेट बैठक
योगी 2.0 सरकार की पहली कैबिनेट बैठक आज सुबह 10 बजे होगी. वहीं 11 बजे मुख्य्मंत्री योगी राजभवन में प्रोटेम स्पीकर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे. जिसके बाद 11:30 बजे सीएम योगी आदित्यनाथ सचिव स्तर से ऊपर के सभी आला अधिकारियों को संबोधित करेंगे. इससे पहले शुक्रवार को योगी 2.0 की मंत्रिपरिषद की बैठक हुई. यह बैठक डेढ़ घंटे तक चली. बैठक खत्म होने के बाद आजतक ने अलग अलग मंत्रियों से बात की, जिसमें उन्होंने सीएम योगी के साथ इसे एक परिचयात्मक बैठक बताया.
Yogi cabinet: नए मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर बोले मोहसिन रजा- रोटेशन के आधार पर काम करती है BJP
योगी सरकार के पहले कार्यकाल में मुस्लिम चेहरे रहे मोहसिन रजा (Mohsin Raza) को इस बार कैबिनेट में जगह नहीं मिल सकी है. बीजेपी ने मोहसिन रजा की जगह दानिश आजाद अंसारी (Danish Azad Ansari) को अल्पसंख्यक कोटे से मंत्री बनाया है. वहीं यूपी में कैबिनेट मंत्री रहे मोहसिन रजा ने मंत्रिमंडल में जगह न मिलने पर आजतक से बताया कि जो मंत्रिमंडल बनाया गया है, वह काफी सोच समझकर और बहुत ही अच्छा बनाया गया है.
Weather Today: दिल्ली में चलेंगी तेज हवाएं, पूर्वोत्तर भारत में बारिश की संभावना, जानें आज का मौसम
पूरे उत्तर और मध्य भारत में गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, लोगों को अभी इससे राहत नहीं मिलेगी. मौसम में आई इस तपिश के कारण लोगों ने घरों में एयर कूलर और AC चलाने शुरू कर दिए हैं. आईएमडी के मुताबिक, आज उत्तर और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में तापमान (Temperature) में वृद्धि देखी जा सकती है.