आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 26 दिसंबर 2021 की खबरें और समाचार: Omicron की दहशत के बीच दिल्ली में भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान कर दिया गया है. दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के केस बढ़ने के साथ आज 290 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. वहीं सूतक लगे होने के बावजूद विश्वनाथ मंदिर के अर्चक ने PM मोदी से पूजा करा दी थी. इसकी जांच हो रही है. इसके अलावा प्रयागराज में माफिया अतीक अहमद से खाली कराई जमीन पर योगी ने भूमिपूजन किया है. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर छापेमारी अब भी जारी है.
Omicron की दहशत के बीच कल से दिल्ली में नाइट कर्फ्यू, केजरीवाल सरकार का ऐलान
दिल्ली में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के बढ़ते केस के बीच केजरीवाल सरकार ने बड़ा फैसला किया है. राजधानी में सोमवार से नाइट कर्फ्यू लागू किया जा रहा है. रात 11 से सुबह 5 बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू रहेगा. दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में 290 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. कोरोना से एक की मौत हुई है. सरकार के अनुसार, कोरोना पॉजिटिविटी रेट
सूतक लगे होने के बावजूद विश्वनाथ मंदिर के अर्चक ने PM मोदी से करा दी थी पूजा, जांच शुरू
सनातन धर्म की मान्यता के अनुसार, किसी के गुजर जाने के बाद संबंधित परिवार और पूरे खानदान पर 10 दिनों के लिए सूतक लग जाता है. इस दौरान देवालयों में जाना तो दूर पूजन तक नहीं किया जाता, लेकिन इस बात से द्वादश ज्योतिर्लिंगों में प्रमुख श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के अर्चक इससे इत्तेफाक नहीं रखते. 13 दिसंबर को विश्वनाथ धाम के लोकार्पण के बाद गर्भगृह में एक अर्चक ने खुद पर सूतक लगे होने के बावजूद पीएम मोदी से पूजा करा दी. मंदिर से जुड़े लोगों की आपत्ति के बाद जांच शुरू हो गई है. कार्रवाई की भी बात कही जा रही है.
UP: माफिया अतीक अहमद से खाली कराई जमीन पर योगी ने किया भूमिपूजन, गरीबों के लिए बनेंगे फ्लैट
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंच चुके हैं. यहां वह लूकरगंज में माफिया अतीक अहमद के कब्जे से छुड़ाई गई जमीन पर गरीबों के लिए बनने आवास का शिलान्यास कर रहे हैं. इसके अलावा सीएम योगी यहां कई अन्य योजनाओं का भी लोकार्पण व शिलान्यास करने वाले हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में लूकरगंज कार्यक्रम स्थल पर पहुंच चुके हैं. सीएम यहां गरीबों के आवास योजना का भूमिपूजन और शिलान्यास कर रहे हैं.
'जींस-मोबाइल वाली नहीं, 40-50 साल की महिलाएं ही मोदी से प्रभावित', दिग्विजय सिंह का वीडियो वायरल
मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के सीनियर नेता दिग्विजय सिंह का एक बयान सामने आया है. उनका कहना है कि जींस पहनने वाली और मोबाइल इस्तेमाल करने वाली लड़कियां नहीं, बल्कि 40-50 साल की महिलाएं ही पीएम मोदी से प्रभावित हैं. इस बयान वाला दिग्विजय सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कहा जा रहा है कि भोपाल में जन जागरण शिविर को संबोधित करते हुए उन्होंने ये बातें कही थीं.
इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी, पुश्तैनी घर के बेसमेंट से मिले कई दस्तावेज
कन्नौज में इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर मैराथन छापेमारी जारी है. इस कड़ी में उनके पुश्तैनी घर के बेसमेंट में जांच शुरू हो गई है. बेसमेंट में इत्र और केमिकल का स्टॉक मिला है. इसके अलावा वहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं. अब तक की जांच में 177 करोड़ रुपये कैश जब्त किए जा चुके हैं. बताया जा रहा है कि देर रात 5 सदस्यी विजलेंस टीम कन्नौज पहुंची थी. इस तरह 18 सदस्यों की टीम पीयूष जैन के तीन घरों में जांच कर रही है.