scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 26 अप्रैल 2024 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है. आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. 

Advertisement
X
लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग
लोकसभा चुनाव के दौरान वोटिंग

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है. आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. पढ़ें, शुक्रवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...

1) लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के तह वोटिंग जारी, 13 राज्यों की 88 सीटों पर हो रहे मतदान

देश के 13 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 88 लोकसभा सीटों पर आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. इसके साथ-साथ बाहरी मणिपुर लोकसभा क्षेत्र के बचे हुए इलाकों में भी मतदान किया जा रहा है. आज, केरल में सभी 20 सीटों, कर्नाटक में 14, राजस्थान में 13, उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में 8-8, मध्य प्रदेश में 6, असम और बिहार में 5-5, पश्चिम बंगाल और छत्तीसगढ़ में 3-3, त्रिपुरा की 1, और जम्मू-कश्मीर की दोनों लोकसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

2) नोएडा-गाजियाबाद में वोटिंग के बीच 40 डिग्री पहुंचेगा पारा, मेरठ-मथुरा में हीटवेव का अलर्ट

देशभर के 13 राज्यों और केंद्रशासित प्रेदेशों में आज, 26 अप्रैल को मतदान हो रहा. आज लोगों को वोटिंग के बीच सख्त गर्मी का सामना करना पड़ सकता है. राजधानी दिल्ली समेत एनसीआर के कई इलाकों में आज तापमान में बढ़त की उम्मीद है. बता दें कि UP की 8 सीटों में मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतम बुद्ध नगर, अलीगढ़, मथुरा, बुलंदशहर और अमरोहा भी शामिल हैं.

Advertisement

3) 'किसी तीसरे देश को नुकसान न पहुंचे...', फिलीपींस को भारत द्वारा ब्रह्मोस मिसाइलें देने पर बोली चीन की सेना

भारत ने हाल ही में फिलीपींस को ब्रह्मोस (BrahMos) सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों की पहली खेप सौंपी थी. ब्रह्मोस मिसाइलों को दुनिया की सपसे तेज सुपरसोनिक क्रूज मिसाइलों में गिना जाता है. अब इस मामले पर चीन की सेना का बयान आया है.

4) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की PM जॉर्जिया मेलोनी को किया फोन, क्या हुई बात?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी से टेलीफोन पर बात की है. उन्होंने इटली के मुक्ति दिवस (Italy Liberation Day) की शुभकामनाएं दीं. पीएम मोदी ने इटली में जी7 शिखर सम्मेलन में भारत को बुलाने के लिए भी शुक्रिया अदा किया. दोनों नेताओं ने रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने पर अपनी बातें दोहराई. उन्होंने आपसी हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी बातचीत की है.

5) तिहाड़ जेल में CM केजरीवाल के लिए बना मेडिकल बोर्ड, AIIMS के 5 डॉक्टर करेंगे हेल्थ चेकअप

दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य के चेकअप के लिए AIIMS के 5 डॉक्टरों का मेडिकल बोर्ड बनाया गया है. यह फैसला कोर्ट के आदेश के बाद 23 अप्रैल को लिया गया. मेडिकल बोर्ड को डॉक्टर निखिल टंडन हेड कर रहे हैं. ये वही डॉक्टर हैं, जो तिहाड़ जेल के DG के पत्र पर अरविंद केजरीवाल की हेल्थ को मॉनीटर करने के लिए पहले ही AIIMS से अप्वाइंट किए गए थे. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement