दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने एक महिला से मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए. भारी हंगामा हुआ. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. वहीं राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें..
दिल्ली: साउथ एक्स के क्लब में एंट्री को लेकर बवाल, बाउंसरों पर महिला को पीटने और कपड़े फाड़ने का आरोप
दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन पार्ट-1 इलाके में एक क्लब में एंट्री को लेकर जमकर बवाल और मारपीट का मामला सामने आया है. आरोप है कि क्लब के बाउंसर्स ने एक महिला से मारपीट की, उसके कपड़े फाड़ दिए. भारी हंगामा हुआ. घटना की सूचना पुलिस को दी गई. महिला ने आरोप लगाया है कि उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया है. उसके दोस्तों को भी पीटा गया. घटना 18 सितंबर को देर रात करीब 2:14 बजे की है, जब उनके पास पीड़ित महिला का फोन आया.
'UN आतंकी घोषित करता है, आ जाते हैं बचाने', UNGA के मंच से जयशंकर का पाकिस्तान-चीन पर निशाना
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) के 77वें सत्र को संबोधित करते हुए चीन और पाकिस्तान पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने चीन को संयुक्त राष्ट्र की ओर से घोषित आतंकियों को ब्लैकलिस्ट न करने को लेकर भी कड़ा संदेश दिया. एस जयशंकर ने कहा कि जो लोग घोषित आतंकियों का बचाव कर राजनीति करते हैं, वे अपने जोखिम पर ऐसा करते हैं.
किसको मिलेगी गहलोत की विरासत? विधायक दल की बैठक आज, नए CM के नाम पर लगेगी मुहर
लंबे इंतजार और काफी जद्दोजहद के बाद कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए 24 सितंबर से नामांकन शुरू हो गया है. इस पद के लिए जिस नाम की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का है, जो आने वाले दिनों में नामांकन दाखिल करेंगे. इस बीच राजस्थान के नए सीएम को लेकर आज जयपुर में विधायक दल की अहम बैठक होनी है. जिसमें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन मौजूद रहेंगे. माना जा रहा है कि बैठक में विधायकों की सहमति के बाद राज्य को नया मुख्यमंत्री मिल सकता है.
क्या पिता देवी लाल की तरह विपक्ष को एकजुट कर पाएंगे ओपी चौटाला? इनेलो के मंच से दिग्गजों का शक्ति प्रदर्शन आज
2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विपक्षी दलों को एकजुट करने की कोशिश तेज होती दिख रही है. हरियाणा के फतेहाबाद में आज पूर्व उप-प्रधानमंत्री और इनेलो के संस्थापक चौधरी देवी लाल की जयंती के अवसर इंडियन नेशनल लोक दल (इनेलो) ने मेगा रैली आयोजित की है. इस रैली में शामिल होने के लिए विपक्षी दलों के नेताओं बुलाया गया है.
Ankita Murder Case: श्रीनगर पहुंचा अंकिता का पार्थिव शरीर, आज होगा अंतिम संस्कार
उत्तराखंड में अंकिता भंडारी का पार्थिव शरीर श्रीनगर गढ़वाल पहुंच चुका है. आज रविवार को विधि विधान के साथ अंकिता भंडारी की अंत्येष्टि एनआईटी घाट श्रीनगर में की जाएगी. पार्थिव शरीर को राजकीय मेडिकल कॉलेज में रखा गया है. सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर प्रशासन की टीमें घाट व मोर्चरी पर मौजूद हैं. पुलिस इस केस के आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. प्रशासन ने आरोपी की संपत्ति पर बुलडोजर चलाया है. वहीं आरोपी के पिता और भाई को भाजपा ने पार्टी से निकाल दिया है.
ये भी देखें