scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 25 दिसंबर 2024 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 25 दिसंबर 2024 की खबरें और समाचार: कजाकिस्तान में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. हिंदू समाज को लेकर दिया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है.

Advertisement
X

कजाकिस्तान में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. हिंदू समाज को लेकर दिया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा ली है. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. यूपी के पीलीभीत में हुए पुलिस मुठभेड़ में तीन खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने के बाद एनआईए, यूपी एटीएस सहित कई केंद्रीय एजेंसियां जांच में लगी हुई है. पढ़ें बुधवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. इंजन से टकराए पक्षी, फिर फट गया ऑक्सीजन टैंक... अजरबैजान प्लेन क्रैश में अब तक 42 लोगों की मौत

कजाकिस्तान में बुधवार को बड़ा विमान हादसा हो गया. यहां अजरबैजान एयरलाइंस का यात्री विमान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे.

2. 'धर्माचार्यों को निर्देश देने वाले वो कौन होते हैं', मोहन भागवत के बयान पर बोले रामभद्राचार्य

हिंदू समाज को लेकर दिया आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का बयान लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामभद्राचार्य ने उनके बयान पर आपत्ति जताई है. आजतक से बात करते हुए उन्होंने कहा कि 'मोहन भागवत एक संगठन के प्रमुख हो सकते हैं, वो हिंदू समाज के प्रमुख नहीं हैं.' उन्होंने कहा कि भागवत हिंदू धर्म के प्रमुख नहीं हैं और उन्हें संतों को निर्देश देने का कोई अधिकार नहीं है. रामभद्राचार्य ने कहा, 'जहां-जहां हमारे मंदिरों की प्रामाणिकता है, वो हमें चाहिए ही चाहिए.'

Advertisement

3. संसद भवन के बाहर शख्स ने खुद को लगाई आग, गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती

संसद भवन के पास एक शख्स ने खुद को आग लगा ली है. घायल को तुरंत अस्पताल ले जाया गया है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुटी है. जिस शख्स ने खुद को आग लगाई है वो बुरी तरह झुलसा हुआ है. बता दें कि पुलिस को मौके पर पेट्रोल भी मिला है. शख्स ने ऐसा क्यों किया इसकी वजह अब तक साफ नहीं हो पाई है. फोरेंसिक टीम मौके पर जांच के लिए पहुंच गई है.

4. भारतीय सेना को AI बेस्ड आत्मघाती ड्रोन से खतरा, 10 लाख ड्रोन्स खरीदने वाला है चीन

रूस-यूक्रेन की जंग ने दुनिया को नया हथियार दिया है. ये है FPV ड्रोन्स. यानी फर्स्ट पर्सन व्यू. कैमरा लगा है. टर्बो जेट इंजन ताकत दे रहा है. जीपीएस से लैस. बाकी हथियार. टारगेट फिक्स करो और तबाही का मजा लो. ये सस्ते हैं. सटीक हैं. टारगेट रुका हुआ हो या फिर भाग-दौड़ रहा हो. अब ऐसे ही चीन के ड्रोन्स से भारत को खतरा है.

5. 'क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को CM बनाएगी?', प्रवेश वर्मा को लेकर केजरीवाल ने भाजपा पर साधा निशाना

दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा है कि क्या दिल्ली की जनता ऐसे व्यक्ति को CM बनाना चाहेगी. दरअसल भाजपा नेता प्रवेश साहिब सिंह वर्मा को लेकर इससे पहले सीएम आतिशी ने भी हमला बोला है.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement