आज की ताजा खबर की बात करें तो बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक और कंपनी बिकने जा रही है. कर्ज में डूबी रिलायंस नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग (Reliance Naval Defence & Engineering) को बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है.
इन दिनों चीन कोरोना वायरस की भयंकर मार झेल रहा है. चीन में कोविड-19 संक्रमण में मौजूदा उछाल ओमिक्रॉन के सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से आया है. भारत में भी अब तक BF.7 वेरिएंट के 4 मामले सामने आ चुके हैं. देश में गुजरात से दो और ओडिशा से दो मामले सामने आए हैं. वहीं जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, डेनमार्क, यूएस और यूके सहित कई अन्य देशों में भी इस सब-वेरिएंट के मामले सामने आए हैं. चीन का ताजा आंकड़ा बेहद डराने वाला है. दावा किया जा रहा है कि चीन में पिछले 20 दिन में 25 करोड़ लोग संक्रमित हुए हैं. चीन के अस्पतालों में शवों का अंबार लगा है. शवदाह गृहों में अंतिम संस्कार के लिए जगह नहीं हैं.
मथुरा के श्रीकृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह विवाद में जिला कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है. मथुरा के सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने शाही ईदगाह के सर्वे का आदेश दिया है. हिंदू पक्ष की अपील पर सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत ने ये आदेश दिया है. इस आदेश के बाद जहां हिंदू पक्ष में खुशी का माहौल है, वहीं मुस्लिम पक्ष ने सवाल खड़े किए हैं. मुस्लिम पक्ष का कहना है कि उन्हें आदेश की जानकारी मीडिया के जरिए मिली, इसके बाद वह सुप्रीम कोर्ट का रूख करने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, हिंदू पक्ष दावा कर रहा है कि शाही ईदगाह में स्वास्तिक का चिह्न हैं, मस्जिद के अंदर कई मंदिर होने के प्रतीक हैं. साथ ही मस्जिद के नीचे भगवान का गर्भ गृह है और शाही ईदगाह में हिंदू स्थापत्य कला के सबूत मौजूद हैं.
'बिहार में शराबबंदी पूरी तरह फेल', JDU नेता ने अपनी ही सरकार पर साधा निशाना
बिहार में जहरीली शराब से हुई 70 से ज्यादा मौतों के बाद राजनीति गरमा गई है. जहां विपक्ष लगातार सरकार पर हमला कर रहा है, वहीं जेडीयू के पूर्व विधायक ने अपनी ही सरकार पर निशाना साधा है. इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कह दिया है कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल साबित हुई है. बेगूसराय में जेडीयू के पूर्व विधायक नरेंद्र कुमार सिंह उर्फ बोगो सिंह ने कहा कि हर घर तक होम डिलीवरी के माध्यम से शराब पंहुच रही है. उन्होंने बिहार में शराबबंदी को पूरी तरह से विफल बताते हुए कहा कि इसके लिए शासन और प्रशासन दोनों दोषी है.
कर्ज में डूबी अनिल अंबानी की एक और कंपनी बिकेगी, मंजूरी मिलते ही शेयरों में उछाल
बिजनेसमैन अनिल अंबानी (Anil Ambani) की एक और कंपनी बिकने जा रही है. कर्ज में डूबी रिलायंस नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग (Reliance Naval Defence & Engineering) को बिक्री के लिए मंजूरी मिल गई है. नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) की अहमदाबाद विशेष पीठ ने रिलायंस नेवल डिफेंस एंड इंजीनियरिंग के लिए स्वान एनर्जी (Swan Energy) के नेतृत्व वाली हेजल मर्केंटाइल (Hazel Mercantile) के कंसोर्टियम योजना को आज मंजूरी दे दी है. जिंदल स्टील एंड पावर और रिलायंस इन्फ्रास्ट्रक्चर द्वारा दायर अपीलों को NCLT ने खारिज कर दिया है.
टीवी एक्ट्रेस तुनिशा शर्मा की रहस्यमयी मौत अपने पीछे कई सवाल छोड़ गई है. इन सवालों का जवाब उनके परिजन और दोस्तों के अलावा आम जनता भी जानना चाहती है. मसलन, 20 साल की उम्र में टेलीविजन इंडस्ट्री में अपने दम पर इतना बड़ा मुकाम हासिल करने वाली एक्ट्रेस को अचानक मौत का रास्ता क्यों चुनना पड़ा या तुनिशा ने कथित सुसाइड के लिए आखिर अपने को-स्टार शीजान का मेकअप रूम ही क्यों चुना? एक्ट्रेस की मौत के बाद ऐसे ही पांच सवाल तेजी से उठाए जा रहे हैं. उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस अपनी जांच में जल्द ही इन सवालों के जवाब ढूंढ निकालेगी.