scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 24 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जून, 2025 की खबरें और समाचार: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. वहीं, मोदी सरकार ने कर्मचारियों को UPS और NPS चुनने की डेडलाइन तीन महीने बढ़ाकर बड़ी राहत दी.

Advertisement
X
बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप, अयातुल्ला खामेनेई
बेंजामिन नेतन्याहू, डोनाल्ड ट्रंप, अयातुल्ला खामेनेई

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि ईरान और इजरायल के बीच पूर्ण और अंतिम सीजफायर पर सहमति बन गई है. वहीं मोदी सरकार ने कर्मचारियों को UPS और NPS चुनने की डेडलाइन तीन महीने बढ़ाकर बड़ी राहत दी. इनके अलावा, NTA ने 25 जून को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए. पढ़ें मंगलवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

‘12 दिन का युद्ध खत्म हुआ…’, डोनाल्ड ट्रंप ने किया ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर का ऐलान

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया है कि ईरान और इज़रायल के बीच पूर्ण सीजफायर पर सहमति बन गई है. दोनों ही देश मध्य पूर्व में शांति बहाल करने के लिए राजी हो गए हैं. ट्रंप के ऐलान के बाद ईरान-इजरायल के बीच सीजफायर लागू हो गया है.

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत... सरकार ने इस काम के लिए 3 महीने बढ़ाई डेडलाइन

केंद्र सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है और यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) और नेशनल पेंशन स्कीम (NPS) चुनने के लिए पहले से तय डेडलाइन को तीन महीने के लिए आगे बढ़ा दिया है. अब सरकार ने नई लास्ट डेट बढ़ाकर 30 सितंबर 2025 कर दी है.

UGC NET Admit Card Out: 25 जून को होने वाली परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Advertisement

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने 25 जून को होने वाली UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं. उम्मीदवार ugcnet.nta.ac.in से आवेदन संख्या और जन्मतिथि से हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं. एडमिट कार्ड पर केंद्र, पता और अन्य ज़रूरी जानकारियां दी गई हैं.

अब कल शुभांशु शुक्ला को लेकर अंतरिक्ष स्टेशन मिशन पर जाएगा ड्रैगन कैप्सूल, NASA ने घोषित की नई तारीख

अमेरिकी स्पेस एजेंसी NASA ने घोषणा की है कि भारतीय अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला का Axiom-4 मिशन अब 25 जून को लॉन्च होगा. इस मिशन के तहत शुभांशु शुक्ला ISS तक पहुंचेंगे. ये मिशन भारत, हंगरी और पोलैंड के लिए अंतरिक्ष में वापसी का प्रतीक है. स्पेसएक्स का फाल्कन-9 रॉकेट भारतीय समयानुसार दोपहर 12:01 बजे फ्लोरिडा से लॉन्च किया जाएगा.

तेजस्वी को क्यों नहीं बनाया RJD अध्यक्ष? 2025 में भी लालू ही क्यों संभाल रहे पार्टी की कमान, जानिए वजह

28 साल से राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष रहे लालू प्रसाद यादव ने फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है. उनके विरोध में किसी ने पर्चा नहीं भरा, जिससे तय है कि अगले तीन साल तक पार्टी की बागडोर उनके हाथ में ही रहेगी. 

IND vs ENG: ऋषभ पंत ने दोनों पारियों में शतक जड़कर लगाई रिकॉर्ड्स की झड़ी, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे खिलाड़ी 

क्रिकेटर ऋषभ पंत ने सोमवार को इंग्लैंड के खिलाफ हेडिंग्ले टेस्ट 2025 में दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया. उन्होंने पहली पारी में 134 और दूसरी में 118 रन बनाए. वे इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाले पहले भारतीय और दुनिया के दूसरे नामित विकेटकीपर बने. भारत के लिए यह उपलब्धि हासिल करने वाले ऋषभ पंत सातवें बल्लेबाज़ हैं.

Advertisement

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में की बाबा कालभैरव की पूजा, पुजारियों ने उतारी नजर, बांधा कलावा

गृहमंत्री अमित शाह ने वाराणसी में बाबा काल भैरव मंदिर में विधि-विधान से पूजा-अर्चना की. पुजारी नवीन गिरी ने बताया कि अमित शाह ने बाबा काल भैरव की आरती की और फिर उन्होंने मंगला अर्चना, फूल-माला अर्पित कर देश की समृद्धि हेतु प्रार्थना की. 

देश की पहली ट्रांसवुमन PhD होल्डर जेंसी ने रचा इतिहास, लोयोला कॉलेज में बनीं प्रोफेसर

तमिलनाडु के तिरुत्तनी गांव की डॉ एन जेंसी देश की पहली ट्रांसवुमन PhD होल्डर बन गई हैं. अब वो चेन्नई के लोयोला कॉलेज में इंग्लिश डिपार्टमेंट की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर बन गई हैं. उनकी कामयाबी पर सीएम स्टालिन ने उनको बधाई दी.

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हुई अहम गिरफ्तारी, पुलिस ने पकड़ा 8वां आरोपी, खोल सकता है बड़े राज

मध्य प्रदेश के इंदौर के रहने वाले राजा रघुवंशी हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने सोमवार को आठवीं गिरफ्तारी की है. पुलिस ने इंदौर स्थित उस फ्लैट के मालिक को गिरफ्तार किया, जहां सोनम रघुवंशी राजा की हत्या के बाद मेघालय से आकर कुछ दिन के लिए रुकी हुई थी. आठवें आरोपी की पहचान ग्वालियर के लोकेंद्र सिंह तोमर के रूप में हुई है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.

Advertisement

Amazon की नई मेडिकल सर्विस, 1 घंटे के अंदर लेगा सैंपल और 6 घंटे में देगा मेडिकल रिपोर्ट

Amazon India ने देश के 6 शहरों में नई मेडिकल सर्विस शुरू की है. इसके तहत कंपनी मरीज का 60 मिनट में घर आकर सैंपल लेगी और 6 घंटे में रिपोर्ट देगी. इसके लिए कंपनी ने बेंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप ऑरेंज हेल्थ लैब्स के साथ पार्टनरशिप की है. यह सर्विस Amazon Medical का हिस्सा है, जिसमें दवाओं की डिलिवरी और ऑनलाइन डॉक्टर कंसल्टेशन भी मिलेगा. 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement