आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 24 फरवरी 2024 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शनिवार का दिन काफी अहम रहा है. बनभूलपुरा हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. तीन नए क्रिमिनल कानून 1 जुलाई से लागू होंगे. यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रद्द करके योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद मामले के पक्षकार को जान से मारने की धमकी दी गई है. नागपुर में एक पूर्व प्रेस फोटोग्राफर की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई.
वकीलों से हुई एक चूक... फिर दिल्ली से ऐसे धरा गया हल्द्वानी हिंसा का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक
उत्तराखंड के बनभूलपुरा हिंसा मामले का मास्टरमाइंड अब्दुल मलिक दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी की तलाश में पुलिस की कई टीमें लगी थीं और लुकआउट नोटिस जारी कर दिया गया था. सरकारी संपत्तियों को हुए नुकसान को लेकर करोड़ों रुपये की भरपाई के लिए आरोपी के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था. बावजूद इसके पुलिस आरोपी को पकड़ने में विफल हो रही थी. फिर आरोपी के वकीलों से एक चूक हुई और पुलिस को बड़ा सुराग मिल गया. बस फिर क्या था, उत्तराखंड पुलिस ने बिना देर किए आरोपी को दिल्ली से धर दबोचा.
तीन नए क्रिमिनल कानून 1 जुलाई से लागू होंगे. इसे लेकर केंद्र सरकार ने आज अधिसूचना जारी कर दी. इसमें कहा गया है कि ब्रिटिश काल के भारतीय दंड संहिता (IPC), भारतीय साक्ष्य अधिनियम और आपराधिक प्रक्रिया संहिता (CrPC) की जगह लेने वाले तीन नए आपराधिक कानून 1 जुलाई से लागू होंगे. ये तीन नए आपराधिक कानून भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य अधिनियम हैं.
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा रद्द... अभ्यर्थियों के प्रदर्शन के बाद CM योगी का बड़ा ऐलान
यूपी पुलिस सिपाही भर्ती रद्द करके योगी सरकार ने लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी. पेपर लीक के दावों के बाद लाखों अभ्यर्थी परीक्षा रद्द करने और दोबारा एग्जाम की मांग कर रहे थे. राज्य सरकार ने परीक्षा रद्द करने के साथ ही 6 महीने के भीतर फिर से परीक्षा आयोजित करने का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि युवाओं की मेहनत और परीक्षा की शुचिता से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ होगी कठोरतम कार्रवाई की जाएगी.
‘इंशाल्लाह, तुझे बम से उड़ाएंगे’... कृष्ण जन्मभूमि के पक्षकार को PAK से दी गई धमकी
इलाहाबाद हाईकोर्ट में मथुरा की श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद विवाद की पेशी से वापस लौट रहे पक्षकार को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई है. श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा के अध्यक्ष आशुतोष पांडेय श्रीकृष्ण जन्मभूमि मामले में मुख्य वादी भी हैं. प्रयागराज से मथुरा वापस लौटते समय पाकिस्तान के व्हाट्सएप नंबर से आशुतोष पांडेय को धमकी भरा कॉल किया गया.
नागपुर में पूर्व प्रेस फोटोग्राफर की हत्या, घर में घुसकर मारी गोली, आरोपी CCTV में कैद
नागपुर में एक पूर्व प्रेस फोटोग्राफर की घर में घुसकर दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए आरोपी सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस आरोपी की तलाश में कई जगहों पर दबिश दे रही है. नागपुर के राजनगर इलाके में विनय उर्फ बबलू पुणेकर रहते थे. वो शहर के बड़े अखबार में कई सालों तक बतौर फोटोग्राफर काम कर चुके हैं.