आज सुबह की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 24 फरवरी 2022 की खबरें और समाचार: यूक्रेन-रूस के बीच जंग शुरू हो चुकी है. तनावपूर्ण हालात के बीच रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है. पुतिन ने कहा कि वह फिलहाल यूक्रेन पर कब्जे का इरादा नहीं रखते हैं, लेकिन युद्ध को टाला नहीं जा सकता है. पढ़िए, गुरुवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
यूक्रेन-रूस में अब जंग की शुरुआत लगभग हो गई है. यूक्रेन की राजधानी कीव समेत वहां अलग-अलग हिस्सों में धमाके सुने गए हैं. कहा जा रहा है कि कीव पर क्रूज और बैलेस्टिक मिसाइलों से हमला हुआ है. कीव के अलावा Kharkiv शहर में भी ब्लास्ट हुए. इससे पहले गुरुवार सुबह ही Donetsk में पांच धमाके हुए थे. बता दें कि जिस Donetsk में 5 धमाके हुए हैं, वह उन 2 इलाकों में से एक है, जिन्हें रूस ने नए देश के रूप में मान्यता दी है.
Russia Ukraine War: यूक्रेन-रूस अब जंग के बेहद करीब पहुंच गए हैं. रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ सैन्य कार्रवाई (military operation) का ऐलान कर दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि यूक्रेन-रूस के युद्ध को टाला नहीं जा सकता. व्लादिमीर पुतिन की तरफ से कहा गया है कि रूस स्पेशल मिलिट्री ऑपरेशन लॉन्च कर रहा है. इसका लक्ष्य यूक्रेन का गैरफौजीकरण है. पुतिन की तरफ से यूक्रेन की सेना को कहा गया है कि वह हथियार डालें और अपने घर जाएं.
Share Market Crash: पुतिन ने किया जंग का ऐलान, बिखर गया भारतीय शेयर बाजार
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमिर पुतिन ने यूक्रेन के खिलाफ आज अहले सुबह जंग का ऐलान कर दिया. जंग की आशंका से पहले ही सहमे बाजार को तगड़ा झटका लगा और गुरुवार को खुलते ही शेयर मार्केट बिखर गया. सेंसेक्स ने 13 सौ अंक से ज्यादा की भारी-भरकम गिरावट के साथ कारोबार की शुरुआत की.
REET 2022 Date: राजस्थान रीट परीक्षा की नई डेट का ऐलान, 62 हजार शिक्षकों की होगी भर्ती
राजस्थान शिक्षा विभाग ने शिक्षक भर्ती पात्रता परीक्षा REET 2022 की डेट का ऐलान कर दिया है. राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा इस वर्ष 23 और 24 जुलाई को आयोजित की जाएगी. राजस्थान मध्यमिक शिक्षा बोर्ड ही रीट परीक्षा का आयोजन करेगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रीट की परीक्षा जुलाई में कराने का ऐलान बजट की घोषणा के साथ किया था.
मध्यप्रदेश: इंदौर के नजदीक निमाड़ में कांपी धरती, सुबह-सुबह महसूस किए गए भूकंप के झटके
मध्यप्रदेश के इंदौर से 125 किमी दक्षिण-दक्षिण-पश्चिम में आज सुबह 4.53 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 3.5 मैग्नीट्यूड दर्ज की गई है. भूकंप का केंद्र इंदौर के नजदीक निमाड़ क्षेत्र में बताया जा रहा है.