राजस्थान के आठ जिलों में बारिश और बाढ़ से हालात खराब है. कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. BJP देश में जल्द ही स्वदेशी जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. ये अभियान RSS के सहयोग से चलाया जाएगा, जिसमें 'वोकल फॉर लोकल' को राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड को 'प्रोजेक्ट 75 इंडिया' के तहत जर्मन सहयोग से भारत में बनने वाली 6 पनडुब्बियों की खरीद के सौदे पर बातचीत शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है. वॉशिंगटन डीसी में फेडरल टेकओवर यानी अपने कंट्रोल में लेने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इलिनॉइस के सबसे बड़े शहर शिकागो में भी कड़े कदम उठाने की तैयारी में हैं. मेरठ-करनाल हाईवे के भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से दुर्व्यवहार के मामले में NHAI ने टोल एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. पढ़िए रविवार सुबह की 5 बड़ी खबरें...
राजस्थान के आठ ज़िलों में बारिश और बाढ़ से हालात ख़राब है. कोटा, सवाई माधोपुर, टोंक और बूंदी में लोगों को भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश से सवाईमाधोपुर और बूंदी में सबसे ज़्यादा दिक्कत है. 30 से ज़्यादा गांव सवाईमाधोपुर में जलमग्न हैं. फिलहाल SDRF, NDRF के साथ राहत बचाव कार्य के लिए सेना को भी उतारा गया है.
अमेरिकी टैरिफ का जवाब 'वोकल फॉर लोकल'! BJP-RSS देश में चलाएंगे स्वदेशी जागरण अभियान
BJP देश में जल्द ही स्वदेशी जागरण अभियान शुरू करने जा रही है. ये अभियान RSS के सहयोग से चलाया जाएगा, जिसमें 'वोकल फॉर लोकल' को राष्ट्रीय स्तर पर एक जन आंदोलन बनाने का लक्ष्य रखा गया है. इस अभियान का उद्देश्य घरेलू उद्योगों को प्रोत्साहित करना, विदेशी आयात पर निर्भरता कम करना और भारत को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाना है.
केंद्र सरकार ने रक्षा मंत्रालय और मझगांव डॉकयार्ड्स लिमिटेड को 'प्रोजेक्ट 75 इंडिया' के तहत जर्मन सहयोग से भारत में बनने वाली 6 पनडुब्बियों की खरीद के सौदे पर बातचीत शुरू करने की मंज़ूरी दे दी है. सरकार ने उच्चस्तरीय बैठक के बाद इस परियोजना को मंजूरी दी है. इस महीने के अंत तक बातचीत की प्रक्रिया शुरू हो सकती है.
वॉशिंगटन के बाद अब अमेरिका के इस तीसरे बड़े शहर पर कंट्रोल करने की तैयारी में ट्रंप, भेजेंगे सेना
वॉशिंगटन डीसी में फेडरल टेकओवर यानी अपने कंट्रोल में लेने के बाद अब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप इलिनॉइस के सबसे बड़े शहर शिकागो में भी कड़े कदम उठाने की तैयारी में हैं. पेंटागन बीते कुछ हफ्तों से शिकागो के लिए एक मिलिट्री डिप्लॉयमेंट प्लान पर काम कर रहा है. इस प्लान के तहत अपराध, अवैध इमिग्रेशन और होमलेसनेस पर सख्त कार्रवाई की जा सकती है.
मेरठ-करनाल हाईवे के भुनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान से दुर्व्यवहार के मामले में NHAI ने टोल एजेंसी का कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर दिया है. साथ ही उसे एक साल तक किसी भी नई बोली में भी भाग लेने से रोक दिया है. इतना ही नहीं, एनएचएआई ने टोल एजेंसी पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है और उसकी 5 लाख रुपये की परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी ज़ब्त कर ली है.