असम के धींग गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है. पुलिस आज सुबह 4 बजे आरोपी को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी. इस दौरान उसने तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. 2 घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है. भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. अगस्त 2024 में मानसून ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ी इलाकों में पर लैंडस्लाइड सता रही है तो जगह-जगह नदियां उफान पर हैं. कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत के बाद से दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं, शुक्रवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध की विभीषिका से दुख होता है. युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है. पढ़ें शनिवार की पांच बड़ी खबरें...
असम के धींग गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी तफजुल इस्लाम की मौत हो गई है. पुलिस आज सुबह 4 बजे आरोपी को क्राइम सीन रिक्रएट करने के लिए अपराध स्थल पर ले जा रही थी. इस दौरान उसने तालाब में कूदकर पुलिस हिरासत से भागने की कोशिश की. 2 घंटे तक चले गहन बचाव अभियान के बाद आरोपी का शव बरामद किया गया है.
भारतीय क्रिकेट स्टार शिखर धवन ने इंटरनेशनल क्रिकेट और घरेलू क्रिकेट से संन्यास लेने का फैसला किया है. शिखर धवन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी किया और कहा और अपने फैसले के बारे में बताया. शिखर धवन टीम में गब्बर नाम से मशहूर रहे.
3. Weather Today: वीकेंड पर देशभर में मॉनसून तेज! 2 दिन झमाझम होगी बरसात, डरा रहा IMD का अलर्ट
अगस्त 2024 में मानसून ने ऐसी रफ्तार पकड़ी की बारिश का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहाड़ी इलाकों में पर लैंडस्लाइड सता रही है तो जगह-जगह नदियां उफान पर हैं. कहीं बरसाती नाले पूरे के पूरे गांव तबाह कर रहे हैं तो शहरों में जलजमाव ने ट्रैफिक की रफ्तार थाम दी है. लेकिन बारिश का सिलसिला थमने के अभी कोई आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने आज, 24 अगस्त के लिए भी कई राज्यों में भारी से अत्याधिक बारिश का अलर्ट जारी किया है.
कोलकाता के आरजी मेडिकल कॉलेज में ट्रेनी डॉक्टर से हैवानियत के बाद से दुनियाभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. सीबीआई की जांच भी तेजी से चल रही है. वहीं मामले को लेकर नए-नए खुलासे भी हो रहे हैं. इस बीच यह बात सामने आई है कि इस जघन्य अपराध के बाद आरजी मेडिकल कॉलेज में हुई तोड़फोड़ की घटना के बाद ज्यादातर महिला डॉक्टरों ने हॉस्टल छोड़ दिया है और वह अपना-अपना सामान लेकर या तो घर चली गई हैं या दूसरी जगह शिफ्ट हो गई हैं.
5. यूक्रेन में पीएम मोदी बोले- भारत शांति के पक्ष में, जेलेंस्की ने कहा- ना हो बैलेंसिंग एक्ट
1991 में सोवियत संघ टूटने के बाद यूक्रेन का गठन हुआ, तब से लेकर अब तक कोई भी भारतीय प्रधानमंत्री वहां नहीं गया, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन जाने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री बने. इस दौरान उन्होंने युद्ध रुकवाने के लिए सक्रिय रोल निभाने का प्रस्ताव भी दिया. जेलेंस्की से दो टूक कहा कि वो युद्ध छोड़कर पुतिन के साथ बातचीत करें. दरअसल, यूक्रेन के राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास मैरिंस्की पैलेस में शुक्रवार को पीएम मोदी और राष्ट्रपति जेलेंस्की की मुलाकात हुई. इस मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने कहा कि युद्ध की विभीषिका से दुख होता है. युद्ध बच्चों के लिए विनाशकारी है.