छत्तीसगढ़ में कांग्रेस विधायक ने बीजेपी को ऑफर देते हुए कहा है कि अगर बीजेपी उन्हें टिकट देती है तो वह डिप्टी सीएम सिंहदेव के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. दिल्ली की हवा दिवाली से पहले ही जहरीली हो गई है. इजरायल में घुसकर हमास ने जो बर्बरता दिखाई थी उसका नया वीडियो सामने आया है जिसमें हमास के लड़ाके लोगों पर गोलियां बरसाते हुए नजर आ रहे हैं. भारत ने विश्व कप के जिस मैच में रविवार को न्यूजीलैंड को हराया उसमें मोहम्मद शमी ने एक अनूठा रिकॉर्ड भी कायम किया. पढ़िए आज की पांच अहम खबरें
BJP टिकट दे तो डिप्टी सीएम सिंहदेव के खिलाफ लड़ जाऊंगा चुनाव... छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक का ऑफर
छत्तीसगढ़ की सामरी सीट से कांग्रेस विधायक चिंतामणि महाराज को इस बार पार्टी ने टिकट नहीं दिया है. ऐसे में उन्होंने पार्टी के खिलाफ बगावती रुख अख्तियार कर लिया है. इतना ही नहीं वे अब बीजेपी में भी जाने के लिए तैयार हैं. चिंतामणि महाराज ने कहा कि अगर उन्हें अंबिकापुर सीट से डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव के खिलाफ टिकट मिले, तो वे बीजेपी में शामिल होने पर विचार कर सकते हैं. महाराज ने दावा किया कि बीजेपी उन्हें लोकसभा चुनाव में टिकट देने को तैयार है.
इजरायल-हमास जंग को शुरू हुए 17 दिन हो चुके हैं. ना तो इजरायल हमास पर अपनी एयरस्ट्राइक रोकने के लिए तैयार है और ना ही हमास इजरायल के शहरों पर छुप-छुपकर रॉकेट दागने से बाज आ रहा है. इस बीच अब उस घटना का एक नया Video सामने आया है, जिस घटना के बाद जंग शुरू हुई थी. यानी 7 अक्टूबर को दक्षिणी इजरायल के नोवा म्यूजिक फेस्टिवल में हुए आतंकी हमले से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है. इसे खुद इजरायल ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से शेयर किया है.
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम वनडे वर्ल्ड कप 2023 में लगातार अपनी 5वीं जीत दर्ज कर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज हो गई है. टीम ने रविवार (22 अक्टूबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ अहम मैच खेला, जिसमें 4 विकेट से जीत दर्ज की.इस मुकाबले में तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी और फिर चेज मास्टर विराट कोहली हीरो रहे, जिन्होंने कई धांसू रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं. शमी 5 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द मैच बने. जबकि कोहली ने 95 रनों की मैच विनिंग पारी विनिंग पारी खेली. इस मुकाबले में 11 धांसू रिकॉर्ड्स बने.
दिवाली से पहले ही दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है. दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, गाजियाबाद समेत एनसीआर के इलाकों में हवा की गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की जा रही है. आज (सोमवार), 23 अक्टूबर को दिल्ली-एनसीआर में चारों तरफ धुंध की चादर छाई हुई है. धुंध की वजह से विजिबिलिटी भी काफी कम है.
राजस्थान में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. वोटिंग की तारीख नजदीक आती जा रही है. उससे पहले राजनैतिक दल उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में लगे हैं.सत्तारूढ़ कांग्रेस की दूसरी लिस्ट आ चुकी है. इस लिस्ट में 43 नाम हैं. इनमें 16 मंत्री, 14 विधायक और चार पुराने उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है. कांग्रेस अब तक 76 उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है. अभी 124 सीटों पर नाम का ऐलान होना बाकी है. दूसरी सूची में गहलोत के करीबियों का दबदबा देखा गया.