scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 23 जून 2025 की सुबह की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जून, 2025 की खबरें और समाचार: देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून एंट्री को तैयार है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है.

Advertisement
X
दिल्ली में एंट्री को तैयार मॉनसून
दिल्ली में एंट्री को तैयार मॉनसून

आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 जून, 2025 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से आज का दिन अहम है. देश की राजधानी दिल्ली में मॉनसून एंट्री को तैयार है. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे टेस्ट मैच में जसप्रीत बुमराह ने पांच विकेट लेकर इतिहास रच दिया है. इनके अलावा, राजा रघवुंशी मर्डर में आए दिन होने वाले खुलासों ने हर किसी को हैरान कर रखा है. पढ़ें सोमवार सुबह की 10 बड़ी खबरें. 

Delhi Monsoon: दिल्ली में एंट्री को तैयार मॉनसून, टूटेगा 12 साल का रिकॉर्ड! आज भी बारिश-तूफान का अलर्ट

मौसम विज्ञान विभाग के ताज़ा अपडेट के मुताबिक, मॉनसून अब पूरे लद्दाख को कवर कर चुका है और हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों और पंजाब के कुछ हिस्सों में पहुंच गया है. अगर दिल्ली में पहली मॉनसूनी बारिश 24 जून को होती है, तो यह 2013 के बाद से शहर में सबसे पहले आगमन हो सकता है. 2013 में 16 जून को पहली बारिश हुई थी.

IND vs ENG: 5 विकेट झटककर जसप्रीत बुमराह ने रचा कीर्तिमान, कपिल देव के इस रिकॉर्ड की बराबरी की

भारत के स्टार तेज़ गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह विदेशी ज़मीन पर सबसे ज़्यादा बार 5 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ों की फेहरिस्त में कपिल देव के बराबर आ गए हैं. उन्होने लीड्स टेस्ट में इग्लैंड की पहली पारी में पांच विकेट लेकर ये उपलब्धि हासिल की. बुमराह ने सिर्फ 34 विदेशी टेस्ट मैचों में 12 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया है.

Advertisement

राजा रघुवंशी हत्याकांड: गोविंद ने शीलोम-बलबीर को पहचानने से किया इनकार, बोले- सोनम को बदनाम किया जा रहा है!

मध्य प्रदेश के इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं. रविवार को शिलांग पुलिस ने इंदौर से एक प्रॉपर्टी डीलर शीलोम जेम्स और सिक्योरिटी गार्ड बलबीर को गिरफ्तार किया. इसके बाद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी ने बयान देकर पूरे मामले को नई दिशा दे दी. उन्होंने कहा कि वह शीलोम जेम्स और बलबीर अहिरवार को पहले से नहीं जानते हैं.

Operation Sindhu Update: 162 भारतीयों का एक जत्था इजरायल से जॉर्डन पहुंचा, ईरान से दिल्ली लाए गए 285 भारतीय  

युद्धग्रस्त ईरान से ऑपरेशन सिंधु के तहत रविवार रात तक कुल 1713 भारतीयों को सुरक्षित रूप से भारत लाया जा चुका है. ईरान और इज़रायल के बीच तनाव काफी बढ़ने के बाद भारत सरकार ने पिछले सप्ताह ऑपरेशन सिंधु शुरू किया था. इनके अलावा बताया जा रहा है कि इज़रायल से जॉर्डन पहुंचने वाले भारतीय को अम्मान से भारत वापस लाया जाएगा.

Air India ने दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता रूट पर उड़ानों की संख्या घटाई


एअर इंडिया ने दिल्ली-कोलकाता और मुंबई-कोलकाता रूट पर उड़ानों की संख्या में अस्थायी रूप से कमी की घोषणा की है. एअर इंडिया ने दिल्ली और कोलकाता के बीच साप्ताहिक उड़ानों की संख्या 70 से घटाकर 63 कर दी गई है, जबकि मुंबई-कोलकाता रूट पर 42 की बजाय अब 30 साप्ताहिक उड़ानें चलेंगी. यह निर्णय विमानों की सुरक्षा जांच को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.

Advertisement

एक ही ट्रैक पर चलेगी रैपिड रेल और मेट्रो, सराय काले खां से मेरठ तक NCRTC का सफल ट्रायल

भारत की पहली रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम परियोजना के अंतर्गत NCRTC ने सराय काले खां से मोदीपुरम तक नमो भारत ट्रेनों का सफल ट्रायल रन कर लिया है. इस दौरान 82 किलोमीटर के सफर को ट्रेन ने 1 घंटे से भी कम समय में पूरा किया. इस ट्रायल के साथ मेरठ मेट्रो की ट्रेनें भी उसी रूट पर संचालित की गईं, और सभी तकनीकी प्रणालियों ने सटीक काम किया.

ट्रंप सिर्फ ईरान के फोर्डो को तबाह करना चाहते थे, नेतन्याहू ने US प्रेसिडेंट को तीनों न्यूक्लियर साइट को खत्म करने के लिए कैसे राजी किया?

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सिर्फ ईरान के फोर्डो न्यूक्लियर साइट का विनाश चाहते थे. फोर्डो, जो अब तक ईरान का सबसे गुप्त और सबसे न्यूक्लियर साइट माना जाता था को अमेरिकी B-2 बॉम्बर बमों से तहस-नहस कर दिया. लेकिन ट्रंप, इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू और ईरान के सामरिक मामलों के मंत्री रॉन डर्मर ने पूरे एक सप्ताह तक ट्रंप को समझाया, उनके साथ तर्क वितर्क और बहस की कि अमेरिका न सिर्फ फोर्डो का बल्कि नतांज और इस्फहान न्यूक्लियर साइट को पूर्ण रूप से खत्म कर दे.

Advertisement

ENG vs IND 1st Test, Day 3 Highlights: टीम इंडिया के नाम रहा तीसरा दिन, 465 पर इंग्लैंड की पहली पारी रोकी, दो विकेट खोकर बनाई 96 रनों की लीड

भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है. इस मुकाबले में तीसरे दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 90/2 रन बना लिए हैं, और उसकी कुल बढ़त 96 रनों की है. इससे पहले भारत के 471 रन के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 465 रन बनाए थे. पहली पारी के आधार पर भारत को 6 रनोें की लीड मिली है.

सीरिया: दमिश्क के चर्च में बड़ा आत्मघाती हमला... 20 लोगों की मौत, कई घायल
 

सीरिया की राजधानी दमिश्क के एक चर्च में रविवार को हुए आत्मघाती विस्फोट 20 लोगों की मौत हो गई और 13 लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. ये हमला राजधानी के केंद्र में हुआ, जिसे सीरियाई शासन का सबसे सुरक्षित इलाका माना जाता है. सीरिया के सूचना मंत्री डॉ. हमज़ा अल-मुस्तफा ने इस आतंकी हमले की कड़ी निंदा की है. 

दिल्ली पुलिस की अपराधियों पर 'हाईटेक नजर', पूरे शहर में लगाए जाएंगे स्मार्ट सेंसर और कैमरे

Advertisement

देश की राजधानी दिल्ली में हो रहे अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस हाईटेक इंतज़ाम करने जा रही है. इसके तहत पूरे शहर में स्मार्ट कैमरे और स्मार्ट सेंसर लगाए जाएंगे. इसके लगने के बाद यदि कोई अपराधी वारदात करता है या गोलीबारी करता है, तो ये सिस्टम तुरंत पुलिस को अलर्ट कर देगा. पुलिस के इस कदम से अपराधियों की पहचान में मदद मिलेगी.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement