बिहार में NEET-UG और BPSC पेपर लीक मामले में हजारीबाग कनेक्शन सामने आया है. EOU सूत्रों के मुताबिक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट-यूजी का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था. ईओयू को बुकलेट से छेड़छाड़ के भी सबूत मिले हैं. कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी हासन पुलिस ले गिरफ्तार कर लिया है. सूरज पर जेडीएस कार्यकर्ता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है. देश के कई राज्यों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. 23 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है. उत्तर प्रदेश पुलिस में एक डिप्टी एसपी को दोबारा सिपाही बना दिया गया है. वहीं, इजरायली सेना ने शनिवार को वेस्ट बैंक के जेनिन में रेड डाली. इस दौरान आईडीएफ द्वारा एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को मिलिट्री जीप के बोनट पर बांधकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. पढ़ें रविवार की पांच बड़ी खबरें...
1. पेपर लीक का हजारीबाग कनेक्शन, जानिए आरोपी संजीव मुखिया के लिए क्यों सेफ जोन बना ये इलाका
बिहार में NEET-UG और BPSC पेपर लीक मामले में हजारीबाग कनेक्शन सामने आया है. EOU सूत्रों के मुताबिक हजारीबाग के ओएसिस स्कूल से नीट-यूजी का पेपर बुकलेट नंबर 6136488 लीक हुआ था. ईओयू को बुकलेट से छेड़छाड़ के भी सबूत मिले हैं.
कर्नाटक सेक्स स्कैंडल में फंसे प्रज्वल रेवन्ना के भाई सूरज रेवन्ना को भी हासन पुलिस ले गिरफ्तार कर लिया है. सूरज पर जेडीएस कार्यकर्ता के साथ अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने का आरोप है. यह मामला सूरज रेवन्ना के एक करीबी सहयोगी द्वारा कथित पीड़ित के खिलाफ जबरन वसूली का मामला दर्ज कराने के एक दिन बाद आया है.
3. मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ में भारी बारिश के आसार, दिल्ली में छाए रहेंगे बादल, जानें देशभर का मौसम
देश के कई राज्यों में मॉनसून का आगमन हो चुका है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. हालांकि, उत्तर भारत के कुछ राज्यों में अभी भी मॉनसून का इंतजार है. मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 23 जून को दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और कुछ जगहों पर बूंदाबांदी भी हो सकती है.
4. UP पुलिस के डिप्टी SP को बनाया सिपाही, होटल में महिला सिपाही के साथ पकड़े जाने पर हुआ डिमोशन
उत्तर प्रदेश पुलिस में एक डिप्टी एसपी को दोबारा सिपाही बना दिया गया है. डिप्टी एसपी को उसकी नियुक्ति के मूल पद सिपाही पर रिवर्ट कर दिया गया. बता दें कि CO कृपाशंकर कनौजिया एक महिला सिपाही के साथ होटल में पकड़े गए थे. वह जुलाई 2021 को छुट्टी लेकर गायब हो गए थे. तत्कालीन उन्नाव के सीओ कृपाशंकर कनौजिया ने 6 जुलाई 2021 को एसपी उन्नाव से पारिवारिक कारणों से छुट्टी मांगी थी. लेकिन छुट्टी मंजूर होने के बाद वो घर जाने के बजाय कहीं और चले गए.
5. घायल फिलिस्तीनी को जीप के आगे बांधकर अस्पताल ले गए इजरायली सैनिक, IDF बोला- जांच करेंगे
इजरायली सेना ने शनिवार को वेस्ट बैंक के जेनिन में रेड डाली. इस दौरान आईडीएफ द्वारा एक घायल फिलिस्तीनी व्यक्ति को मिलिट्री जीप के बोनट पर बांधकर ले जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इजरायली सेना ने घटना का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद इसकी पुष्टि की है.