scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 जुलाई 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर ( Aaj Ki Taza Khabar), 22 जुलाई 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर एलजी ने सीबीआई जांच की मांग कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हो गया है.

Advertisement
X
सीएम अरविंद केजरीवाल
सीएम अरविंद केजरीवाल

खबरों के लिहाज से शुक्रवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी को लेकर एलजी ने सीबीआई जांच की मांग कर दी है तो वहीं दूसरी तरफ हरियाणा में भीषण सड़क हादसा हो गया है. जानिए शुक्रवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. दिल्ली: केजरीवाल सरकार के खिलाफ LG का एक और एक्शन, नई एक्साइज पॉलिसी की CBI जांच की सिफारिश की

दिल्ली की केजरीवाल सरकार की मुसीबतें एक बार फिर बढ़ सकती हैं. दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने नई एक्साइज पॉलिसी के खिलाफ सीबीआई जांच की सिफारिश की है. दरअसल, आरोप हैं कि केजरीवाल सरकार ने नई एक्साइज पॉलिसी के जरिए शराब लाइसेंसधारियों को अनुचित लाभ पहुंचाया है. 

2. हरियाणा: नूंह में भीषण हादसा, ट्रक की चपेट में आया ऑटो, 7 लोगों की मौके पर मौत

हरियाणा के नूंह (मेवात) जिले में एक भीषण रोड एक्सीडेंट हो गया है. इस हादसे में सात लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि एक ऑटो तेज रफ्तार हाइवा ट्रक की चपेट में आ गया, जिसकी वजह से ये हादसा हुआ. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना का जायजा लिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए.

Advertisement

3. गैर-मुस्लिम शख्स के चुपके से मक्का पहुंचने पर बवाल, अब सऊदी अरब ने की कड़ी कार्रवाई

एक यहूदी इजरायली पत्रकार के चोरी-छिपे सऊदी अरब के मक्का शहर पहुंचने पर विवाद खड़ा हो गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस काम में पत्रकार की मदद करने वाले सऊदी के नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. शख्स पर आरोप है कि उसने ग्रैंड मक्का मस्जिद से लेकर माउंट अराफात तक पत्रकार को पहुंचाने में मदद की. बता दें कि मक्का और मदीना में गैर-मुस्लिमों के प्रवेश पर प्रतिबंध है, ऐसे में किसी गैर-मुस्लिम का यहां पहुंचना इस्लाम के नियमों के खिलाफ बताया गया है.

4. Nirav Modi: नीरव मोदी की 250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त, ED का बड़ा एक्शन

हीरा कारोबारी नीरव मोदी (Nirav Modi) के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. ईडी ने पीएनबी मामले में वांछित नीरव मोदी से जुड़ी करीब 250 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है. मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम कानून (PMLA) के प्रावधानों के तहत ईडी ने नीरव मोदी की 253.62 करोड़ रुपये मूल्य की संपत्ति, ज्वैलरी और बैंक राशि जब्त कर ली है.

5. Shikhar Dhawan IND vs WI: 'मैं 10 साल से सुनता आया...', शिखर धवन ने आलोचकों को दिया मुंहतोड़ जवाब

भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला आज (22 जुलाई) पोर्ट ऑफ स्पेन में खेला जा रहा है. इस वनडे सीरीज में नियमित कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, ऋषभ पंत जैसे प्लेयर्स को आराम दिया गया है. ऐसे में अनुभवी ओपनर शिखर धवन टीम की कप्तानी कर रहे हैं. धवन के ऊपर कप्तानी के साथ-साथ बैटिंग का भी प्रेशर है. लेकिन वे इसके लिए तैयार हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement