scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 22 अप्रैल 2025 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में पुलिस पोस्टिंग में जातिगत भेदभाव के आरोप दोहराए और कहा कि डीजीपी के बजाय मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी की सराहना की. संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है.

Advertisement
X
पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमित शाह से की बातचीत
पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले को लेकर अमित शाह से की बातचीत

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री ने शाह को उचित कदम उठाने का निर्देश दिया है. शाह आज (मंगलवार) को केंद्र शासित प्रदेश का दौरा करने के लिए रवाना हो गए हैं. चुनाव आयोग ने कहा कि किसी भी शख्स द्वारा फैलाई गई कोई भी गलत जानकारी न सिर्फ कानून के प्रति अनादर का संकेत है, बल्कि अपनी खुद की पार्टी नियुक्त हजारों प्रतिनिधियों की भी बदनामी करती है, और लाखों चुनाव कर्मचारियों का मनोबल गिराती है, जो चुनावों के दौरान पारदर्शी तरीके से काम करते हैं. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी में पुलिस पोस्टिंग में जातिगत भेदभाव के आरोप दोहराए और कहा कि डीजीपी के बजाय मुख्यमंत्री को जवाब देना चाहिए. उन्होंने सरकारी वेबसाइटों से लिए गए आंकड़ों के हवाले से भेदभाव का सबूत दिया. अग्निपथ योजना, संविदा नौकरियां और शिक्षा के निजीकरण पर भी उन्होंने सरकार को घेरा. उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने पीएम मोदी की पॉपुलैरिटी की सराहना की. पीएम मोदी के प्रति जो बाइडेन सरकार के रुख का जिक्र करते हुए वेंस ने कहा कि पिछली सरकारें पीएम मोदी की सरकार की आलोचना करती थी, लेकिन उनकी नजर में वह लोकतांत्रिक दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता हैं. पढ़ें मंगलवार शाम की पांच बड़ी खबरें...

1. पहलगाम टेरर अटैक: सऊदी से PM मोदी ने गृह मंत्री को किया फोन, J-K के लिए अमित शाह रवाना

जम्मू-कश्मीर के पहगलाम में हुए आतंकी हमले को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से फोन पर बातचीत की है. प्रधानमंत्री ने शाह से उचित कदम उठाने को कहा है. प्रधानमंत्री ने शाह को घटनास्थल का दौरा करने के लिए कहा है. वहीं, दूसरी ओर शाह ने आपात बैठक बुलाई है. जिसमें आईबी के गृह सचिव और गृह मंत्रालय के दूसरे अधिकारी मौजूद रहे. जम्मू-कश्मीर के डीजीपी वर्चुअली इस मीटिंग में जुड़े. आतंकी हमले में अब तक एक शख्स की मौत हो चुकी है. 12 लोग घायल हुए, जिसमें चार की हालत गंभीर है.

2. 'फैलाई गई गलत जानकारी न सिर्फ...', महाराष्ट्र चुनाव पर राहुल गांधी के आरोपों को EC ने किया खारिज

Advertisement

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने द्वारा महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में असामान्य वोटिंग के आरोपों को चुनाव आयोग ने खारिज कर दिया है. आयोग ने कहा कि कांग्रेस ने कोई औपचारिक शिकायत दर्ज नहीं की थी और मतदान में कोई अनियमितता नहीं पाई गई. राहुल गांधी ने अमेरिका के बोस्टन में आरोप लगाया कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में ज्यादा लोगों ने मतदान किया है, जबकि अडल्ट्स की संख्या कम थी. उन्होंने कहा कि 5:30 बजे मिले आंकड़ों के मुताबिक, 5:30 बजे से 7:30 बजे के बीच 65 लाख लोगों ने वोट डाले थे, जो फिजिकली असंभव है.

3. 'DGP कम बोलें, CM योगी को जवाब देना चाहिए...', अखिलेश ने दोहराया पुलिस पोस्टिंग में जातिगत भेदभाव का मुद्दा

उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार द्वारा पुलिस विभाग में जातिगत आधार पर पोस्टिंग के आरोपों को 'बेबुनियाद और भ्रामक' बताने के एक दिन बाद समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार को इन आरोपों को फिर से दोहराया. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'डीजीपी साहब को कम बोलना चाहिए, कम से कम मुख्यमंत्री को इस मुद्दे पर बोलना चाहिए. हमने तो अभी सिर्फ कुछ जिलों का ही हाल बताया है.'

4. 'PM मोदी दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता, उनकी एप्रूवल रेटिंग से मुझे भी होती है जलन...', जयपुर में बोले जेडी वेंस

Advertisement

अमेरिका के उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने राजस्थान के जयपुर में एक कार्यक्रम को संबोधित किया. इस मौके पर उन्होंने भारत और अमेरिका के बीच मजबूत होते हुए संबंधों की चर्चा की. वेंस ने कहा कि अब समय है जब दोनों देश एक-दूसरे को सहयोग कर सकते हैं और रिश्तों को और गहरा बना सकते हैं. इस दौरान उपराष्ट्रपति वेंस ने पीएम मोदी को लोकतांत्रिक दुनिया का सबसे लोकप्रिय नेता बताया.

5. पहले तो लगा PDF फेक है और फिर... शक्ति दुबे ने UPSC टॉप करने के बाद कही ये बात

संघ लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल सेवा परीक्षा 2024 के रिजल्ट जारी कर दिए गए हैं. इस साल प्रयागराज की रहने वाली शक्ति दुबे ने पहला स्थान हासिल किया है. शक्ति दुबे ने रिजल्ट जारी होने के बाद जब मीडिया से बात की तो उन्होंने अपनी जर्नी के बारे में बताया और बताया कि जब रिजल्ट घोषित हुआ तो उन्हें कैसा फील हो रहा था. बता दें कि शक्ति दुबे पांचवें प्रयास में ये मुकाम हासिल किया है और इससे पहले वो चार बार में सफल नहीं हो पा रही थीं.

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement