प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान कर दिया है, लेकिन किसान अभी आंदोलन खत्म करने के मूड में नहीं है. आज किसान संगठनों ने बैठक बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर मंथन किया जाएगा. वहीं, कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. माना जा रहा है कि सभी मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता है. खेल की बात करें तो टीम इंडिया ने लगातार दूसरे टी-20 मैच में न्यूजीलैंड को हरा दिया है.
'शहद से भी मीठी भाषा बोल रहे हैं प्रधानमंत्री, भरोसा नहीं होता', राकेश टिकैत ने बताया किसानों का प्लान
पीएम मोदी की ओर से नए कृषि कानून वापस लिए जाने का ऐलान किए जाने के बाद सबसे बड़ा सवाल ये है कि किसानों का धरना कब खत्म होगा? किसान नेता राकेश टिकैत ने आजतक से बात करते हुए कहा है कि सरकारी टीवी से घोषणा हुई है. उन्होंने कहा कि अगर कल बातचीत करनी पड़े तो किससे करेंगे?
राजस्थान: खींचतान के बाद बड़े बदलाव के मूड में कांग्रेस, CM गहलोत ले सकते हैं सभी मंत्रियों का इस्तीफा
बीते कई दिनों से राजस्थान कांग्रेस में सचिन पायलट गुट और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुट में खींचतान की खबरें सामने आती रही हैं. ऐसे में कांग्रेस आलाकमान राजस्थान सरकार में बड़ा बदलाव करने के मूड में है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज शाम पांच बजे मुख्यमंत्री निवास पर कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की बैठक बुलायी है. माना जा रहा है कि इस बैठक में सभी मंत्रियों से इस्तीफा लिया जा सकता है. जिसके बाद गहलोत मंत्रिमंडल का पुनर्गठन होगा. माना जा रहा है कि कल यानी 21 नवंबर को गहलोत सरकार के मंत्रिमंडल का शपथ ग्रहण हो सकता है.
रांची में खेले गए दूसरे टी-20 मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया है. कप्तान रोहित शर्मा और उप-कप्तान केएल राहुल की जोड़ी ने शतकीय साझेदारी बनाई और टीम इंडिया की जीत को आसान कर दिया. इस मैच में भी रोहित शर्मा पूरे रंग में दिखाई दिए, टीम इंडिया के कप्तान ने यहां अपनी 25वीं टी-20 फिफ्टी जड़ी.
Delhi Air Pollution: दिल्ली की हवा 'बहुत खराब' श्रेणी में बरकरार, न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में बनी हुई है. सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च (SAFAR) के अनुसार, दिल्ली का औसतन एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) आज यानी 20 नवंबर को 355 दर्ज किया गया. वायु गुणवत्ता यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) बहुत खराब श्रेणी में होने के बावजूद, बीते सप्ताह की तुलना में प्रदूषण के स्तर में मामूली सुधार हुआ है. पिछले हफ्ते वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 400 के करीब पहुंच गया था.
राष्ट्रपति जो बाइडेन अपनी सभी शक्तियां कमला हैरिस को करेंगे ट्रांसफर, जानिए क्या है पूरा मामला
अमेरिकी राष्ट्रपित जो बाइडेन अपनी सभी शक्तियां उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को ट्रांसफर करने जा रहे हैं. उनकी तरफ से शुक्रवार को ही अपनी सभी राष्ट्रपति वाली शक्तियां कमला हैरिस को दी गई हैं. ये सब इसलिए किया गया है क्योंकि जो बाइडेन कॉलोनोस्कोपी के लिए एनिस्थिसिया लेने वाले हैं. वे हर साल कॉलोनोस्कोपी करवाते हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति शनिवार को 79 साल के हो गए हैं.