1- आर्यन की जमानत पर कल फिर होगी सुनवाई, जेल में कटेगी आज की रात
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की जमानत पर बॉम्बे हाईकोर्ट में मंगलवार को सुनवाई हुई. पूर्व एटॉर्नी जनरल ऑफ इंडिया मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान का केस लड़ा. इस केस की सुनवाई बुधवार को भी जारी रहेगी. कोर्ट में एनसीबी और आर्यन खान के वकीलों ने जोरदार दलीलें दीं. वहीं, एनसीबी ने आर्यन खान को बेल मिलने का पुरजोर विरोध किया.
2- NCB के विवादित गवाह किरण गोसावी का दावा- नवाब मलिक के हाथों बिक गया प्रभाकर
मुंबई क्रूज ड्रग्स केस में छापेमारी के बाद आर्यन खान का हाथ पकड़कर ले जाने वाला एनसीबी का विवादित गवाह किरण गोसावी अब सफाई पेश कर रहा है. उसने आजतक खास बातचीत करते हुए कहा कि उसे लगातार धमकियां मिल रही हैं. इसलिए वो पुराने केस में सरेंडर करना चाहता है. बता दें कि धोखाधड़ी के एक पुराने मामले में गोसावी के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी हुआ है.
3- BLM मूवमेंट के सपोर्ट में घुटने पर बैठने से इनकार, मैच में नहीं खेला SA का ये खिलाड़ी
टी20 वर्ल्ड कप 2021 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मुकाबले से पहले साउथ अफ्रीकी टीम में विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, सोमवार को क्रिकेट साउथ अफ्रीका ने ऐलान किया था कि उनकी टीम हर मुकाबले से पहले घुटने पर बैठेगी. ताकि ब्लैक लाइव्स मैटर (BLM) मूवमेंट को सपोर्ट किया जा सके. लेकिन साउथ अफ्रीका के विकेटकीपर बल्लेबाज क्विंटन डिकॉक अपने बोर्ड के फैसले खुश नहीं थे.
4- MP: मंदसौर में भैंसे ने ली मालिक की जान, ग्रामीणों ने 5 गोलियां मारीं तब जाकर मरा
मध्य प्रदेश के मंदसौर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक भैंसे ने अपने ही मालिक को सींग में फंसा लिया और उसे जमीन पर दे मारा जिससे मालिक की मौत हो गई. इसके बाद ग्रामीणों ने भैंसे को 5 गोलियां मारीं, जिसके बाद उसकी भी मौत हो गई.
इंडोनेशिया के पूर्व राष्ट्रपति सुकर्णो की बेटी सुकमावती सुकर्णोपुत्री हिंदू धर्म अपनाने जा रही हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, वे आज यानी मंगलवार को इस्लाम धर्म छोड़कर हिंदू धर्म अपना लेंगी. सुकमावती के लिए बाली के सुकर्णो सेंटर हेरिटेज एरिया में एक पारंपरिक प्रोग्राम का आयोजन किया गया है. इस हिंदू समारोह का नाम सुधी वदानी है.