हिंद महासागर में चीनी जहाज डूब गया है जिसमें दो नाविकों की मौत हो गई है जबकि 37 लापता बताए जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एक कलयुगी बेटे ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति के लालच में अपने माता-पिता और दादी की हत्या कर दी. आईपीएल में विराट कोहली के छठे शतक की मदद से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया.
हिंद महासागर में बीते बुधवार को एक चीन का एक जहाज डूब गया. उसमें सवार 39 लोग लापता हो गए. इनमें 17 चीनी चालक दल के सदस्य, 17 इंडोनेशियाई और पांच फिलिपिंस के लोग शामिल थे. डूबे हुए जहाज Lu Peng Yuan Yu 028 को बचाने के लिए चीनी नौसेना ने भारत समेत कई देशों से मदद मांगी थी. जिसके बाद भारत ने इंसानियत दिखाते हुए भारतीय नौसेना के खोजी विमान को हिंद महासागर में भेजा.
छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में बेटे ने पैसों और अनुकंपा नियुक्ति पर नौकरी पाने के लालच में माता-पिता और दादी की हत्या कर दी. आरोपी के पिता शिक्षक थे. हत्या के बाद आरोपी बेटे ने तीनों के शव घर के पीछे दो दिन तक जलाए. इसके बाद पुलिस को गुमराह करने के लिए तीनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी. पुलिस ने जब मामले की जांच की तो वारदात का पर्दाफाश हो गया.
3- कर्नाटक में सरकार अभी बनी नहीं, फ्री बिजली पर घमासान... बिल के भुगतान से लोगों का इनकार
कर्नाटक में नई सरकार का गठन हुआ नहीं कि फ्री बिजली पर आम जनता और बिजली विभाग के अधिकारियों के बीच बिल भुगतान को लेकर नोकझोंक की खबरें आने लगी हैं. लोग बिजली बिल का भुगतान करने से इनकार करते हुए कह रहे हैं कि हमने जब वोट दिया था, तभी से फ्री बिजली के हकदार हैं.
4- IPL 2023: किंग कोहली ने रचा इतिहास... जड़ा छठा शतक, सनराइजर्स हैदराबाद की करारी हार
आईपीएल 2023 के 65वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से हरा दिया. 18 मई (गुरुवार) राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने आरसीबी को जीत के लिए 187 रनों का टारगेट दिया था, जिसे उसने आखिरी ओवर में हासिल कर लिया. आरसीबी की जीत के हीरो विराट कोहली और कप्तान फाफ डु प्लेसिस रहे. इस जीत के साथ ही आरसीबी की टीम प्वाइंट टेबल में चौथे नंबर पर आ गई है.
5- दिल्ली में आज से फिर बढ़ेगी गर्मी, UP में तेज हवाओं का अलर्ट, जानें देशभर के मौसम का हाल
मौसम विभाग की मानें तो आज यानी 19 मई को देश की राजधानी नई दिल्ली में न्यूनतम तापमान 21 डिग्री और अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. वहीं, नई दिल्ली में आज आसमान साफ रहने के आसार हैं. बता दें, आनेवाले दिनों में दिल्ली में अधिकतम तापमान में और बढ़त देखने को मिल सकती है.