scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 18 अक्टूबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान के अधिकारियों से जब दाऊद से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो एकदम चुप हो गया. केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं. त्योहारों से पहले भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है.

Advertisement
X
दाऊद इब्राहिम/पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी (File Photo)
दाऊद इब्राहिम/पाकिस्तानी प्रतिनिधि मंडल के अधिकारी (File Photo)

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है.  पाकिस्तान के अधिकारियों से जब दाऊद से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो एकदम चुप हो गया. केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं. त्योहारों से पहले भारत में कोरोना वायरस के मामलों ने एक बार फिर तेजी पकड़ ली है. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे. जयललिता की मौत की जांच के लिए गठित कमेटी ने मंगलवार को अपनी रिपोर्ट पेश कर दी है. पढ़िए मंगलवार शाम की 5 बड़ी खबरें...

दाऊद पर पूछा गया सवाल तो पाकिस्तान की बोलती बंद, इंटरपोल महासभा में फिर हुआ बेनकाब

भारत के मोस्ट वॉन्टेड अपराधी और अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम को लेकर एक बार फिर पाकिस्तान बेनकाब हुआ है. पाकिस्तान के अधिकारियों से जब दाऊद से संबंधित सवाल पूछा गया तो वो एकदम चुप हो गया. यह वाकया नई दिल्ली में हो रही इंटरपोल महासभा की बैठक में हुआ.

3-4 हफ्तों में देश भर में फैल सकता है कोरोना का नया वैरिएंट? ये हैं इसके लक्षण और बचने का तरीका

केदारनाथ में बर्फबारी के बीच मौत की उड़ान, पहाड़ी से टकराकर हेलिकॉप्टर में धमाका, गई 7 की जान

केदारनाथ में हेलिकॉप्टर हादसे में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. इसमें एक पायलट और 6 पैसेंजर शामिल हैं. ये हेलिकॉप्टर केदारनाथ से तीर्थयात्रियों को लेकर गुप्तकाशी की ओर जा रहा था. तभी केदारनाथ धाम से 2 किलोमीटर की दूरी पर गरूड़चट्टी के पास खराब मौसम की वजह से ये हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया. 

नितिन गडकरी बोले- भारत में दो चीजों को काबू करना मुश्किल, एक जनसंख्या और दूसरी ऑटोमोबाइल्स ग्रोथ 

केंद्र सरकार रोड सेफ्टी (Road Safety) को लेकर लगातार नए दिशा-निर्देश जारी कर रही है. पिछले दिनों केंद्रीय परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी (Nitin Gadkari) ने M-1 कैटेगरी की कारों में 6 एयरबैग को अनिवार्य करने का फैसला लिया था, जो 1 अक्टूबर 2023 से लागू होगा. वहीं अब उन्होंने इकोनॉमिक मॉडल्स में भी छह एयरबैग्स (Airbags) जरूरी कर दिए गए हैं. इस फैसले के बारे में जानकारी देते हुए गडकरी ने ऐसी दो चीजों का जिक्र जिन्हें भारत में काबू करना मुश्किल है.

Advertisement

 

 

Advertisement
Advertisement