यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि सभी छात्रों के परिणाम - शहरवार और केंद्रवार - शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए. पढ़िए गुरुवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
यूपी के गोंडा में बड़ा रेल हादसा, पटरी से उतरी चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस, 4 की मौत, 20 घायल
यूपी के गोंडा में गुरुवार दोपहर बड़ा रेल हादसा हो गया. यहां गोरखपुर होते हुए चंडीगढ़ से असम जा रही डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस के 6 डिब्बे पटरी से उतर गए. हादसे में 4 यात्रियों की मौत हो गई जबकि कई लोगों के घायल होने की जानकारी है. घटना गोरखपुर रेल खंड के मोतीगंज बॉर्डर की है. घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे के तमाम उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेलवे ने हादसे को लेकर हेल्पलाइन नंबर भी जारी कर दिए हैं. हादसे की वजह से इस रूट से गुजरने वाली 11 ट्रेनें डायवर्ट कर दी गई हैं और दो ट्रेन कैंसिल कर दी गई है.
सुप्रीम कोर्ट ने एनटीए को निर्देश दिया कि सभी छात्रों के परिणाम - शहरवार और केंद्रवार - शनिवार दोपहर 12 बजे तक ऑनलाइन अपलोड किए जाने चाहिए. कोर्ट ने सोमवार (22 जुलाई) तक काउंसलिंग पर रोक लगाने से इनकार कर दिया. एसजी ने कहा, 'काउंसलिंग में कुछ समय लगेगा. यह 24 जुलाई के आसपास शुरू होगी.' सीजेआई ने कहा, 'हम सोमवार को ही सुनवाई करेंगे.'
बिहार पुलिस ने प्रदेश के पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के पिता जीतन सहनी की हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बुधवार को इसकी जानकारी दी. मुकेश सहनी ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस कोई दबाव न होने के बावजूद मामले में जल्दबाजी कर रही है.
'BJP और अजित गुट के कुछ विधायक शरद पवार की NCP में शामिल होना चाहते हैं', अनिल देशमुख का दावा
महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने दावा किया कि बीजेपी के कुछ विधायक एनसीपी (एसपी) में शामिल होने के इच्छुक हैं. उन्होंने अजित पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी की पिंपरी-चिंचवाड़ के प्रमुख अजीत गव्हाने और 2 पूर्व पार्षदों के इस्तीफे का हवाला दिया. गव्हाने ने बुधवार को कहा था कि वे शरद पवार का आशीर्वाद लेंगे.
झारखंड में RSS प्रमुख मोहन भागवत बोले , 'प्रगति का कोई अंत नहीं, अभी बहुत कुछ करना बाकी...'
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने गुरुवार को कहा कि वह देश के भविष्य को लेकर कभी चिंतित नहीं थे क्योंकि कई लोग इसकी बेहतरी के लिए सामूहिक रूप से काम कर रहे हैं. भागवत, झारखंड के गुमला में एक गैर-लाभकारी संगठन विकास भारती द्वारा आयोजित ग्राम-स्तरीय कार्यकर्ता बैठक को संबोधित कर रहे थे.