आज की ताजा खबर की बात करें तो कथक डांस के सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. हार्ट अटैक के बाद रविवार देर रात उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली.
अमेरिका के टेक्सास में यहूदियों के धार्मिक स्थल पर चार लोगों को कई घंटों तक बंधक बनाए रखने वाले शख्स को सुरक्षाबलों ने ढेर कर दिया. संदिग्ध की पहचान ब्रिटिश नागरिक मलिक फैसल अकरम के तौर पर हुई है. उधर, अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से इस घटना को आतंकी कृत्य करार दिया. अमेरिकी सुरक्षा एजेंसी एफबीआई ने कहा कि इस बात के कोई संकेत नहीं हैं कि इस हमले में और कोई भी शामिल था. वहीं, यूके काउंटर टेररिज्म पुलिस ने इस मामले में साउथ मैनचेस्टर से दो टीनेजर को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के लिए दोनों को पुलिस ने हिरासत में लिया है.
Pandit Birju Maharaj: कथक सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन, 83 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
कथक डांस के सम्राट पंडित बिरजू महाराज का निधन हो गया. वे 83 साल के थे. हार्ट अटैक के बाद रविवार देर रात उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि रविवार की रात दिल्ली स्थित अपने घर में पंडित बिरजू महाराज अपने पोते के साथ हंस-खेल रहे थे. इसी दौरान उनकी तबीयत बिगड़ गई. उन्हें साकेत अस्पताल से जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. पंडित बिरजू महाराज का असली नाम बृजमोहन मिश्रा था. उनका जन्म 4 फरवरी, 1938 को लखनऊ में हुआ था. लखनऊ घराने से ताल्लुक रखने वाले बिरजू महाराज के पोते स्वरांश मिश्रा ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उनके देहांत की जानकारी दी.
Covid Cases in India: पिछले 24 घंटे में आए 2 लाख 58 हजार कोरोना केस, ओमिक्रॉन के मामले 8 हजार पार
देश में कोरोना के मामलों का बढ़ना जारी है. पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना के 2 लाख 58 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. फिलहाल देश में कोरोना के 16 लाख से ज्यादा एक्टिव मामले हैं. कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Cases in India) की बात करें इसके मामले भारत में 8,209 हो गए हैं. कल के आंकड़ों की तुलना में इसमें 6.02 फीसदी की बढ़त हुई है. टेस्टिंग की बात करें तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, भारत में कल यानी रविवार को कोरोना वायरस के लिए 13,13,444 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 70,37,62,282 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.
उत्तराखंड में बीजेपी को बड़ा झटका, कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं मंत्री हरक सिंह रावत
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने हरक सिंह रावत पर बड़ी कार्रवाई की है. सूत्रों के मुताबिक, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरक सिंह रावत को उत्तराखंड मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की सिफारिश राज्यपाल को भेजी है. इसके अलावा बीजेपी ने भी उन्हें 6 साल के लिए पार्टी से निष्काषित कर दिया. बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेताओं से मिलने जैसी गतिविधियों में शामिल होने के चलते हरक सिंह को बर्खास्त किया गया है. हरक सिंह सोमवार को कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं. इतना ही नहीं उनके साथ दो बीजेपी विधायक भी कांग्रेस की सदस्यता ले सकते हैं. वहीं, हरक सिंह रावत से जब आजतक ने इस बारे में बात की, तो उन्होंने कहा, मेरे दिल्ली जाने को आधार बनाय गया. उन्होंने कहा, उन्होंने मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की जानकारी नहीं है.
कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए किसी को मजबूर नहीं किया जा सकता: SC को केंद्र ने बताया
केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट को बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जारी गाइडलाइन के मुताबिक, किसी भी व्यक्ति को उसकी मर्जी के बिना जबरन वैक्सीन की डोज नहीं दी जा सकती. दिव्यांग व्यक्तियों को वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट प्रस्तुत करने से छूट के मुद्दे पर केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा है कि उसके द्वारा ऐसी कोई एसओपी जारी नहीं की गई है, जिसमें किसी भी उद्देश्य के लिए कोरोना वैक्सीनेशन प्रमाणपत्र अनिवार्य हो. एजेंसी के मुताबिक, केंद्र सरकार ने यह बात एक एनजीओ 'इवारा फाउंडेशन' की याचिका के जवाब में दाखिल हलफनामे में कहीं. याचिका में एनजीओ ने दिव्यांगों के घर-घर जाकर वैक्सीनेशन करने की मांग की गई है.