भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मामले में मोदी सरकार को घेरा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े हत्या के मामले में NIA ने पहली चार्जशीट दाखिल की है. पढ़िए शुक्रवार शाम की 5 बड़ी खबरें...
'चीन की तैयारी युद्ध की, विदेश मंत्री समझ गहरी करें', राहुल गांधी का जयशंकर पर हमला
भारत जोड़ो यात्रा के 100 दिन पूरे हो गए हैं. शुक्रवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस की और चीन-भारत के सैनिकों के बीच झड़प के मामले में मोदी सरकार को घेरा. उन्होंने विदेश मंत्री को भी चेताया. राहुल ने कहा- चीन के मसले पर सरकार लगातार इग्नोर कर रही है. लेकिन ना इसे इग्नोर किया जा सकता है, ना छिपाया जा सकता है. चीन का ऑपरेशन चल रहा है. तैयारी की जा रही है. हिंदुस्तान की सरकार सोई हुई है. जो कोई भी इन बातों को समझता है वो देख सकते हैं उनके हथियार. वो युद्ध की तैयारी कर रहे हैं. हिंदुस्तान की सरकार इवेंट बेस्ड काम करती है. इंटरनेशनल मसले पर इवेंट नहीं, शक्ति काम करती है. मैंने तीन-चार बार बोला है. उसे समझना चाहिए. सिर्फ विदेश मंत्री के बयान आते रहते हैं. विदेश मंत्री को अपनी समझ गहरी करना चाहिए.
PM मोदी पर पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो की अभद्र टिप्पणी पर भारत ने दी कड़ी प्रतिक्रिया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री की गई विवादित टिप्पणी को लेकर भारत ने कड़ी आपत्ति जताई है. भारत ने पाकिस्तानी विदेश मंत्री के बयान को 'असभ्य' बताया है. UNSC में विदेश मंत्री एस जयशंकर की फटकार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जहर उगलते हुए उन्हें 'गुजरात का कसाई' बताया था. अब इस बयान पर भारत सरकार की तरफ से पाकिस्तान को करारा जवाब दिया गया है.
नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े मर्डर केस में NIA ने दाखिल की पहली चार्जशीट
नूपुर शर्मा के विवादित बयान से जुड़े हत्या के मामले में NIA ने पहली चार्जशीट दाखिल की है. दरअसल, महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस केस में NIA ने मुंबई हाईकोर्ट में 11 लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की अमरावती के केमिस्ट उमेश कोल्हे ने नूपुर शर्मा के बयान का सोशल मीडिया पर समर्थन किया था. इससे पहले उदयपुर में भी टेलर कन्हैयालाल की बेरहमी से गला काटकर हत्या कर दी गई थी, हालांकि उदयपुर केस में NIA की जांच जांरी है.
अवधेश राय को दिनदहाड़े कर दिया गया था गोलियों से छलनी, मुख्तार अंसारी को इसी मामले में मिली 10 साल की सजा
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गैंगस्टर एक्ट के मामले में बाहुबली मुख्तार अंसारी को दोषी करार देते हुए 10 साल की सजा सुनाई है. यह मामला इसलिए भी अहम था कि इसमें पांच मुकदमों को आधार बनाया गया था, जिनमें से एक वो हत्याकांड है, जिसने पूरे सूबे को हिलाकर रख दिया था. हम बात कर रहे हैं, अवधेश राय मर्डर की. चलिए जानते हैं कि आखिर क्या था ये पूरा मामला? और गैंगस्टर एक्ट के इस मामले से इसका क्या संबंध था?
संसद में चलते वक्त फिसले शशि थरूर, बाएं पैर में मोच के बाद तेज दर्द, जाना पड़ा अस्पताल
कांग्रेस सांसद शशि थरूर गुरुवार को एक हादसे का शिकार हो गए हैं. संसद में चलते समय उनके पैर में मोच आ गई है. इसके बाद तेज दर्द की वजह से उन्हें अस्पताल जाना पड़ा. हादसे के बाद शशि थरूर आज संसद की कार्यवाही में नहीं पहुंचे. इसके अलावा उन्होंने अपने संसदीय क्षेत्र जाने की योजना भी रद्द कर दी है. शशि थरूर फिलहाल दिल्ली में आराम कर रहे हैं. उन्होंने ट्विटर पर अपनी तस्वीरें शेयर की है.