scorecardresearch
 

Aaj Ki Taza Khabar: पढ़ें 15 सितंबर 2022 की शाम की टॉप खबरें और अन्य समाचार

आज शाम की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 15 सितंबर 2022 की खबरें और समाचार: खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग हुई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO सम्मेलन के लिए रवाना हो गए हैं.

Advertisement
X
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल
आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

खबरों के लिहाज से गुरुवार का दिन काफी अहम रहा है. एक तरफ गुजरात चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग हुई है तो वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी SCO सम्मेलन के लिए रवाना हो गए हैं. जानिए गुरुवार शाम की पांच बड़ी खबरें-

1. आम आदमी पार्टी की सदस्यता रद्द करने की मांग, ब्यूरोक्रेट्स ने केजरीवाल पर लगाए बड़े आरोप

गुजरात चुनाव में पूरी ताकत के साथ प्रचार कर रही आम आदमी पार्टी की मुसीबत बढ़ने वाली है. चुनाव आयोग को 57 नौकरशाहों की तरफ से एक चिट्ठी लिखी गई है. उस चिट्ठी में अपील की गई है कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता को रद्द कर दिया जाए. आरोप लगाया गया है कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनावी प्रचार के लिए सरकारी कर्मचारियों का इस्तेमाल किया है. उनके जरिए चुनाव में जीत की कोशिश की जा रही है.

2. SCO Summit: दौरे से पहले पीएम मोदी ने अपने संदेश में कही ये बात, जिनपिंग से मुलाकात पर सबकी नजरें

शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक में हिस्सा लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उज्बेकिस्तान रवाना हो गए हैं. प्रधानमंत्री का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. इस दौरान उनकी चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से द्विपक्षीय बैठक हो सकती है. हालांकि, आधिकारिक तौर पर वार्ता की घोषणा तो नहीं हुई है लेकिन अनौपचारिक बातचीत की संभावना से इनकार भी नहीं किया जा सकता है. बता दें कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग कजाकिस्तान की एक दिवसीय यात्रा के बाद समरकंद पहुंचे हैं. 

Advertisement

3. राजस्थान: 200 फीट गहरे बोरवेल में गिरी एक साल की बच्ची, Video में रोती-बिलखती दिखी

राजस्थान के दौसा में एक साल की बच्ची बोरवेल में गिर गई है. ये घटना दौसा जिले के बांदीकुई उपखंड के जस्सापाड़ा गांव की बताई जा रही है जहां पर अंकिता गुर्जर नाम की मासूम 200 फीट गहरे बोरवेल में गिर गई. यह बच्ची खेलते खेलते बोरवेल में गिरी है. जैसे ही परिजनों को इस बात की जानकारी लगी, तत्काल प्रशासन को सूचना दी गई जिसके बाद मौके पर जेसीबी मशीन और ट्रैक्टर भेजे गए ताकि रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया जा सके.

4. Roger Federer Retirement: महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने किया संन्यास का ऐलान, 24 साल में 20 बार बने ग्रैंड स्लैम चैम्पियन

स्विट्जरलैंड के स्टार टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने संन्यास का ऐलान किया है. 41 साल के फेडरर ने ट्विटर पर इमोशनल पोस्ट शेयर कर इस बात का ऐलान किया. फेडरर अगले सप्ताह लंदन में होने वाले लेवर कप में आखिरी बार फोफेशन लेवल पर खेलते दिखाई देंगे. फेडरर पुरुष सिंगल्स में सबसे ज्यादा ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. राफेल नडाल ने सबसे ज्यादा 22 ग्रैंड स्लैम खिताब जीते हैं.

5. जैकलीन से पूछताछ के बाद EoW का बड़ा एक्शन, सुकेश से मैनेजर को गिफ्ट मिली 8 लाख की बाइक जब्त

Advertisement

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EoW) ने बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज के मैनेजर के पास से 8 लाख रुपये की एक बाइक जब्त की है. बुधवार को EoW ने जैकलीन से 8 घंटे से ज्यादा देर तक पूछताछ की थी और अब ये बड़ा एक्शन लिया है. EoW महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 215 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े एक मामले की जांच कर रही है. इसमें सुकेश से महंगे गिफ्ट लेने को लेकर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही जैसी एक्ट्रेस का नाम सामने आया है.

Advertisement
Advertisement