जम्मू-कश्मीर के पुंछ में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ जारी है. यहां मेंढर के जंगल में 2 से 3 आतंकी छिपे हुए हैं. दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे पर खामियों का वीडियो वायरल होने के बाद सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने अथॉरिटी इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया है. पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच एक बार फिर से मीटिंग नहीं हो सकी. नितिन गडकरी ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक राजनेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर समर्थन देने की पेशकश की थी. पढ़ें आज की पांच बड़ी खबरें-
पुंछ: सुरक्षाबलों ने मेंढर के जंगल में 2-3 आतंकियों को घेरा, मुठभेड़ जारी, भेजे गए अतिरिक्त जवान
आगामी विधानसभा चुनाव से से पहले जम्मू कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. शनिवार को बारामूला में हुए एनकाउंटर में तीन आतंकियों को ढेर करने के बाद आज फिर से सुरक्षाबलों की पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है.यहां मेंढर के जंगल में 2 से 3 आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. मुठभेड़ स्थल पर अतिरिक्त जवानों को भेजा गया है. यह मुठभेड़ तब शुरू हुई जब सुरक्षाबलों को सूचना मिली कि इलाके में कुछ आतंकवादी छिपे हुए हैं.
लाइव रिकॉर्डिंग, चाय और 'अपमान' पर फंसी रही बात, एक बार फिर नहीं हो सकी ममता और हड़ताली डॉक्टरों की मुलाकात
शनिवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने विरोध-प्रदर्शन कर रहे जूनियर डॉक्टरों के बीच एक बार फिर से मीटिंग नहीं हो सकी. शनिवार को दोनों पक्ष कुछ मिनट के लिए मिले तो जरूर लेकिन ये मुलाकात बैठक में तब्दील नहीं हो सकी. डॉक्टर अपनी मांग पर अड़े रहे कि मीटिंग का लाइव प्रसारण हो. इस हफ्ते यह दूसरी बार था कि मीटिंग नहीं हो सकी क्योंकि ममता बनर्जी ने लाइवस्ट्रीमिंग पर अपनी असमर्थता जताई थी.
'आप PM बनने जा रहे तो हम सपोर्ट करेंगे', प्रधानमंत्री पद के लिए गडकरी को मिला था समर्थन, केंद्रीय मंत्री ने बताया वो किस्सा
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शनिवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि एक राजनीतिक नेता ने उन्हें प्रधानमंत्री पद की दौड़ में शामिल होने पर समर्थन देने की पेशकश की थी, लेकिन उन्होंने यह कहते हुए प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया कि उनकी ऐसी कोई महत्वाकांक्षा नहीं है.नागपुर में एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा, 'मुझे एक घटना याद है... मैं किसी का नाम नहीं लूंगा. उस व्यक्ति ने कहा था, 'अगर आप प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं, तो हम आपका समर्थन करेंगे.' हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि यह बातचीत कब हुई थी.
इंजीनियर बर्खास्त, ठेकेदार पर 50 लाख का जुर्माना... एक्सप्रेस-वे की खस्ता हालत के बाद NHAI का एक्शन
देश भर में सड़कों के निर्माण और मरम्मत में लापरवाही के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. अलवर में दिल्ली-वडोदरा एक्सप्रेस-वे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें एक्सप्रेस-वे पर चल रही कार सड़क में खामियों को वजह से हवा में उछलती दिख रही है. वीडियो सामने आने के बाद केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक्शन लेते हुए इंजीनियर को बर्खास्त कर दिया और ठेकेदार पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.
रविचंद्रन अश्विन चेन्नई टेस्ट में कपिल देव-हरभजन सिंह समेत 3 भारतीय सूरमाओं को पछाड़ेंगे? होमग्राउंड में होगा ये करिश्मा...
अगले सप्ताह की 19 तारीख, जगह: चेन्नई का एमए चिदम्बरम स्टेडियम और आमने- सामने होंगे भारत-बांग्लादेश. ये दोनों देश WTC (वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप की 2023-25 साइकिल) के तहत टेस्ट मैच खेलेंगे. बांग्लादेश हाल में पाकिस्तान को 2-0 से टेस्ट सीरीज रौंदकर भारत आ रहा है, ऐसे में उसका कॉन्फिडेंस सातवें आसमान पर होगा.