देशभर के कई राज्यों में बिपरजॉय चक्रवात को लेकर अलर्ट जारी है. लेकिन इस तूफान से पहले बुधवार को भूकंप के झटकों से कच्छ की धरती हिल गई. इसके अलावा ED ने तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर 24 घंटे छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनावों के लिए नामांकन जारी है. इस बीच जगह-जगह हिंसक झड़प और लड़ाई झगड़ों के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पढ़ें बुधवार के तमाम बढ़े अपडेट्स...
रोते रहे मंत्री, पकड़कर खींचती पुलिस... कौन हैं बालाजी जिनको लेकर मोदी सरकार पर हमलावर है विपक्ष
तमिलनाडु के बिजली और आबकारी मंत्री वी सेंथिल बालाजी के ठिकानों पर 24 घंटे छापेमारी के बाद ED ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान मंत्री की तबीयत बिगड़ गई और वो पुलिस हिरासत में अस्पताल ले जाए जाने तक रोते दिखाई दिए.
तूफान से पहले भूकंप के झटकों से हिली कच्छ की धरती, बिपरजॉय को लेकर गुजरात में अलर्ट
गुजरात के कच्छ में बुधवार शाम 5:05 बजे भूकंप के झटके महसूस किए गए. रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 3.5 रही. इससे पहले शाम 4:15 बजे करीब जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ इलाके में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए थे. इस भूकंप के झटके की तीव्रता 3.4 रही थी.
बमबाजी, क्रिकेट के स्टंप्स और गुलाब... बंगाल में क्यों नहीं थम रही चुनावी हिंसा?
पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसक झड़पें कोई नई बात नहीं है. 2018 के पंचायत चुनावों की बात करें तो हिंसा के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों की मौत हुई थी. वहीं इससे पहले भी अन्य चुनावों के दौरान भी झड़प और मौतों के मामले सामने आते रहे हैं.
भारत पर नहीं चली यूरोप की धौंस, एक्शन की धमकी के बाद भी किया ये काम
रूस-यूक्रेन युद्ध शुरू होने के बाद से अमेरिका और यूरोपीय देशों ने मिलकर रूस से तेल खरीदना बंद कर दिया है. लेकिन भारत जो युद्ध से पहले रूसी तेल बेहद कम मात्रा में खरीदता था, अब रूस उसका प्रमुख तेल आपूर्तिकर्ता बन गया है. भारत के जरिए रूसी तेल यूरोप तक पहुंच रहा है.
IMD Monsoon Update: यूपी में जारी रहेगा गर्मी का सितम! मौसम विज्ञानी ने बताया कब आएगा मॉनसून
यूपी में मॉनसून का इंतजार कर रहे लोगों के लिए जरूरी खबर है. BHU के मौसम विज्ञानी मानें तो अभी यूपी में मॉनसून के आने का और इंतजार करना पड़ेगा. बता दें, यूपी के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 43 से 45 डिग्री तक दर्ज किया जा रहा है.